बहुत अच्छा लगा, जब पता चला कि 'मेरा पहाड़ फोरम' 5 साल का हो गया। इस अवसर पर मैं 'मेरा पहाड़ फोरम' के सभी सम्मानित सदस्यों, अतिथियों एवं पाठकों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
आज मेरा पहाड़ फोरम जिस मुकाम पर पहुंचा है वह फोरम के सदस्यों की मेहनत, पाठकों और अतिथियों के फोरम के प्रति प्रेम का फल है। मैं सभी पाठकों और अतिथियों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने फोरम को अपना प्यार दिया। मैं उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में भी 'मेरा पहाड़ फोरम' उत्तराखंड के हर एक पहलु को आपके सम्मुख रखेगा।
धन्यवाद
विनोद सिंह गढ़िया