Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय
"मेरा पहाड़ फोरम" हुआ पांच साल का - Mera Pahad Completes 5 Years
हेम पन्त:
"मेरा पहाड़ फोरम" द्वारा सफलतापूर्वक पांच साल पूरे किये जाने पर सभी टीम सदस्यों और सहयोगियों को हार्दिक बधाई... आशा है कि आपके सहयोग से आगे भी यह उत्तराखंड का सर्वोत्तम फोरम बना रहेगा...
उत्तराखंड के उत्थान के लिए आप सभी के योगदान की अपेक्षा है...
Mahi Mehta:
मेरापहाड़ की पूरी टीम को बहुत-२ बधाई! बहुत सराहनीय प्रयास रहा है मेरापहाड़ का उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए !
भविष्य के लिए शुभकामनाये!
Hisalu:
Congratulations MeraPahad Team.
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
ओह .. याद ही नहीं रहा आज मेरापहाड़ फोरम 5 साल का हो गया!
मै मेरापहाड़ की टीम को ओर से सबसे पाठको ओर सदस्यों को ढेर सारी बधाई देता हूँ कि आप लोगो ने मेरापहाड़ के सदस्यों के कार्य को सराहा ऑर निरंतर मेरापहाड़ साईट को विजिट किया ! हमारा प्रयास रहेगा में इस पोर्टल के माध्यम से में निरंतर उत्तराखंड की विशिष्ट जानकारिया उपलब्ध कराते रहंगे!
आज जिस भी मुकाम पर मेरापहाड़ फोरम खड़ा है मे उसके लिए सबसे पहले मेरापहाड़ फोरम के वरिष्ठ सदस्य एव संस्थापक श्री कमल कर्नाटक जी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने हमें एक बेहतरीन मंच दिया है ! इसके आलावा हमारे टीम से सदस्यों के भी बेहतरीन काम रहा है! जैसे
१) श्री पंकज महर जी
२) श्री अनुभव उपाध्याय जी
३) श्री हेम पन्त जी
३) श्री आर एस सामवंत जी
४) श्री एम् एस जाखी जी (देवभूमि uttarakhand)
५) श्री हिमांशु पाठक जी (रिश्की पाठक)
७) श्री भीषम कुकरेती जी, हमारे फोरम के सबसे वरिष्ठ सदस्य
८) श्री विनोद गाड़िया जी
९) श्री डी न बडोला जी
१० ) श्री नवीन जोशी जी
११) श्री दयाल pandey जी
12) श्री Sanju pahaadi
13) श्री mohan bisht
14) Meena Rawat-Our bhuli...
15) श्री पूरन कांडपाल जी और अन्य लेखक गण
16 - Mr Khim Singh Rawat - daju
इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार श्री चारू तिवारी जी का भी हमें समय-२ विशेष मार्ग दर्शन रहा है! अगर किसी अन्य सदस्य का नाम छूट गया तो क्षमा! हमें सबको मिलकर इस फोरम के माधयम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति, भाषा, पर्यटन, इतिहास आदि को आगे बढाना है!
मुझे आप लोगो से यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के प्रतिदिन हमारे पास १०-१२ मेल और कई फोन कॉल आते जिसमे लोग उत्तराखंड के बारे में विभिन्न जानकारी मागते है और हम लोगो को इन जानकारियों के उत्तर देने का poora prayas karte है ! aaj merapahad के madhyam से लोगो को naukariya और उत्तराखंड के gayee dharmik ev theertshalo के darshan भी हुए है!
हमें उम्मीद भविष्य में भी हमें अपने पाठको से इसी तरह प्यार और प्रोत्साहन मिलता रहेगा !
aapka anuj
M S Mehta
merapahad team
पंकज सिंह महर:
सभी साथियों, पाठकों और अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद कि आप लोगों ने अपने व्यस्ततम क्षणों में से कुछ पल निकाल कर हमारे इस लघु प्रयास को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद दी।
इस अवसर पर मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि इन पांच सालों में मुझे एक ऐसा परिवार मिला है, जिसके बिना अब मेरा जीवन अधूरा सा लगता है। मैं सभी वरिष्ठ साथियों विशेष रुप से भाई मेहता जी का आभार प्रकट करना चाहता हूं, क्योंकि उनके बिना इस फोरम की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके अलावा भाई एम०एस० जाखी जी को भी साधुवाद देना चाहता हूं, जिनके अथक प्रयासों से हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। तकनीकी पहलू के लिये मैं अग्रज कमल दा, अनुभव दा और अनुज हिमांशु का विशेष आभार प्रकट करना चाहता हूं। भाई हेम पन्त का सरल स्वभाव और मौलिक रचनायें मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है। बड़े भाई राजेन दा और चारु दा का मार्गदर्शन हमारे लिये अमूल्य रहा है, आलोचक, समर्थक और हमारे संगठन "क्रियेटिव उत्तराखण्ड-म्यर पहाड़ के अध्यक्ष दयाल पाण्डे जी का भी मैं आभार व्यक्त करना चाह्ता हूं, भाई शैलेश उप्रेती, भाई शैलेष त्रिपाठी जी का भी विशेष आभार कि उन्होंने विदेश में रहकर भी हमें हमेशा प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त समय-समय पर फोरम में अपना अमूल्य समय देने के लिये मैं सभी अतिथि सदस्यों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हुं। अन्त में कई बड़े भाई और छोटे भाईयों और बहनों के साथ इतने बडे वर्चुअल परिवार का सदस्य होने पर मुझे गर्व है।
जय भारत। जय उत्तराखण्ड॥
Navigation
[0] Message Index
[#] Next page
Go to full version