साथियो,
आप सभी को मालूम है कि आगामी १७ जुलाई को हमारे उत्तराखण्ड का एक लोक त्यौहार है-हरेला। हरेला का त्यार उत्तराखण्ड की संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के रुप में मनाया जाता है। हमारे पुरखों ने वृक्षारोपण के महत्व को जाना और आने वाली विरासत इसे सहेजे, इस हेतु इसे एक त्यौहार का रुप देकर भविष्य़ के लिये अक्षुण्ण कर दिया। इसी अवसर पर क्रियेटिव उत्तराखण्ड-मेरा पहाड़ इस अवसर पर दिल्ली में एक छोटा सा आयोजन और विचार गोष्ठी कर इस त्यार में जनसहभागिता को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं, कार्यक्रम का विवरण निम्न है-
दिनांक- 17 जुलाई, 2011
समय- 04:00 बजे, अपराह्न।
कार्यक्रम स्थल- गढ़वाल भवन, पंचकुईंया रोड, नई दिल्ली।
कार्यक्रम विवरण
१- हरेला त्यार (प्रतीकात्मक आयोजन)- 04:00 बजे।
२- सामूहिक वृक्षारोपण- 04:15 बजे।
3- "उत्तराखण्ड की संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण का महत्व" विषय पर विचार गोष्ठी| - 04:30 बजे।