अपने देवभूमी से प्रेम दर्शाते हुये उत्तराखन्ड के लोक सन्गीत के सन्सक्रति के विकास हेतू मेरा पहाड के सदस्यो द्वारा किया गये कार्य की सराहना करते है आने वाली ईस एलबम के लिये ढेर सारी सुभकामनाये..उत्तरायणी के दिन के बेसब्ररी से एन्ताजारी रहेगी..
आप सभी सदस्यो से ईच्छा जाहिर करता हूं कि भविष्य मे यदि मेरा पहाड कोई एल्बम निकालती है, और उस एल्बम मे एक गाना मुझे भी लिखने का सौभाग्य मिला तो मै अपने को खुशनसिब समझून्गा..
जै उत्तराखन्ड