Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय
Myor Pahad In Bageshwar Fair-2012, बागेश्वर कौतिक २०१२ में म्यर पहाड़
(1/1)
पंकज सिंह महर:
साथियो,
आप अवगत ही हैं कि भूमंडलीकरण के इस दौर में प्रवासी युवाओं की संस्था क्रियेटिव उत्तराखण्ड-म्यर पहाड़ द्वारा सर्वप्रथम अपनी जड़ों से जुड़ने का प्रयास किया गया और इसी कड़ी में हमारी संस्था द्वारा बागेश्वर के मेले को सबसे पहले लिप्यांतरित कर इस मेले के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को "हमरि विरासत" पुस्तक के माध्यम से आप सभी के सामने लाया गया। इसके बाद हमारी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष बागेश्वर के मेले में प्रतिभाग किया गया तथा बागेश्वर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पोस्टर भी लांच किये गये।
पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी हमारा संगठन इस मेले में प्रतिभाग करने जा रहा है। जिसमें "हमरि विरासत" का पुनः प्रकाशन किया जा रहा है तथा बागेश्वर की विभिन्न विभूतियों के 120 पोस्टर भी लांच किये जायेंगे।
हर बार की तरह इस बार भी आप लोगों का सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमें मिलेगा, ऐसी कामना है।
हलिया:
जै हो. इस अच्छे काम के लिये बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनायें.
खीमसिंह रावत:
8)
achchhe kaam ki shuaavat men deri nahi honi chaahiye|
aap logon ka kaarya saidav sarahaniy va pathdarshak rahaa hai |
shubh kamanaao sahit
aapka
khim singh rawat
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Dear Members,
We have been organizing this programme every year at Bageshwar during the Uttarayani. This year, we are going to release posters of 150 Freedom Fighter, Kuli Begar Activist and other Social Workers of Bageshwar District.
We invite all of you to join us at Bageshwar.
Navigation
[0] Message Index
Go to full version