इस विषय पर मेरा पहाड़ ने कई सेमिनार आयोजित किये, जिसकी सूचना निम्नवत है
१- दिनांक 25 नवम्बर, 2006 को नैनीताल में "भूमंडलीकरण के दौर में हिमालय की भूमिका" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन कर, इस गम्भीर विषय पर चिन्तन प्रारम्भ किया।
२- दिनांक 1 जुलाई, 2008 को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में स्व० ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल जी की पुण्य तिथि पर उनके दिये गये नारे "हिमालय बचाओ, हिमालय बसाओ" को आत्मसात करते हुये इस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया।
३- दिनांक 30 अगस्त, 2008 को "हिमालय बचाओ, हिमालय बसाओ" पर द्वाराहाट में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
४- दिनांक 1 जुलाई, 2009 को दिल्ली के गढ़वाल भवन में इसी विषय पर गोष्ठी का आयोजन।
५- दिनांक 30 अगस्त, 2009 को द्वाराहाट में इसी विषय पर गोष्ठी।
६- दिनांक 01 जुलाई, 2010 को चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल में इस विषय पर गोष्ठी।
७- दिनांक 25 जुलाई, 2010 को टिहरी में इस विषय पर गोष्ठी।
८- दिनांक 30 अगस्त, 2010 को द्वाराहाट में इस विषय पर गोष्ठी।