Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय
Save Himalayas Compaign -हिमालय बचाओ और हिमालय बसाओ
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Dosto,
"हिमालय बचाओ और हिमालय बसाओ"
उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के सस्थापक श्री ऋषि बल्लभ सुन्द्रियाल जी के 35 पुण्य तिथि Par गोष्टी और करियर काउंसलिंग कैंप, कार्यक्रम निम् प्रकार से है- -
दिनांक १ जुलाई २०१० ,
१ - श्री ऋषि बल्लभ सुन्द्रियाल जी के पोस्टर का लोकार्पण, प्रातः १०:०० बजे
२ - हिमालय बचाओ हिमालय बचाओ पर गोष्टी, प्रातः ११:०० बजे से
३ - जन संपर्क सायं ४:०० बजे से
दिनांक २ जुलाई 2010
४ - राजकीय इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज चौबत्ताखाल में करियर काउंसलिंग प्रातः १०:00 बजे से
स्थान - चौबत्ताखाल पौड़ी गडवाल जिला पौड़ी, उत्तराखंड
कार्यक्रम में भाग लेने वाली मेरा पहाड़ की टीम इस प्रकार है -
१ श्री चारू तिवारी - 09717368053
२ श्री प्रेम सुन्द्रियाल - 09213212852
३ श्री प्रताप शाही
४ श्री दाता राम चमोली
५ श्री दिनेश गैरा
६- श्री हेम पन्त - 09720454001
७ श्री सतेन्द्र रावत
८ दयाल पाण्डेय - 09212692291
जो सदाशय इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं कृपया संपर्क करै,
आयोजक -
क्रेअटीव उत्तराखंड - म्योर पहाड़ (www.merapahadforum.com)
श्री ऋषि बल्लभ विचार मंच
जनपक्ष आजकल
म्योर उत्तराखंड
www.creativeuttarakhand.com www.merapahad.com. www.hisalu.com www.apnauttarakhand.com
--
पंकज सिंह महर:
हमारी टीम ने यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है और टीम अभी दिल्ली के लिये प्रस्थान कर चुकी है। म्यर पहाड़ के संयोजक श्री दयाल पाण्डे ने अवगत कराया कि कल यानि १ जुलाई को जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के जनक स्व० श्री ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल जी के पोस्टर का विमोचन किया गया और सभा में उनका सभी ने स्व० सुन्दरियाल जी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया।
इसके बाद "हिमालय बचाओ, हिमालय बसाओ" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री पुष्कर जोशी जी ने की, इस गोष्ठी को श्री चारु तिवारी, श्री पी०सी० तिवारी, श्री प्रताप शाही, श्री प्रेम सुन्दरियाल एवं श्री सोहन सिंह रावत ने मुख्य रुप से सम्बोधित किया।
आज दिनांक २ जुलाई को हमारी टीम ने जनता इण्टर कालेज, चौबट्टाखाल में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम किया, जिसमें १५० से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बाकी अपडेट से श्री दयाल पाण्डे जी कल अवगत करायेंगे।
हेम पन्त:
मेरी भी अभी चारु तिवारी जी और दयाल पाण्डे जी से फोन पर बात हुई है, कुछ आफिस की अड़चनों के कारण मेरा जाना सम्भव नहीं हुआ. चौबट्टाखाल में स्व० श्री ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल जी के पोस्टर का विमोचन और "हिमालय बचाओ, हिमालय बसाओ" विषय पर एक विचार गोष्ठी में अच्छी वार्ता हुई. आज (2 जुलाई) को रा.इं.का. चौबट्टाखाल में दिनेश गैरा जी द्वारा कैरियर काउंसलिंग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किया गया.
पूरी टीम को सफल कार्यक्रम के लिये बधाई... कल दयाल जी कुछ फोटो और विवरण यहाँ उपलब्ध करायेंगे.
Meena Rawat:
are wah badhai ho mera pahad members ko
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
अभी मेरी दयाल जी से बात हुयी थी कार्यक्रम अच्छी तरह संपन्न हुवा! टीम मेरापहाड़ कल दिल्ली पहुचेगी और प्रोग्राम के बारे में डिटेल जानकारी दंगे! कुछ फोटो के साथ!
मेरापहाड़ नेटवर्क इन्टरनेट में अपने क्रिया kalaapo के साथ-२ ground लेवल पर भी सक्रिय है !
Navigation
[0] Message Index
[#] Next page
Go to full version