राज्य शौर्य वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज एक घंटे में रोपे जाएंगे 1.10 लाख पौधे (Jul 24/10 Source from Dainik Jagran)
चम्पावत। श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर प्रदेश स्तर पर आनन फानन में बनाए गए राज्य शौर्य वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद में एक लाख दस हजार पौधे रोपे जाएंगे। 25 जुलाई को ग्यारह से बारह बजे तक यह कार्यक्रम संचालित होगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अवनेंद्र नयाल की अध्यक्षता तथा डीएफओ सत्यपाल सिंह के संचालन में हुई बैठक में हरियाली खुशहाली अभियान के तहत राज्य शौर्य वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि जिले में इस अभियान के तहत रविवार को विभिन्न विभागों, स्कूलों संस्थाओं और आम लोगों द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि, स्कूल कालेज व कार्यालय परिसर, सड़कों के किनारे, पार्को में, पंचायती वन क्षेत्र तथा नदी व गधेरों के किनारे पौधों का रोपण किया जाएगा। जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य बताते हुए इसे सफल बनाने को कहा गया। बैठक में एसपी पीएस सैलाल, सीडीओ टीएस बृजवाल, एसडीएम टीएस मर्तोलिया, डीईओ वंदना गब्र्याल, ईई नवीन मिश्रा, आदि मौजूद थे।