Author Topic: Save Trees & Plant Trees Initiative by Merapahad-पेड़ बचाओ पेड लगाओ  (Read 91388 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 
This is a unique example for people love towards trees.
---------------------------------------------------
 
 पौधरोपण कर किया शहीदों को याद   
   गोपेश्वर (चमोली)। भारत छोड़ो आन्दोलन की 68वीं वर्षगांठ पर नेहरु युवा केंद्र और ड्रीम्स संस्था ने मण्डल घाटी में पौधरोपण कर अमर शहीदों को याद किया।
जनजागरण और रक्षा सूत्र अभियान के रूप में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने चारा प्रजाति के पौधों के साथ ही भूक्षरण रोकने में सहायक भीमल आदि की पौधें रोपी। कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र चमोली के समन्वयक डॉ. योगेश धस्माना ने बताया कि तरूण त्रिवेणी कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्म, विवाह और मृत्यु इन तीन अवसरों पर स्मृति के रूप में पौधरोपण कर हमे पूर्वजों की याद करने के साथ जन्म विवाह की सुखद स्मृतियों में भी इस अभियान को हिस्सा बनाया जा सकता है। सामाजिक सांस्कृतिक संगठन ड्रीम्स के निदेशक दीप प्रकाश नौटियाल ने युवाओं को सामाजिक-सांस्कृतिक संस्कार दिए जाने के लिए महिलाओं को श्रमदान की भावना को कार्य संस्कृति को अमल में लाने की बात कही। इस अवसर पर ड्रीम्स एवं नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने लोकगीत भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को पूर्व प्रधान कलम सिंह, जगत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह, नन्दन सिंह, गौरव, दीपक फरस्वाण, अखिलेश मैठाणी, सूर्य प्रकाश, गौरव, मयंक एवं अभिषेक आदि उपस्थित थे।
 
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6633644.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Some initiatives are being taken by various group and socials organizations :-

वृक्ष-बेटा अभियान में संगठनों को बांटी जिम्मेदारी

नई टिहरी। नगर में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पालिका ने विभिन्न संगठनों को भी शामिल किया है।
पालिकाध्यक्ष राकेश सेमवाल ने बताया कि वृक्ष-बेटा अभियान में १४ एवं १७ अगस्त को गायत्री परिवार की ओर से गायत्री प्रज्ञा पीठ और ब्लॉक एवं जे ब्लॉक में पौधरोपण होगा। १५ अगस्त को बौराड़ी स्टेडियम में पौध वितरण, । १६ अगस्त को सेक्टर ९ बी में राजू राज वाटिका के समीप, १८ अगस्त को आशा राम बापू संस्था की ओर से अंबेडकर पार्क के पास एवं १९ को जामा मस्जिद कमेटी की ओर से मुस्लिम मोहल्ले में वृक्षारोपण होगा। २० को साईं सेवा समिति की ओर से प्रेस क्लब, एफ एच व जी ब्लॉक में, २१ को के एवं एल ब्लॉक से लेकर वाल्मीकि मंदिर, २३ को व्यापार मंडल की ओर से निर्माण निगम कार्यालय के समीप एवं बालिका विद्या मंदिर की ओर से ढुंगीधार में पौधरोपण होगा। २४ को बी ब्लॉक एवं ई ब्लॉक के साथ ही कान्वेंट स्कूल की ओर से एवं उसी दिन वार्ड दो एवं ११ में महिला समाख्या के कार्यकर्ता वृक्षारोपण करेंगी। जबकि २५ अगस्त को जिला सहकारी बैंक की आवासीय कालोनी में के ब्लॉक की ओर वृक्षारोपण होगा।

http://www.amarujala.com/city/Tihri/Tihri-1877-16.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

There is need to start such programme..

रक्षासूत्र बांध कर पेड़ों की रक्षा का संकल्प


उत्तरकाशी। रक्षाबंधन पर्व पर सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया, वहीं रक्षासूत्र आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने चौरंगीखाल के समीप वृक्षों पर राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

रक्षासूत्र बांधने वालों में सुरेश भाई, नागेंद्र दत्त, प्रेम पंचोली, हिमला, संगीता, विमला देवी, चिंद्रा देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, ऊषा देवी आदि शामिल थे। दूसरी ओर श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति ने पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जिलाधिकारी डा.हेमलता ढौंडियाल, सीडीओ एमएस कुटियाल व पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने भी शिरकत की। गोष्ठी के बाद वरुणावत की तलहटी पर श्याम स्मृति वन में पेड़ों पर राखियां बांधी गई।

श्रीनगर गढ़वाल। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की श्रीनगर शाखा में आयोजित कार्यक्रम में बहनों ने पत्रकार सुधीर भट्ट, श्रीकृष्ण उनियाल, गोपी मैठाणी आदि को राखी बांधकर रक्षाबंधन त्योहार मनाया। वृक्ष मित्र अभियान के तहत शिक्षक डा. त्रिलोक सोनी के नेतृत्व में नीम और चंदन की पौधों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन के अवसर पर उनका रोपण किया गया। सुभाष पार्क परिसर में डा. त्रिलोक सोनी, विधायक प्रतिनिधि कुशलानाथ, वीरेन्द्र रवि, दीपक शाह, ज्ञान सिंह आदि ने दो चंदन के पेड़ नीम के पेड़ों सहित अन्य प्रजाति के 15 पेड़ों का इस अवसर पर रोपण किया।

Dainik Jagran


Jasbeer Singh Bisht

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 55
  • Karma: +2/-0
Great initiative by M.S. Mehta sir.
If we want to save our trees then we have to be more dependent on technology rather than the paper crafts. Like I am very much impressed by the IDEA commercial ad shown in TV these days about saving our trees.

Every year around the world millions of tones of trees get cut everyday  to produce paper and other material. In India trees are mainly used for  paper producing, fuel as well as in construction work. The new Use  Mobile Save Trees campaign shows how to reduce paper uses by using  mobile phones. Mobile phone can be use as a tool to reduce tree cut. Campaign suggest, use your mobile phone  for read daily newspapers, generate e-bills, make payments and  transactions, issue e-tickets and boarding passes; thereby saving tones  of paper everyday.

And in today's era everybody is using mobile phone, even a rickshaw puller and beggars are owing moblies. So why should we use paper if we have cooked material in our hand every time and we have the capability to operate it. Lets make maximum use of the technology not of paper.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

There is need to look into this. "


वन संपदा बचाने को नहीं हो रहे कोई उपाय


पुरोला (उत्तरकाशी)। वन महकमा भले ही ग्रामीणों को उनके हक-हकूकों से वंचित कर रहा है, लेकिन टौंस वन प्रभाग के मोरी, पुरोला क्षेत्र के जंगलों में प्रत्येक वर्ष नष्ट हो रही हजारों रुपये की वन संपदा को बचाने के भी कोई उपाय नहीं कर पा रहा है।

टौंस वन प्रभाग के कोठीगाड़, सांद्रा, देवता, सिगतूर व पुरोला रेंज के जंगलों में चीड़, केल व देवदार के स्लीपर व सूखे पेड़ हर वर्ष फायर सीजन में जल जाते है। बरसात के समय हजारों स्लीपर बाढ़ में बह जाते है, जबकि वर्षो से जंगलों में पडे़ हजारों स्लीपर सड़ कर करोड़ों की वन संपदा की क्षति हो रही है। वर्ष 2004 में मोरी कुलणी के जंगल में आग से 17 हजार सात सौ देवदार के स्लीपर जल कर राख हो गये। विगत पांच वर्षो में बाढ़ से बहने, फायर सीजन में आग से व वर्षो से जंगलों में पडे़ होने से लगभग 12 हजार स्लीपर देवदार, केल व चीड़ के बर्बाद हो गये। क्षेत्र पंचायत प्रमुख लोकेन्द्र सिंह रावत व मोरी प्रमुख पूजा रावत का कहना है कि राजशाही के समय से जंगलों की सुरक्षा का जिम्मा क्षेत्र के गांव का रहा है। बदले में ग्रामीणों को हक-हकूक दिये जाते रहे है, लेकिन अब हकहकूक बंद कर दिये गये हैं। टौंस वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिक ारी एके त्रिपाठी का कहना है कि वन संरक्षक स्तर से देवदार के पेड़ों के आवंटन पर रोक लगा दी गयी है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6684847.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

This is a welcome step

================

पौधरोपण बनेगा पाठ्यक्रम का अंग!Nov 11, 10:16 pmबताएं
Twitter Delicious Facebook देहरादून, जागरण संवाददाता: स्कूली पुस्तकों में पौधरोपण पर आधारित पाठ भी जल्द ही देखने को मिल सकता है। क्योंकि प्रदेश सरकार पौधरोपण को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। गुरुवार को चंद्रबनी में वन विभाग के ट्रांजिट हॉस्टल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह बात खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कही।

उन्होंने आगे कहा कि वन विकास निगम समेत समस्त वन विभाग का सूबे की आर्थिकी में बड़ा योगदान है। पर्यावरण संरक्षण, वनों के विकास और वन्य जीव संरक्षण के मामले में उत्तराखंड देश का शीर्षस्थ राज्य है। बाघों की बढ़ती संख्या इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वन विकास निगम सरकार को 180 करोड़ का राजस्व दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में वन पंचायतों को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने अटल आदर्श ग्रामों में भी वन विभाग की सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सहसपुर के विधायक राजकुमार द्वारा उठाए गए आरकेडिया ग्राम के मुद्दे का परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए।

वन विकास निगम के अध्यक्ष ज्योति गैरोला ने बताया कि निगम ने इस वर्ष 274 करोड़ की बिक्री की और 180 करोड़ का शुद्ध राजस्व सरकार को दिया है। नदियों में खनन एवं चुगान की अनुमति मिलने पर अगले वर्ष यह 300 करोड़ हो सकता है। उन्होंने कहा कि निगम में मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना शुरू करने की भी योजना है। पौधरोपण के लिए भी निगम आठ करोड़ की राशि वन विभाग को देगा। कार्यक्रम में सहसपुर के विधायक राजकुमार, वन एवं पर्यावरण सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष अनिल बलूनी, मीडिया सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अजेंद्र अजय, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डॉ.आरबीएस रावत, प्रमुख वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक डॉ.श्रीकांत चंदोला समेत वन विभाग एवं वन निगम के अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्रंाजिट हॉस्टल का शिलान्यास किया। वन विकास निगम से वित्त पोषित इस हॉस्टल की लागत दो करोड़ इक्कीस लाख प्रस्तावित है और इसका निर्माण पेयजल निगम कराएगा।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6896878.html

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

There is need to encourage like this.
------------------------------------------


लसियाल गांव को मिलेगा शला देवी पर्यावरण सम्मान
Dec 20, 05:59 pm

चम्बा, जागरण कार्यालय : ग्राम पंचायत स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनूठा कार्य करने वाले संगठनों को दिया जाने वाला शैला देवी पर्यावरण सम्मान इस बार भिलंगना प्रखंड के लसियाल गांव को दिया जाएगा। लसियाल गांव के लोग पिछले 25 वर्षो से जंगल संरक्षण के कार्य में लगे हुए हैं।

दिल्ली स्थित अर्थकेयर फिल्म्स की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाला शैला देवी पर्यावरण सम्मान उन संगठनों व ग्राम पंचायतों को दिया जाता है, जो बिना किसी बाहरी मदद के सामुदायिक सहयोग से जंगलों को बचाने में लगे हैं। इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 2005 में चंबा प्रखंड के जड़धार गांव से हुई थी। यहां के वन सुरक्षा समिति और उसके बाद यही के महिला मंगद दल को वर्ष 2006 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वर्ष 2007 में खनन विरोधी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले महिला मंगल दल कटाल्डी को यह पुरस्कार दिया गया और 2008 में जंगल संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत पटुड़ी गांव को इस पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार समिति के संयोजक विजय जड़धारी ने बताया कि शैला देवी जड़धार गांव की महिला थी, जिन्होंने वन सेवक का कार्य कर जंगलों को बचाने में उल्लेखनीय योगदान रहा। उनकी मृत्यु के बाद दिल्ली स्थित अर्थकेयर फिल्मस ने उनके नाम से पुरस्कार देने की शुरूआत की। लसियाल गांव को प्रशस्ति पत्र सहित 15 हजार रूपये की मानद राशि पुरस्कार में दी जाएगी।

(Dainik jagran)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Dosto,

We have to continuously spread this message about planting trees and saving trees. One new member has joined our community. Mr Shailesh Joshi who has made even his ID as “Plant A Tree”. I had a word with Joshi ji and views on towards saving trees is quite appreciable.

We all should try to plant trees and spread the message. 

PLANT A TREE

  • Newbie
  • *
  • Posts: 6
  • Karma: +1/-0
Thnx for all d appreciation.
         I have a unique idea about planting trees...in our life we all have lots of memorable moments, some time good one's and some time bad. Like I remember my Janau Sanskar( barpand), the happy one and the death of my father,the saddest one..we all have these kinds of moments...what best we can do on these occasionS?just plant a tree to remember it,to show ur love or compassion towards Mother Nature n towards ur near n dear ones...we spend lakhs of rupees in marriages but why we cant spend 100 rupees to plant a tree? I urge to everyone that whatever the occasion is just plant one tree and make him ur friend for life...so we can make those moments more worth full and at the same time we can also show our gratitude to Mother Earth.

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22