मेहता जी ने बहुत अच्छी बात की है। पेड़ सब जगह लगाने चाहिये, इसके लिये एक आन्दोलन की जरुरत है, जो अपने से शुरु किया जाय। हम जहां भी रहते हैं, वहां पर पेड़ लगायें, अपने जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि शुभ मौकों पर एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लेकर पेड़ लगाये जा सकते हैं। इसके साथ ही अपने घर की बालकनी आदि में भी तुलसी, मनीप्लांट, पाम जैसे पेड़ लगाये जाने चाहिये। कोशिश यह करनी चाहिये कि जो पेड़ आक्सीजन का उत्सर्जन कर सकें और नमी को बचा सकें, ऐसे पौधे और पेड़ लगाने चाहिये।