दोस्तों,
जैसा की आपको ज्ञात है मेरा पहाड़ फोरम उत्तराखण्ड का एक तेजी के साथ उभरता हुआ एक सोशियल नेटवकिंग साईट है। जहाँ पर आप उत्तराखण्ड से जुडी बहुत सारी जानकारियां पा सकते और साथ एक रजिस्टर्ड सदस्य बन कर जानकारियां फोरम पर दे भी सकते है!
मेरा पहाड़ पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड के बहुत सारे प्रवासी और बचपन के बिछुड़े हुए दोस्त इस साईट के माध्यम से मिले भी है। एक गांव एवं एक इलाके के लोग और यहाँ तक कि पुराने मित्र भी एक दूसरे के प्रोफाइल देख कर मिले है। इसी उद्देश्य को और सरल बनाने के लिए हम इस टोपिक को खोल रहे है जहाँ पर आप अपने किसी पुराने दोस्त के तलाश कर सकते है, जहाँ पर आप अपना नंबर और गांव तथा अन्य जानकारियां दे सकते हैं।
तो खोजिये आपने बिछुड़े दोस्तों एव मित्रो को!
Regards,
M S Mehta
P.S : However, members sharing the information about themselves would fully responsible for the correct, in correct details and mis-use, if any. We are sure there will not be any such incident of mis-use etc.