Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय
Uttarakhand Calamity Relief Drive By "Mera Pahad Team"
हेम पन्त:
Merapahad Team reached Almora on 02 Oct 2010 night and started the relief work on 03 Morning. Following team visited Jar-kafun, Falseema and other effected areas and rendered the possible help to the affected people due to landslide and cloudburst. Following Team members from Delhi, Rudrapur and Almora joined this programme:-
1. Charu Tiwari (Delhi)
2. Dayal Pandey (Delhi)
3. Mahesh Pant (Rudrapur)
4. Kalyan Mankoti (Almora)
5. PC Tiwari (Almora)
6. Dilip Jeena (Delhi)
7. Hem Pant (Rudrapur)
8. Sanjay Karnatak (Delhi)
9. Shobha Joshi (Almora)
Team distributed Rice, Atta, Dal, Jaggery-Chay-Sugar, Candles, Sweater and Blankets...
dayal pandey/ दयाल पाण्डे:
We met some social workers and discussed about the condition of effected area, condition is very miserable and it needed a lot of help, we are appealing to all please help the disaster effected people.
This photo is self explanatory.
Photo by : Kalyan Singh Mankoti
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
दोस्तों
मेरापहाड़ टीम कल (०२ अक्टूबर) अल्मोड़ा पहुच चुकी है और आज (०३ अक्टूबर) आपदा प्रभावित गांवो में जाकर राहत कार्य शुरू करेगी। टीम ने ज्यूड़-कफून, फलसीमा, भेटुली और अन्य गांव का दौरा ने किया है। हमारी टीम ने ऐसे २१ परिवार चिन्हित किये हैं, जिनके घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके तथा जिन्हें राहत की आवश्यकता है और सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हो सकी है। मेरापहाड़ टीम उनको एक महीने का राशन, कमल और बच्चो के किताबे आदि वितरित करेगी, जिसमें निम्न लिखित सामग्री है-
- २५ किलो आटा
- २५ किलो चावल
- २ किलो दाल
- २ किलो चीनी
- १/२ किलो चाय
- १ किलो नमक
- २ किलो सरसों का तेल
- साबुन
- मसाला तथा अन्य दैनिक उपयोग का सामान।
मेरापहाड़ के इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगो ने भी बढ़-चढ़ कर मदद की है, जिसमे प्रमुख हैं श्री कल्याण सिंह मनकोटी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष श्री पी सी तिवारी जी।
श्री कल्याण मनकोटी जी एक महीने इस सामाजिक कार्य में जुटे हैं, इन्होंने अल्मोड़ा जनपद के सभी आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण किया और २१ प्रभावित परिवारों को भी इन्होंने ही सूचीबद्ध किया है, साथ ही आपदा प्रभावित गावो में जाकर स्वयं भी मदद की है।
हम यहाँ पर इन गांवो की कुछ फोटो प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप अन्दाजा लगा सकते हैं कि दैवीय आपदा का कितना प्रभाव इन क्षेत्रों में पड़ा है।
मेरापहाड़ का आप सभी लोगो से भी निवेदन है आप उत्तराखंड पर आयी इस दैवीय आपदा में सहायता हेतु अपना सहयोग करें, चाहे खुद प्रभावित क्षेत्रो में जाकर या किसी सामाजिक संगठनों के साथ या मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना दान देकर।
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
This is the photo of Village Chausal Almora. See the havoc of nature. This need your help to keep the life on track of these villagers.
Please come forward and help. This is the photo of Chaufal village of Almora
2.
This photo our member Deepak Puneru has sent us. See the condition of road in Nainial District.
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
disaster in almora
Disaster In Almora 3
Village wipe out
Video courtesy : kshstephens31(Youtube)
Navigation
[0] Message Index
[#] Next page
Go to full version