Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय
Uttarakhand Govt Appeal - Help for Victim of Natural Calamities- अपील
Anil Arya / अनिल आर्य:
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने आपदा राहत के लिए मुख्यमंत्री रहत कोष मै ` 51 लाख रूपये की सहायता दी है. मध्यांचल प्रमुख महा प्रबंधक श्री प्रवीन कुमार बंसल व उत्तराखंड छेत्र प्रमुख उप महा प्रबंधक श्री जे पी बहुगुणा ने सचिवालय मै मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को राहत राशि का चेक दिया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई की बैंक भविष्य मै भी प्रदेश के विकास मै मुख्य भागीदारी निभाएगा. श्री बंसल ने राज्य मैं आई प्राकृतिक अपदाओ पर गहरा दुःख प्रकट किया. उन्होंने कहा की ऐसी दुखद घढ़ी मै यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया प्रदेश के नागरिको के साथ है.
Anil Arya / अनिल आर्य:
आपदा राहत के 3.22 लाख उड़ाए पोखरी/गोपेश्वर। पटवारी चौकी रडुवा-मसोली से भूस्खलन प्रभावितों को बंटने वाली लाखों की आपदा राशि चोरी हो गई है। इस मामले में पटवारी ने थाना पोखरी में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने इस मामले में क्षेत्रीय पटवारी की भूमिका को लापरवाह मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पोखरी प्रखंड के अंतर्गत पटवारी वृत रडुवा और मसोली क्षेत्र में अतिवृष्टि और भूस्खलन से हुए क्षति की भरपाई के लिए प्रभावितों को बांटी जाने वाली तीन लाख 22 हजार 960 रुपये की आपदा राशि चोरी होने की नामजद रिपोर्ट क्षेत्रीय पटवारी अमीर बक्स ने थाना पोखरी को दी। रिपोर्ट में कहा गया कि आठ नवंबर को ग्रामीणों को बांटने के लिए तहसील से चार लाख छह हजार नौ सौ साठ रुपये उनको दिए गए। उनके द्वारा 23 नवंबर तक 84 हजार रुपये काश्तकारों को बांटे गए। बाकी के तीन लाख 22 हजार 960 रुपये की धनराशि उनके कमरे में बैग में रखी थी। उनका आरोप है कि यह जौरासी गांव निवासी देवेंद्र सिंह और सलना गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने निकाली है। तहसीलदार बीरबल सिंह मंडागी ने बताया कि उक्त पटवारी का स्थानांतरण पूर्व में रडुवा से बमोथ किया गया था। उनकी जगह पर पटवारी खीम सिंह पुंडीर को भेजा गया, लेकिन पटवारी अमीर बक्स ने आगंतुक पटवारी को न तो चार्ज दिया गया और ना ही आपदा की बची धनराशि दी। Source - epaper.amarujala.
Anil Arya / अनिल आर्य:
Pokhriyal Govt misappropriating Central funds, says Rawat
Dehradun: Leader of Opposition and Congress Legislative Party in Uttarakhand Harak Singh Rawat on Friday accused the Ramesh Pokhriyal “Nishank” Government of misappropriating different Central funds, including a sum of Rs 500 crore given as interim relief for disaster-affected areas and fund for Annual Plan meant for infrastructural and other development projects.
Addressing a press conference here on Friday, Rawat said disaster –affected victims were yet to receive any financial assistance for rebuilding their house, etc. This was because of misuse of interim relief funds by the state government. Besides, over 60 % of the total fund for Annual Plan for the current year had not been spent so far.
Source – THE TIMES OF INDIA
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Imposing of allegations on each other between Ruling and opposition is common tradition. However, it is obvious that there many affected people who have not got Govt aid what was promised.
Anil Arya / अनिल आर्य:
राहत कोष के लिए ड्राफ्ट सौंपा
देहरादून। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि का ड्राफ्ट सौंपा। इस मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक उत्तराखंड क्षेत्र अनिक कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक का अप्रैल में देहरादून में क्षेत्रीय कार्यालय खुलने जा रहा है। इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में 71वीं शाखा शुरू की जा रही है। इस मौके पर बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट हेड डीएस तोमर भी मौजूद थे।
http://epaper.amarujala.com//svww_index.php
Navigation
[0] Message Index
[*] Previous page
Go to full version