चर्बी से घी बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़
हल्द्वानी, नैनीताल। पुलिस ने शहर में चर्बी से वनभूलपुरा में छापा मारकर मवेशियों की चर्बी से घी बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 70 टिन घी व चर्बी भी बरामद की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि दो फरार हो गये। पुलिस ने नकली घी के नमूने लेकर जांच के लिए मथुरा लैब भेजे जा रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र पिंचा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वनभूलपुरा व इंदिरानगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामारी की। सीओ ने बताया कि चोरगलिया रोड लाइन नंबर 17 में रईस के घर पर चर्बी से नकली घी बनाने की फैक्ट्री चलती मिली, वहां से 70 टिन घी व चर्बी बरामद की गयी। इसमें 10 टिन तैयार घी, करीब 55 टिन प्रोसेस में लगी चर्बी व घी व शेष कच्ची चर्बी से भरे टिन हैं। इसके अलावा फैक्ट्री से कढ़ाइयां,भट्टी, कोयला व नकली घी बनाने का सामान भी मिला है। पुलिस ने मौके से रईस के बेटे नदीम व भतीजे मोबीन को गिरफ्तार किया है, जबकि रईस व उसका साथी इंदिरानगर काबुल का बगीचा निवासी कलुवा मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक फरार कलुवा किच्छा का रहने वाला है और कुछ साल से उसने इंदिरानगर में मकान बनवाकर रहने लगा है। ़इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी डा. वीके सक्सेना व वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक वीके फुलोरिया को मौके पर बुलाकर फैक्ट्री की अनुमति व बरामद मिलावटी घी की जांच करवायी गयी। इनकी मौजूदगी में पुलिस ने नकली घी के करीब आधा दर्जन सेंपल जांच के लिए सीज किए, जिन्हें मथुरा लैब में भेजा जायेगा। पुलिस घी व चर्बी सहित सभी सामान को जब्त कर कोतवाली ले आयी है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों में भी पुलिस ने दबिशें दी, लेकिन तब तक भनक लगने के कारण इस कारोबार में लिप्त धंधेबाज फरार हो चुके थे। मामले की रिपोर्ट दरोगा रमेश चन्द्र तिवारी की ओर से धारा 268, 270,273,278 आईपीसी व नगर पालिका अधिनियम की धारा 265 के तहत चार लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी है। इसकी जांच दरोगा मनोज कोठारी को सौंपी गयी है।