उत्तराखंड के वर्त्तमान मुख्यमंत्री के कारनामों को देश के श्रेष्ठ चैनल ने जिस प्रकार से देश के सामने रखा है वह सच में बड़ी हिम्मत का कार्य है और
धीरेन्द्र पुंडीर जी ने सच में एक आदर्श उत्तराखंडी पत्रकार का नमूना पेश किया है मुझे इन पर हमेश से ही नाज रहा है और इनके कार्य में
मुझे पूर्ण aashtha भी समस्त उत्तराखंडी जो अपने घर गाँव छोड़ के बाहर गुजर बसर कर रहें हैं सोच सकते हैं कि किस तरह से उनकी आत्मा को
कोइ बेच रहा है और कितनी कीमत पर . अभी भी वक़्त है संभाल लो , कहीं ये न हो कि कल को धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का