One way, there is a huge uproar over this issue.. In another hand Urja Pradesh is asking for Electricity from Centre.
================================
चारधाम: केंद्र से मांगी 300 एमवी मुफ्त बिजली
देहरादून। मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य को तीन सौ मेगावाट बिजली मुफ्त में दी जाए। सीएम ने कहा कि गंगा की स्वच्छता को बोर्ड का गठन जल्द ही किया जाएगा।
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री डा. निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली परियोजनाओं पर रोक से उत्तराखंड को खासा नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने केंद्र से कहा है कि इसके ऐवज में दो हजार मेगावाट बिजली उत्तराखंड को दी जाए। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा इसी माह शुरू हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग उत्तराखंड आते हैं। राज्य सरकार ने इस यात्रा को भी कुंभ की तर्ज पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य को तीन सौ मेगावाट बिजली मुफ्त दी जाए। इस बारे में पत्र लिखा गया है। अब वे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से खुद मिलकर आग्रह करने वाले हैं। सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में गंगा के प्रति लोगों में श्रद्धा है, यह बात कुंभ के दौरान साबित हो चुकी है। केंद्र सरकार के स्तर पर बने गंगा बेसिन डेवलपमेंट प्राधिकरण की पहल पर राज्य सरकार ने गंगा प्रबंधन बोर्ड बनाने का फैसला लिया है। इसका गठन जल्द ही कर दिया जाएगा। गंगोत्री से हरिद्वार तक गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। राज्य में चल रहे गंगा स्पर्श अभियान को विश्व के कई देशों से पूरा समर्थन भी मिल रहा है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6387976.html