Go through the news.. State Agitators are forced to go for strike..
राज्य आदोलनकारियों का क्र मिक अनशन शुरू Mar 24, 07:07 pm बताएं

पुरोला, जागरण कार्यालय: रवांईघाटी के मोरी पुरोला क्षेत्र के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पुरोला बाजार में जुलूस क्रमिक अनशन फिर शुरू कर दिया है। आंदोलनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य आंदोलनकारी परिषद की अध्यक्ष ऊषा रावत ने बड़कोट में धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को मांगे पूरा करने का आश्वासन देकर क्रमिक अनशन समाप्त कराया था, लेकिन एक माह बाद भी सरकार ने आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तथा झूठे आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गयी सरकार प्रदेश के सभी आंदोलनकारियों को समान नजरिये से देखे व एकरूपता के अनुसार एक समान लाभ देने की नीति बनाये। मांग की गयी है कि चिन्हित आंदोलनकारियों को प्रदेशभर में एक समान तीन हजार रुपये पेंशन, आश्रितों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह सरकारी नौकरियों में दीर्घकालीन आरक्षण, परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था, चिकित्सालयों व शासकीय कार्यालयों में बिना बाधा प्रवेश को बहुदद्ेशीय परिचय पत्र दिये जाये। ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गयी है कि मांगें पूरी न होने पर भूखहड़ताल शुरू की जायेगी। क्रमिक अनशन व जुलूस प्रदर्शन करने में संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, शोभाराम नौडियाल, पृथ्वीराज कपूर, मनमोहन सिंह चौहान, बलवीर रावत, किशन सिंह, लायबर सिंह, धीरेन्द्र रतूड़ी, विमला देवी, आशाराम नौटियाल, आदेश डोभाल, हरदेव सिंह, शूरवीर रावत, सकलचन्द कुन्दन सिंह, सोवन लाल, केवल सिंह आदि अन्य आंदोलनकारी शामिल रहे
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7484899.html