बहुतों ने तोड़ा अनशन दून में हर ओर गूंजा अन्ना हजारे जिंदाबाद
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून।
जन लोकपाल बिल की मांग पर अन्ना हजारे की जीत को लेकर दून के अनेक संगठनों ने खुशी जाहिर की। रविवार को लोगों ने पर्चें बांटे और अनशन समाप्त किया।
दून वैली आफीसर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की बैठक में अनशन पर बैठे लोगों ने समापन किया। जिसमें डीपी नवानी, एसएस कोठियाल, दुर्गेश गौतम, टीआर अरोड़ा के अलावा बीडी डंगवाल, संजय रतूड़ी सहित अनेक लोग शामिल रहे। आढ़ती एसोसिएशन ने मंडी परिसर में भ्रष्टाचार विरोधी रैली निकाली। जितेंद्र प्रसाद, आदेश चौहान, दिलशाद अहमद, नरेंद्र गेरा, जगमोहन आनंद, गगन सेठी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच केभूपेंद्र कुमार ने पर्चे बांटे। राष्ट्रवादी भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अलावा जाखन क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूनम नौटियाल, अनूप सक्सेना, रवींद्र कुमार, अवधेश तिवारी, अमरदीप केसाथ अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। उधर, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने फालतू लाइन स्थित कार्यालय में गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान सूर्य विक्रम शाही, देविन शाही, अयूब, भीम बहादुर गुरुंग, मीनू क्षेत्री, इंद्रा उपाध्याय, कौशल्या थापा, प्रमिला खत्री आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नागरिकों ने तोड़ा उपवास
बसंत विहार मैनेजिंग कमेटी ने शुक्रवार को बैठक में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम में शामिल होने का ऐलान किया गया था। शनिवार सुबह सात बजे बसंत विहार क्लब में कई वरिष्ठ नागरिकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। 11 बजे अन्ना की मांगें मान लेने की सूचना पर उन्होंने धरना और अनशन समाप्त करने की घोषणा की। समाज कल्याण विभाग के उपाध्यक्ष एमएस राना ने डीपी नवानी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस अवसर पर एसएस कोठियाल, बीडी डंगवाल, इंद्रजीत पुरी, टीआर अरोड़ा, दुर्गेश गौतम, एचपी जोशी, संजय रतूड़ी, संजय गुप्ता आदि शामिल थे।
गांव-गांव पहुंचाएंगे बिल का मसौदा
हजारे के समर्थन में दिल्ली गए सामाजिक कार्यकर्ता सिया चौहान, महिपाल सिंह ने शनिवार को मसूरी लौटने पर बताया कि बिल के मसौदे को उत्तराखंड के गांवों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्र सेवा दल, यूसुफ मेहर अली युवा बिरादरी के कार्यकर्ताओं ने भी अलग-अलग बैठकें कर अन्ना की जीत को देशवासियों की जीत बताया।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php