Author Topic: MeraPahad.com Supports Anna Hajare - मेरा पहाड का अन्ना हजारे को समर्थन  (Read 27370 times)

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
अन्ना तुम संघर्ष करो..
हम तुम्हारे साथ हैं...

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
उत्तराखंड : राज्य में उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने हजारे के समर्थन में 48 घंटे का उपवास शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी ने अन्ना के आंदोलन को समर्थन दिया है।


बिहार : पटना में लोकनायक जयप्रकाश विश्व शांति प्रतिष्ठान के सदस्यों ने एक दिन का उपवास रखा। उधर, हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाए पूर्व एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी जेल में अन्ना के समर्थन में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।


उत्तर प्रदेश : इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के महासचिव मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अन्ना को समर्थन दिया है। लखनऊ में आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भी हजारे के सपोर्ट में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।


हरियाणा : राज्य में सामाजिक संस्थाओं के बाद खाप भी अन्ना हजारे के समर्थन में आ गई हैं। वहीं, चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में करप्शन के खिलाफ कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।


पश्चिम बंगाल : कोलकाता में गांधी शांति प्रतिष्ठान सोमवार को सामाजिक संगठनों के साथ 12 घंटे भूख हड़ताल करेगा। यह मेट्रो चैनल पर सुबह साढे़ 6 बजे शुरू होगी।


झारखंड : राजधानी रांची में जेपी मूवमेंट में शामिल हुए लोगों और दूसरे सामाजिक संगठनों ने शहीद चौक पर अन्ना के समर्थन में उपवास रखा।


उड़ीसा : हजारे के आंदोलन की गूंज उड़ीसा की विधानसभा में भी सुनाई दी। यहां विधायकों ने अन्ना की मुहिम के समर्थन में प्रस्ताव पास करने की मांग की।

( एजेंसिय ां)


http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/7908214.cms

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
Just In: Anna Hazare to end fast at 10AM on Saturday after the government notification - Times of India

धनेश कोठारी

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 232
  • Karma: +5/-0
अन्ना का संघर्ष जीत चुका है

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Anna won the battle and the democracy. !

Jai hind!

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बोलने से क्या होगा,जाओ दिल्ही  में जंतर मंतर में अन्ना जी  के साथ बैठो

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

This is a victory of Democracy. It is not necessary to sit beside anna ji but the way support was extended and people come forward to support this in various parts of India. It was marvelous.

Seeing this all, finally Govt had to accept all the demands of Anna.

This a big big vicotry of Democracy. A peaceful way of getting things done.


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अन्ना ने अनशन तोड़ा, जनता की जीत करार दिया,लेकिन देखते हैं की इस जीत क्या होता है,अब कहाँ तक पीछा करते हैं अन्ना हजारे उन भ्रष्टाचारियों  का !

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
बहुतों ने तोड़ा अनशन दून में हर ओर गूंजा अन्ना हजारे जिंदाबाद
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून।
जन लोकपाल बिल की मांग पर अन्ना हजारे की जीत को लेकर दून के अनेक संगठनों ने खुशी जाहिर की। रविवार को लोगों ने पर्चें बांटे और अनशन समाप्त किया।
दून वैली आफीसर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की बैठक में अनशन पर बैठे लोगों ने समापन किया। जिसमें डीपी नवानी, एसएस कोठियाल, दुर्गेश गौतम, टीआर अरोड़ा के अलावा बीडी डंगवाल, संजय रतूड़ी सहित अनेक लोग शामिल रहे। आढ़ती एसोसिएशन ने मंडी परिसर में भ्रष्टाचार विरोधी रैली निकाली। जितेंद्र प्रसाद, आदेश चौहान, दिलशाद अहमद, नरेंद्र गेरा, जगमोहन आनंद, गगन सेठी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच केभूपेंद्र कुमार ने पर्चे बांटे। राष्ट्रवादी भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अलावा जाखन क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूनम नौटियाल, अनूप सक्सेना, रवींद्र कुमार, अवधेश तिवारी, अमरदीप केसाथ अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। उधर, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने फालतू लाइन स्थित कार्यालय में गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान सूर्य विक्रम शाही, देविन शाही, अयूब, भीम बहादुर गुरुंग, मीनू क्षेत्री, इंद्रा उपाध्याय, कौशल्या थापा, प्रमिला खत्री आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नागरिकों ने तोड़ा उपवास
बसंत विहार मैनेजिंग कमेटी ने शुक्रवार को बैठक में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम में शामिल होने का ऐलान किया गया था। शनिवार सुबह सात बजे बसंत विहार क्लब में कई वरिष्ठ नागरिकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। 11 बजे अन्ना की मांगें मान लेने की सूचना पर उन्होंने धरना और अनशन समाप्त करने की घोषणा की। समाज कल्याण विभाग के उपाध्यक्ष एमएस राना ने डीपी नवानी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस अवसर पर एसएस कोठियाल, बीडी डंगवाल, इंद्रजीत पुरी, टीआर अरोड़ा, दुर्गेश गौतम, एचपी जोशी, संजय रतूड़ी, संजय गुप्ता आदि शामिल थे।
गांव-गांव पहुंचाएंगे बिल का मसौदा
हजारे के समर्थन में दिल्ली गए सामाजिक कार्यकर्ता सिया चौहान, महिपाल सिंह ने शनिवार को मसूरी लौटने पर बताया कि बिल के मसौदे को उत्तराखंड के गांवों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्र सेवा दल, यूसुफ मेहर अली युवा बिरादरी के कार्यकर्ताओं ने भी अलग-अलग बैठकें कर अन्ना की जीत को देशवासियों की जीत बताया।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
प्रश्न ये है की जब पूरा देश ही अन्नामय हो गया है तो लोकपाल की जरूरत ही क्यों पड़ी अन्ना को या जनता को ? उत्तर भी मै ही दे देता हू. १०० चूहे खाकर बिल्ली को  हज जाने तो सुना था , ये सब अब जंतर मंतर क्यों जा रहे है ? अन्ना की आंधी सब बनाना चाहते है गाँधी इस भीड़ मै कई भ्रष्ट लोग भी है जो अन्ना की आड मै काला कम्बल ओड़ कर गंगा स्नान करना चाहते है, चूकी भारत जुगाड़ प्रधान देश है, मुझे लोकपाल बिल से ज्यादा उम्मेदी नहीं है.   

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22