अन्ना का समर्थन, भ्रष्टाचार के खिलाफ दूनवासियों ने ली शपथ
बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन भी जुड़ा अभियान से
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। ‘मैं ईश्वर को साक्षी मानकर यह शपथ लेता हूं कि आज से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना सहयोग अन्ना हजारे को दूंगा। साथ ही यह भी शपथ लेता हूं कि अपने आसपास के समाज को भी भ्रष्टाचार से मुक्त करने का प्रयास करुंगा।’
गांधी पार्क से मंगलवार को यह मुहिम शुरू हुई, जिसमें हर किसी ने आगे आकर अपना योगदान देने की बात कही। इस दौरान सभी ने शांति मोमबत्ती मार्च में भी हिस्सा लिया। बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री जगमोहन मेंहदीरत्ता ने कहा कि एसोसिएशन के10 लाख बैंक कर्मचारी अभियान में जुड़ गए हैं। सेवानिवृत्त अधिकारी डीपी जुयाल ने कहा कि जो मार्ग गांधी जी ने दिखाया था उससे हम भटक गए हैं।
आरटीआई क्लब उत्तरांचल केअध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि जड़ों तक पहुंच चुके भ्रष्टाचार को लोकपाल बिल ही समाप्त कर सकता है। डा. कुलदीप दत्ता ने कहा कि हमारी आत्मा ही मर चुकी है। पहले उसकी आवाज सुननी होगी। भ्रष्टाचार तो स्वत: समाप्त हो जाएगा।
दून इंटरनेशनल के डीएस मान ने कहा कि यह ऐतिहासिक मुहिम है। हम सभी अन्ना हजारे केसाथ हैं। कार्यक्रम के संयोजक उद्योगपति राकेश ओबेराय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन जगदीश मल्होत्रा ने किया। ‘अन्ना हजारे संत हैं भ्रष्टाचारियों का अंत हैं’ के नारे के साथ शांति मार्च शुरू हुआ जो घंटाघर तक गया। गायिका सोनिया आनंद ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया।
इस मुहिम में मेयर विनोद चमोली, दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया, बार एसोसिएशन के मनमोहन कंडवाल, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अमरजीत सिंह आनंद, वीके अरोड़ा, हरीश नारंग, बलवीर, सेवा सिंह, सीमा गोयल, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ता, आलोक घिल्डियाल, साधना शर्मा, संजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
महिला मंच की संयोजिका कमला पंत के नेतृत्व में महिलाओं ने अन्ना हजारे के अभियान को समर्थन देने के लिए कचहरी स्थित मातृ शक्ति स्थल पर उपवास रखा। महिलाओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि समाज सेवक हजारे के अभियान को हर हाल में समर्थन दिया जाना चाहिए। उपवास रखने वालों में जिला संयोजिका निर्मला बिष्ट, वीरा सकलानी, पदमा गुप्ता, सरला रावत, बसंती रावत, विजय नैथानी, विरला कलोड़ा, कौशल्या चौहान आदि थीं।
आज एसडीएम दफ्तर पर होगा प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
ऋषिकेश। विभिन्न संगठनों ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन में समर्थन की घोषणा की है।
अखिल भारतीय नौजवान सभा और आल इंडिया यूथ फेडरेशन ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के समर्थन में बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है।
नौजवान सभा अध्यक्ष ईश्वरचंद यादव ने बताया कि इस मौके पर सभा अन्ना हजारे के समर्थन में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेगी।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष डीके वार्ष्णेय ने मंगलवार से भ्रष्टाचार के विरोध और जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को समर्थन का ऐलान किया है। संगठन सांकेतिक अनशन के माध्यम से हजारे के आमरण अनशन को समर्थन देगा।
आरोप है कि देश की सरकारों, राजनेताओं, उद्योगपतियों के पास भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त समय है, मगर इस समस्या से निबटने का समय नहीं है। जबकि पूरे देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला लगातार बढ़ रहा है।
उधर, नगर क्षेत्र में कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा अन्ना हजारे के अभियान के समर्थन में अपने परिचितों को एसएमएस भेजकर समर्थन मांगा गया।
साथ ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस आंदोलन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की गई।
महिला मंच ने उपवास रखकर दिया सपोर्ट
भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा जाएगा
epaper.amarujala dated 06/04/2011