There is another news..
===========
घपला: कहां गया बैंक से लिया करोड़ों का कर्ज
रुड़की (हरिद्वार)। बैंकों से ऋण तो आहरित किया गया, लेकिन यह धनराशि किसानों तक नहीं पहुंच सकी। ऋण की राशि चार करोड़ से अधिक की है, जिसको लेकर बैंक भी चिंतित है और सहकारिता विभाग के अफसर भी कि यह पैसा कैसे वापस आएगा। अब जिला सहायक निबंधक ने आठ सहकारी समितियों की जांच बैठाई है।
जिला सहकारी बैंक रुड़की द्वारा हर वर्ष सहकारी समितियों के माध्यम से करोड़ों रुपये का ऋण किसानों को दिया जाता है। इस बार भी 75 करोड़ रुपये समितियों के माध्यम से ही किसानों को देने की योजना बनाई, लेकिन समिति स्तर पर कुछ ऐसी गड़बड़ियां हो रही हैं, जिनकी जानकारी अफसरों को काफी समय बाद मिल पा रही है। दरअसल, सहकारी समितियां जितना ऋण जिला सहकारी बैंक से ले रही हैं, उतना किसानों को वितरित नहीं कर रही हैं, जिससे असंतुलन की स्थिति बन रही है। वैसे तो जिले की 22 सहकारी समितियों पर अंगुली उठ रही है, लेकिन आठ सहकारी समिति ऐसी हैं, जहां पर बड़े पैमाने पर बैंक से प्राप्त ऋण व किसानों को वितरित ऋण में अंतर आ रहा है। इन आठ सहकारी समितियों की जांच बैठा दी गई है। संबंधित ब्लाक के एडीसीओ, एडीओ व वहां की समिति के मौजूदा प्रबंध निदेशक जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे कि इन बैलेंस की स्थिति कैसे बनी है। दरअसल, वर्ष 2002 से पूर्व दिए गए ऋण में गड़बड़ी अधिक हुई थी, जिसमें तीन करोड़ पचास लाख इकतालीस हजार रुपये समिति स्तरों पर गायब हो गया था। ताकि समितियों पर ब्याज का अधिक भार न पड़े, इसलिए जांच होने तक बैंक ने ब्याज न लेने का निर्णय उस समय लिया था। बावजूद इसके समितियों द्वारा यह पैसा जिला सहकारी बैंक को वापस नहीं किया गया, उल्टे इन बैलेंस की रकम भी रफ्ता-रफ्ता बढ़ती चली गई। इस वर्ष यह रकम बढ़कर चार करोड़ से ऊपर पहुंच गई। इस संबंध में जिला सहकारी बैंक ने सहकारी समिति स्तर से हो रही गड़बड़ी पर नाराजगी व्यक्त की तो जिला सहायक निबंधक एमपी त्रिपाठी ने जांच शुरू कराई है। आशंका यह जताई जा रही है कि लालढांग, बेलड़ा, ओरंगाबाद, पीतपुर, धनपुरा, खेड़ी शिकोहपुर, गिद्धावाली, डाडा जलालपुर में और भी घोटाले सामने आ सकते हैं। इन समितियों को लेकर पहले भी कई बार जांच हो चुकी है, लेकिन असंतुलन को लेकर पहली बार विस्तृत जांच बैठाई गई है, जिसमें यहां से तबादला हो चुके कई प्रबंध निदेशकों व फिलहाल सहकारी समितियों पर तैनात कुछ कर्मचारियों पर गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6016003.html