दोस्तों मुझे बड़ी ख़ुशी है की आप सब लोग भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हो और उसके प्रति शपथ ले रहे हो, लेकिन मैं एक बात आप सब से जानना चाहता हूँ की आप भ्रष्टाचार का मतलब क्या मानते हैं, क्या भ्रष्टाचार का मतलब है की किसी को गलत काम करने से रोकना?
क्या आप तैयार हैं कि अपने किसी काम के लिए किसी को पैंसे देने से अपने आप को रोकेंगे?
क्या आप अपने किसी खास आदमी को लाभ दिलाने या उसकी वजह से लाभ प्राप्त करने कि चेष्टा नहीं करेंगे?
अगर आप उच्च पदों पर है और आपका कोई जानकर आपसे कोई लाभ चाहता है, आप क्या करेंगे?
अगर आपको कोई पुलिस वाला पकड़ता है आप उसको १०० रुपये देकर अपना पीछा छोड़ना चाहेंगे या अपनी गलती न करने पर केस लड़ने को तैयार रहेंगे?.
दोस्तों और भी बहुत सी बातें है जिनको हमें समझना होगा कि भ्रष्टाचार के अंगर्गत क्या चीज आती है, अगर आप अपने को इन चीजों अलगं है कर पाते है तो फिर शपथ लेना ठीक है अन्यथा ब्यर्थ है.