Author Topic: Articles By Bhisma Kukreti - श्री भीष्म कुकरेती जी के लेख  (Read 1114821 times)

Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
Kirti Shah Reforming Judiciary and improving Healthcare system
History of Tehri King Kriti Shah   - 8
History of Tehri Kingdom (Tehri and Uttarkashi Garhwal) from 1815 –1948- 181 
  History of Uttarakhand (Garhwal, Kumaon and Haridwar) – 1427     

  By:   Bhishma Kukreti (History Student)

 Kirti Shah took many steps for improvement in judiciary.  Late King Pratap Shah built a Court building in past.  Kirti Shah established a chief Court or Supreme Court. When the citizens did not get satisfaction by decisions of lower court they used to apply Chief Court that was called as ‘Hajur Court’ too. The king used to hear the proceedings. King Kirti Shah used to give decision s too as per Hindu laws, as s per Garhwali customs and newer laws.(2).
  King Kirti Shah discarded old irrelevant laws too.  The fine was high at chief or ‘Hajur Court’ (1)
 Establishing new Hospitals
 At the time of Garhwal division, there were two hospitals in Yamunotri and Gangotri in Tehri region.
  Kirti Shah repaired the Pilgrim roads (Badrnath to Gangaotri ) and Roads from Rishikesh to angotri-Jamunotri. Kirti shah also opened hospitals on  those roads. (1)
References
1-Dabral S.P, Tehri Garhwal Rajya ka Itihas Bhag 1 (new edition), Veer Gatha Press, Dogadda, (1999) page 190 -91
2- Raturi, Harikrishna, Garhwal ka Itihas page 110

Copyright@ B.C .Kukreti

Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
Vegetables mentioned in Harita Samhita (Ayurveda Text)

Plant Science in Harita Samhita -3
Plant Science in Ayurveda Samhitas – 8
BOTANY History of Indian Subcontinent –105

Information Compiler: Bhishma Kukreti

   The sixteenth chapter of  Prtaham Khand or Book  with characterisation of vegetable plants. Those plants are –
Hindi Name of Pant in HS* -- Botanical name ------------------ Ref HS# (1)-

Jiwanti  -------------------------- Laptadenia reticulata ------------------------------1.16
Chaulayi ------------Might be –Tinosopra cordifolia ------------------------ 1.16
Kasmarda (Kasundi) ---------------Cassia occidentalis
Jayanti --------------------------------- Sesbania sesban -------------------------- 1.16
Makoya (garden night shade ) ------- Solanum nigrum ------------------ 1.16
Vastuk or Bathua ---------------Chenopodium album -------------------------- 1.16
Chilli ?
Ketaki ----------------------Pandanus odoratissimus ----------------------------1.16
Methi(fenugreek) ----------Trigonella foenum graecum ------------------------1.16
Sarson –(Mustard) --------Brassica nigra ------------------------------1.16
Saunf (fennel) -------------Foeniculum vulgare ----------------------1.16
Kateli or Badi kateli ? Poisonos berry ? Splanum indicum -------------1.16
Kusumbhs (safflower) ---Carthemus   tinctorius -------------------------- 1.16
Changeri (---------- Oxalis corniculata ----------------------------------1.16
Kushmand (water melon )  -Benincasa hispida ------------------------- 1.16
Kukadu /kukaru -------------Terminalia fordinandiana -------------------- 1.16
Parval (pointed gourd or snake gourd) -----Trichosanthes dioica ---- 1.16
Tori (Sponge Gourd) ----Luffa cylindrica ---------------------------------1.16
Kakoda (Spiny gourd) ----------Momordica dioica ---------------------1.16
Kaduyi Tori Bitter sponge gourd ---------------------------------------1.16
Karela (bitter Gourd) –Momordica charantia ----------------------------1.16
Baingan (Brinjal) – Solanum melogena ---------------------------------1.16
Jimikand (elephant foot yam) ---Amorphophallus paeonifolius ------1.16
Amlika Kand (Air Potato) --------Dioscorea bulbifera ------------------ 1.16
Pyaj   (onion ) --------Alium Cepa) -----------------------------------------1.16
Alu (Ginger)  Pchyrhizus  erosus ------------------------------------------- 1.16
Ratalu ( purple yam) –Dioscorea alata ----------------------------------------- 1.16
Hastikand
Barahkand  --------------Dioscorea bulbifera ------------------

HS=Harita Samhita
# Chapters of HS
Book by Jaymini Pandeya was refereed for names of plants
References:
1- Pandeya vaidya Jaymini , Harita Samhita (Sanskrit Mool va ‘Nirmala’ Hindi teeka) Chaukhmbha Vishwabharati . Varansi  (vishy Soochi (Subject Index )
Copyright @ Bhishma Kukreti, 

Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
Four  Most Important Qualities of Successful CEO

Guidlines for Chief Executive Officers (CEO) series – 70

(Guiding Lessons for CEOs based on Shukra Niti)

(Refreshing notes for Chief Executive Officers (CEOs) based on Shukra Niti)   

By: Bhishma Kukreti (Sales and Marketing Consultant)

 बलवान् बुद्धिमान् शूरो यो हि युक्त पराक्रमी  I

  वित्तपूर्णा महीं भुंक्ते स भूयो भूपतिर्भवेत्    II (Shukra Niti Rajkrityadhikar Nirupan, 175)

 Translation:-

In fact, the King is that that is strong, intelligent, gallant and that who can exhibit courage at important time.

(Shukra Niti Rajkrityadhikar Nirupan, 175)
The CEO should have following Four Qualities for success -

 Strong: - from all angles, the CEO must be of strong personality

Intelligent: - The person aiming to be CEO should be intelligent from all angles.

Gallant: - The CEO must be brave enough for taking decision.

Courageous:- The person should be courageous especially when the time is crucial. 



References                         

1-Shukra Niti, Manoj Pocket Books Delhi, page 40

Copyright@ Bhishma Kukreti, 2020

Guidelines for knowing four Important Qualities for  Chief Executive Officers; Guidelines for knowing four Important Qualities  for Managing Directors; Guidelines for knowing four Important Qualities  for Chief Operating officers (CEO);  Guidelines for knowing four Important Qualities  for  General Mangers; Guidelines for knowing four Important Qualities  for Chief Financial Officers (CFO) ; Guidelines for knowing four Important Qualities  for Executive Directors ; Guidelines for knowing four Important Qualities  for ; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities  for  CEO; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities  for COO ; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities  for CFO ; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities  for  Managers; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities  for  Executive Directors; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities  for MD ; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities  for Chairman ; Refreshing Guidelines for knowing four Important Qualities for  President

Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1

अमाल्डू   (पौड़ी गढ़वाल )  में  स्व राम प्रसाद उनियाल के चौपुर की तिबारी व जंगले में काष्ठ  कला अलंकरण , नक्कासी

 गढ़वाल, कुमाऊं , उत्तराखंड , हिमालय की भवन  (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखाई , मोरियों , खोलियों,   काठ बुलन, छाज    ) काष्ठ कला, नक्कासी   - 127
-
 संकलन - भीष्म कुकरेती

 जैसा कि पहले ही सूचित हो चूका है कि अमाल्डू    (डबराल स्यूं , द्वारीखाल ब्लॉक ) कर्मकांडी ब्राह्मण -ज्योतिष विद्वानों का गाँव  है व अमाल्डु के मकानों की विशेष्ता है अधिकतर मकान ढैपुर  ( 1 +1 . 5  ) , तिपुर  (1 +2 ), चौपुर (1 +3 ) हैं व कहीं कहीं राज राजेश्वरी देवलगढ़ दरबार भवन की छाप लिए हैं।  प्रस्तुत  स्व राम प्रसाद उनियाल के चौपुर (तल मजिल + 3 अन्य मंजिल )  में तिबारी भी है व जंगला भी है। 
 मकान दुखंड /तिभित्या  है व तल मंजिल से ऊपर मंजिल में जाने हेतु आंतरिक पथ प्रवेश द्वार से जाता है जिसे खोली कहा जाता है।  खोली के सिंगाड /स्तम्भ व मुरिन्ड पर सुंदर कला अंकित है , अशोक उनियाल  बताते हैं कि मुरिन्ड  में बहुत बारीकी का अंकन / (नक्कासी ) हुआ है।
  पहली मंजिल पर स्थित तिबारी चार स्तम्भों से बनी  है  जिससे तीन खोली /द्वार , ख्वाळ हैं।  स्तम्भ दीवाल से एक नक्कासीदार कड़ी से जुड़े हैं।  स्तम्भ का आधार कुम्भी उलटे कमल दल से बना है व फिर नककसीदार ड्यूल है , ड्यूल के ऊपर ऊपर गमन करता कमल फूल है व यहां से स्तम्भ की गोलाई  में मोटाई कम होती जाती है व जहां सबसे कम मोटाई है वहां स्तम्भ में   अधोगामी पद्म पुष्प दल है व उसके ऊपर अलंकरण युक्त ड्यूल व ड्यूल के ऊपर खिले कमल की पंखुड़ियां है।  यहां से स्तम्भ सीधा ऊपर मुरिन्ड में मिलने से पहले थांत (bat blade shape ) की शक्ल अख्तियार करता है व दूसरी ओर मरहराब की चाप निकलती है , मेहराब  तिप्पती  नुमा है व बीच में ही तीखा है ,. मेहराब के बाहर त्रिबुज आकृति  में
किनारे पर एक एक बहुदलीय पुष्प हैं. मेहराब के त्रिभुज , मुरिन्ड के पट्टियों  में सर्पिल लता , कहीं पत्तियां   औरकहीं  लता पर्ण अलंकरण उत्कीर्ण हुआ है।
 मकान में जंगला भी है यह  क्यों बनाया यह तो प्रश्न ही खड़ा करता है।  प्रथम मंजिल के जंगले में दस से  अधिक  सपाट स्तम्भ /खम्बे हैं।  स्तम्भ व जंगल के मुरिन्ड /मथिण्ड  में कोई अलंकरण नहीं है।  कहा जाय तो  जंगले ने तिबारी की सुंदरता को ढका है।
 पत्थर ढोँरी के खान  खांडी सेलाये गए थे व शिल्प कलाकार  गांव के व् आस पास स्थानीय कलाकर ही थे।
निष्करण निकलता  है कि  अमाल्डू  में स्व राम प्रसाद उनियाल  की चौपुर  का तिबारी भव्य है व उसमे प्राकृतिक व ज्यामितीय कला , अलंकरण विद्यमान है।  जंगल ने तिबारी की सुंदरता बिल्कल घटा के रख दी है। 
सूचना व फोटो आभार : जग प्रसिद्ध संस्कृति फोटोग्राफर  बिक्रम तिवारी
सहायक सूचना अशोक उनियाल
* यह आलेख भवन कला संबंधी है न कि मिल्कियत संबंधी . मिलकियत की सूचना श्रुति से  हैं।  है अत: अंतर  के लिए सूचना दाता व  संकलन  कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright@ Bhishma Kukreti  for detailing
  Traditional House Wood Carving  (Tibari ) Art of, Dhangu, Garhwal, Uttarakhand ,  Himalaya; Traditional House Wood Carving (Tibari) Art of  Udaipur , Garhwal , Uttarakhand ,  Himalaya; House Wood Carving (Tibari ) Art of  Ajmer , Garhwal  Himalaya; House Wood Carving Art of  Dabralsyun , Garhwal , Uttarakhand  , Himalaya; House Wood Carving Art of  Langur , Garhwal, Himalaya; House wood carving from Shila Garhwal  गढ़वाल (हिमालय ) की भवन काष्ठ कला , नक्कासी , हिमालय की  भवन काष्ठ कला , नक्कासी , उत्तर भारत की भवन काष्ठ कला  , नक्कासी 


Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1


किमसार (यमकेश्वर ) में के. जी. कंडवाल की  निमदारी  में काष्ठ कला     नक्कासी

गढ़वाल,  कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन  (तिबारी, निमदारी , जंगलादार  मकान , बाखली  , खोली  , काठ बुलन )  में काष्ठ कला अलंकरण, नक्कासी   - 125
 संकलन -भीष्म कुकरेती

यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल )  में किमसार  एक महत्वपूर्ण गाँव है और पहले खंडों में सूचित  किया ही जा चुका है कभी किमसार  वैद्यकी व पंडिताई के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध था।  किमसार से भी कुछ तिबारियों व निमदारियां  होने की सूचना मिली है। प्रस्तुत है
 आज किमसार के  की जी कंडवाल की निमदारी की काष्ठ  कला की चर्चा होगी।  पहली मंजिल पर दुखंड /तिभित्या  मकान में स्थित की जी कंडवाल  की निमदारी   की विशेषता इसका बरामदा बड़ा होना है व बरामदे की छत लकड़ी की है व मजबूत है।   किमसार में के जी कंडवाल की इस निमदारी है जिसमे 16  से अधिक स्तम्भ /खम्बे है।    स्तम्भ आधार व ऊपर मुरिन्ड /मथिण्ड   से पहले मोठे या  ज्यामितीय कटान से अलंकृत है। अपने बचपन व यौवन काल में निमदारी के जी कंडवाल परिवार की ही शान व पहचान न थी अपितु किमसार समेत पूरे डाडामंडल हेतु भी गर्व वास्तु थी। 
  मकान व्  निमदारी  निर्मणा में स्थानीय शिल्पकारों का हाथ है।   
  निष्कर्ष निकलता है कि किमसार में की जी कंडवाल की निमदारी में ज्यामितीय कला अलंकरण उत्कीर्ण हुयी है व प्राकृतिक व मानवीय अलंकरण नहीं है।  लकड़ी नक्कासी  दृष्टि से निमदारी सामन्य है किंतु बरामदे की दृष्टि से निमदारी भव्य ही।
-
सूचना व फोटो आभार : श्याम सुंदर बिंजोला , रैंस
यह लेख  भवन  कला संबंधित  है न कि मिल्कियत हेतु . मालिकाना   जानकारी  श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए  सूचना  दाता व  संकलन कर्ता  उत्तरदायी  नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020
गढ़वाल,  कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन  (तिबारी, निमदारी , जंगलादार  मकान , बाखली   ) काष्ठ  कला अंकन, लकड़ी पर नक्कासी   
अल्मोड़ा में  बाखली  काष्ठ कला  , पिथोरागढ़  में  बाखली   काष्ठ कला ; चम्पावत में  बाखली    काष्ठ कला ; उधम सिंह नगर में  बाखली नक्कासी ;     काष्ठ कला ;; नैनीताल  में  बाखली  नक्कासी  ;
Traditional House Wood Carving Art (Tibari, Nimdari, Bakhali,  Mori) of Garhwal , Kumaun , Uttarakhand , Himalaya  House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in Almora Kumaon , Uttarakhand ; House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in Nainital   Kumaon , Uttarakhand ; House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in  Pithoragarh Kumaon , Uttarakhand ;  House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in  Udham Singh  Nagar Kumaon , Uttarakhand ;    कुमाऊं  में बाखली में नक्कासी ,  ,  मोरी में नक्कासी , मकानों में नक्कासी  ;


Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
 
रामडा तल्ला (चमोली ) में स्व उमराव सिंह नेगी की तिबारी में काष्ठ कला  , अलंकरण , नक्कासी

गढ़वाल,  कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन  (तिबारी, निमदारी , जंगलादार  मकान , बाखली  , खोली  , मोरी , काठ बुलन ) काष्ठ कला अलंकरण अंकन, नक्कासी   - 126
(अलंकरण व कला पर केंद्रित )   

 संकलन - भीष्म कुकरेती
-
 रामडा (गैरसैण , चमोली गढ़वाल ) के स्व उपरान सिंह नेगी ब्रिटिश सरकार में  बूंगीधार क्षेत्र में पटवारी थे व पुस्तैनी पधान  भी थे।   आज स्व उमराव सिंह नेगी के  दुपुर /दुखंड /तिभित्त्या मकान में पहली मंजिल पर स्थापित तिबारी की  कायस्थ कला , नक्कासी पर चर्चा होगी।  स्व उमराव सिंह  नेगी बूंगीधार क्षेत्र के पटवारी थे।   नरेंद्र  बारमोला ने सूचना दी है कि इस मकान हेतु तूण ही नहीं अपितु कारीगर भी बूंगीधार पौड़ी से रामडा   आये थे।
  पहली मंजिल में स स्थापित  स्तम्भों वाली तिबारी में तीन खोली बनती हैं व किनारे के दोनों स्तम्भ दीवार से जोडू कड़ी से जुड़ते हैं। जोडू कड़ी में  सर्पिल नुमा पर्ण लता अलंकरण हुआ है , अर्थात बेल बूटों की नकासी हुयी है। 
स्तम्भ का आधार कुम्भी अधोगामी पुष्प दल ( downward lotus petals ) से बना है फिर ऊपर नक्कासी दार ड्यूल  (ring type wood plate ) हैं व उसके ऊपर उर्घ्वगामी पद्म दल (upward lotus petals ) हैं व इसके बाद स्तम्भ की मोटाई कम होती जाती है याने स्तम्भ  कड़ी रूप लेने लगता है। इस कड़ी भाग में भी ज्यामितीय कला से सुंदरता आयी है।  जहां  स्तम्भ की मोटाई सबसे कम है वहां अधोगामी पद्म दल है फिर नक्काशीयुक्त ड्यूल है व फिर उर्घ्वगामी पद्म दल है। ध्यान रखने वाली बात है कि कमल दल /पद्म दल के ऊपर भी पर्ण -लता समान  अलंकरण अंकन हुआ है।  जहां उर्घ्वगामी पद्म  दल समाप्त होता है वहां से सीधा ऊपर स्तम्भ का थांत (bat blade type ( शुरू होता है जो  चौकोर शीर्ष /मुरिन्ड /मथिण्ड से मिल जाता है।  जहां से थांत बनना शरू होता है वहीं से तिबारी के अर्ध मेहराब /half arch  भी शुरू होती है व दूसरे स्तम्भ के arch  से  मिलकर अर्धवृताकार मेहराब बनाता है।  मेहराब में कोई तीखापन खिन नहीं है।  मेहराब कई तल का है। मेहराब /तोरण के बाहर त्रिभुज में बेल बूटों   का अलंकरण हुआ है।  थांत व मुरिन्ड /मथिण्ड  की पट्टियों  में भी  बेल बूटों का अंकन हुआ है। आश्चर्य है कि  रामडा  तल्ला के  स्व उमराव सिंह नेगी की तिबारी में मेहराब के बाहर त्रिभुज में कोई पुष्प उत्कीर्ण नहीं हुआ है अन्यथा गढ़वाल की सभी तिबारियों में त्रिभुज आकृति में पुष्प अवश्य उत्कीर्ण हुए होते हैं।
रामडा तल्ला (चमोली ) के इस   तिबारी में स्तम्भ के मध्य  खवाळ  खाली न होकर दो फोट ऊंचाई का पट्टा है जिसपर  नयनाभिरामी  ज्यामितीय  अलंकरण उत्कीर्ण हुआ है।
    निष्कर्ष निकलता है कि रामडा तल्ला (गैरसैण ) में स्व उमराव सिंह नेगी की  भव्य तिबारी की दो मुख्य विशेषताएं सामने आयी हैं कि मेहराब के बाह्य त्रिभुजों में फूलों का अंकित न ाहों अवा स्तम्भ आधार में ख्वाळ को  ढाई फिट तक पट्टी से भरण व उन पत्तियों पर जायमितीय अलंकरण /नकासी होना। तिबारी आज भी भव्य है व देखरेख के कारण सही सलामत व शान के साथ खड़ी है।  एक और विशेषता ध्यान देने योग्य है की तू ण की लकड़ी बूंगीधार  पौड़ी से आयी व काष्ठ शिल्पकार  भी बूंगीधार पौड़ी के थे । 
सूचना व फोटो आभार : नरेंद्र प्रसाद बारमोला , रामडा
यह लेख  भवन  कला संबंधित  है न कि मिल्कियत हेतु . मालिकाना   जानकारी  श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए  सूचना  दाता व  संकलन कर्ता  उत्तरदायी  नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020
गढ़वाल,  कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन  (तिबारी, निमदारी , जंगलादार  मकान , बाखली , मोरी , खोली  ) काष्ठ  कला अंकन , लकड़ी नक्कासी  - 
-
   House Wood Carving Ornamentation from  Chamoli, Chamoli garhwal , Uttarakhand ;   House Wood Carving Ornamentation/ Art  from  Joshimath ,Chamoli garhwal , Uttarakhand ;  House Wood Carving Ornamentation from  Gairsain Chamoli garhwal , Uttarakhand ;     House Wood Carving Ornamentation from  Karnaprayag Chamoli garhwal , Uttarakhand ;   House Wood Carving Ornamentation from  Pokhari  Chamoli garhwal , Uttarakhand ;   कर्णप्रयाग में  भवन काष्ठ कला, नक्कासी  ;  गपेश्वर में  भवन काष्ठ कला, नीति में भवन काष्ठ  कला, नक्कासी   ; जोशीमठ में भवन काष्ठ कला, नक्कासी  , पोखरी -गैरसैण  में भवन काष्ठ कला, नक्कासी  ,


Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
  कांडई (द्वारहाट ) में स्व. हरी दत्त कांडपाल की शनदार बाखली 

गढ़वाल,  कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन  (तिबारी, निमदारी , जंगलादार  मकान , बाखली  , खोली  , काठ बुलन ) काष्ठ कला अलंकरण, नक्कासी   - 120 
 
 संकलन - भीष्म कुकरेती
-
 कुमाऊं  व गढ़वाल में मकान निर्माण शैली में  सबसे बड़ा अंतर है कि कुमाऊं में मकान चिपके होते हैं जो कभी गढ़वाल में एक मंजिला मकान   ( उबर )  युग में भी था।  कुमाऊं के  बाखलियों  में  छज्जों को महत्व नहीं दिया जाता व छज्जे छोटे होते  हैं।  गढ़वाल में मकान में पहली मंजिल पर छज्जा होना एक  आवश्यक शर्त है।  अधिकतर गढ़वाल के पहली मंजिल का मकानों (दुपुर ) में सीढ़ी बाहर से होती हैं व तिबारियों में सीढ़ियां अंदर से खोली के रास्ते होते हैं।  कुमाऊं में भी पहली या दूसरे  मंजिल में जाने हेतु खोली होती हैं।  दोनों  प्रकार के भवनों में खोली का बड़ा महत्व होता है व सजावट होती है।  गढ़वाल में दो कमरों या तीन कमरोंको  बरामदे  में तब्दील कर  बाहर  स्तम्भों से तिबारी प्रयुक्त होते हैं।  गढ़वाल में छज्जा आने जाने का काम आता है जबकि  बाखलियों में बाहर झाँकने हेतु झरोखेनुमा मोरी /खोल होती है। अधिकतर खोल या झाँकने का रिक्त स्थान अंडाकार होता है
 प्रस्तुर  बाखली  कांडई गांव (द्व्राह्ट अल्मोड़ा, कुमाऊं ) में भूतपूर्व  विधायक  स्व हरी दत्त   कांडपाल   की  है।    कुमाऊं के बाखलियों से हटकर मकान में  बाह्य सीढ़ियों से पहली मंजिल जाया जाता है।  मुख्य द्वार  में  स्तम्भ /सिंगाड़ हैं।  कुमाऊं शैली की  विशेषता है कि  दो दो तीन तीन स्तम्भ चिपकाकर एक स्तम्भ बनाया जाता है।  कांडई में  स्व  हरी दत्त कांडपाल  के मि पहली मंजिल में मुख्य द्वार में व मोरियों  में भी कुमाऊं शैली अनुसार दो दो या अधिक स्तम्भों को चिपकाकर स्तम्भ निर्मित किये गए हैं।   पहली मंजिल के मुख्य द्वार के दोनों ओर स्तम्भ  चार  गौण स्तम्भों को चिपकाकर निर्मित हैं व  गौण स्तम्भ के आधार में कुम्भी , ड्यूल , फिर कमल दल (लगभग गढ़वाल की  तिबारियों के स्तम्भ  जैसा साँचा /स्वरूप (पैटर्न ) है.) . सभी गौण स्तम्भ ऊपर जाकर मुरिन्ड / मथिण्ड  शीर्ष से मिलते है व शीर्ष /मुरिन्ड /मोर /मथिण्ड चौखट है।  मुख्य द्वार के शीर्ष याने मुरिन्ड पट्टीकाओं में  ज्यामितीय अलंकरण के अतिरिक्त कोई विशेष अलंकरण दृष्टिगोचर नहीं होता है।  स्तम्भ को दीवारों से जोड़ने वाली कड़ियों में बेल बूटे /पर्ण लता अलंकरण हैं। 
 मोरी  के खोल (जहां से  बाहर झाँका जाता है ) , कुमाऊं में  अधिकतर अंडकार होते हैं किन्तु  कांडई  (द्वारहाट  )  में  पूर्व विधायक स्व . हरी  दत्त कांडपाल की बाखली में अंडाकार खोल नहीं दीखता है।   तीन मोरियाँ हैं व प्रत्येक मोरी के स्तम्भ भी चार चार गौण  स्तम्भों को चिपकाकर निर्मित हुए हैं। मोरी के खोल ऊपर  शीर्ष मुरिन्ड पट्टिका ओं  में कोई  मानवीय /देव प्रतीक अलंकरण    दृष्टि में नहीं  हो रहे हैं किन्तु बेल बूटे  साफ साफ़ दृष्टिगोचर होते हैं।  पहली मंजिल में बांये किनारे की खड़िकी के दरवाजों व एक सिंगाड़   में पर्ण लता /बेल बूटे  नक्कासी दिखती है।   .
कांडई (द्वारहाट ) में भूतपूतव विधायक   ह्री दत्त कांडपाल की  बाखली  शानदार है और  उनके उत्तराधिकारियों  ने उचित देखरेख का परिचय दिया है कि  अभी भी बाखली में रौनक व् ठसक है। 
दिनेश कांडपाल अनुसार प्रस्तुत बाखली 1910  के लगभग निर्मित हुयी थी व स्थानीय शिल्पकारों ने  उपलब्ध स्थानीय माल से बाखली निर्मित की थी।

सूचना व फोटो आभार : दिनेश कांडपाल , कांडई

यह लेख  भवन  कला संबंधित  है न कि मिल्कियत हेतु . मालिकाना   जानकारी  श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए  सूचना  दाता व  संकलन कर्ता  उत्तरदायी  नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020
गढ़वाल,  कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन  (तिबारी, निमदारी , जंगलादार  मकान , बाखली   ) काष्ठ  कला अंकन  - 
अल्मोड़ा में  बाखली  काष्ठ कला  , पिथोरागढ़  में  बाखली   काष्ठ कला ; चम्पावत में  बाखली    काष्ठ कला ; उधम सिंह नगर में  बाखली    काष्ठ कला ;; नैनीताल  में  बाखली  काष्ठ कला ;
Traditional House Wood Carving Art (Tibari, Nimdari, Bakhali,  Mori) of Garhwal , Kumaun , Uttarakhand , Himalaya
 House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in Almora Kumaon , Uttarakhand ; House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in Nainital   Kumaon , Uttarakhand ; House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in  Pithoragarh Kumaon , Uttarakhand ;  House wood  carving Art in Bakhali Mori, chhaj   in  Udham Singh  Nagar Kumaon , Uttarakhand ;    कुमाऊं  में बाखली में नक्कासी ,  ,  मोरी में नक्कासी , मकानों में नक्कासी  ;
 


Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
Establishing Kushthashrama (Leprosy Hospital)
History of Tehri King Kriti Shah   - 9
History of Tehri Kingdom (Tehri and Uttarkashi Garhwal) from 1815 –1948- 182 
  History of Uttarakhand (Garhwal, Kumaon and Haridwar) – 1428     
  By:   Bhishma Kukreti (History Student)
  Due to many reasons as excessive alcohol consumption, unhygienic life style and free * brought leprosy in Tehri Garhwal more than British Garhwal and Kumaon .Family members used to outcast Leprosy infected persons not only from family but from villages too. Leprosy infected people used to beg on the roads in pilgrim places as Rishikesh, Barahat (Uttarkashi) , Devprayag, Badkot, Tehri. They used to beg in groups.   (1)
King Kirti Shah was sensible about such social problems. King Kirti Shah opened a leprosy hospital in Uttarkashi as Kushthashrama where those infected persons e used to stay  and used to get medication too.
References
1-Dabral S.P, Tehri Garhwal Rajya ka Itihas Bhag 1 (new edition), Veer Gatha Press, Dogadda, (1999) page 190 -191
Copyright@ B.C .Kukreti

Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
Fruits mentioned in Harita Samhita (Ayurveda Text)
Plant Science in Harita Samhita 4
Plant Science in Ayurveda Samhitas – 9
BOTANY History of Indian Subcontinent –106
Information Compiler: Bhishma Kukreti
The seventeenth chapter of Prathamsthanam of Harita Samhita (Ayurveda text) details about characteristics (especially qualities as medicine) of following fruits –
Hindi Name of Fruits in HS* -- Botanical name ------------------ Ref HS# (1)-
Am --------- (mango) ----------Mangifera indica –
Jamun (java Plum) ------------Syzygium cumini
Ber (Indian Jujube) ----------- Ziziphus mauritiana
Anar (pomegranate ) ----------- Punica granatum
Chiraunji --------------------- Buchanania lanzan
Bijoura (lemon) -------- - Citron Citrus medica
Nimbu (lemon ------------ Citrus limon
Narangi (orange) -------- Citrus reticulata
Imli (Tamarind) ------------  Tamrindus indica
Dakh (Grape) ---------------- Vitis vinifera
Nariyal (coconut) ------------Cocos nucifera
Kela (banana ) ---------  Musa acuminata
Kaitha (Wood Apple) ------- Fironia limonia
Khajur (date) ------------- Phoenix dactylifera
Supari (betle nut) --------Areca  catechu
Kattha (Khair ) ---------- Acacia catechu 
Pan  (betel) ------------------ Piper betel

HS=Harita Samhita
# Chapters of HS
Book by Jaymini Pandeya was refereed for names of plants
Description of plants in Harita Samhita to be continued …. Next chapter
References:
1- Pandeya Vaidya Jaymini , Harita Samhita (Sanskrit Mool va ‘Nirmala’ Hindi teeka) Chaukhmbha Vishwabharati . Varansi  (vishy Soochi (Subject Index )
Copyright @ Bhishma Kukreti, 

Bhishma Kukreti

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 18,808
  • Karma: +22/-1
CEO must acquire 4 Essential Qualities
 
Guidlines for Chief Executive Officers (CEO) series – 71
(Guiding Lessons for CEOs based on Shukra Niti)
(Refreshing notes for Chief Executive Officers (CEOs) based on Shukra Niti)
   
By: Bhishma Kukreti (Sales and Marketing Consultant)

पराक्रमो बलं बुद्धि: शौर्यमते वरा गुणाः   I
एभिर्हीनोन्यगुणयुग्महीभुक सधनोअपि च II 176II
महीं स्वल्पां नैव भुंक्ते  दूतं राज्याद्विनश्यति
महाधनाच्च नृपतेर्विभात्यल्पोअपि पार्थिव:    II 177 II
अव्याहृताज्ञस्तेजस्वी एभिरेव गुण: भवेत् I
राज्ञ: साधारणास्त्वन्ये न शक्ता भूप्रसाधने II 178II (Shukra Niti Rajkrityadhikar Nirupan, 1761-178) 
Translation –
 Industriousness (efforts); strength, intellect, brevity are the best qualities of a person. The King without those qualities or having opposite qualities does not get a small land. If that person who does not have those properties becomes King that king will not survive and diminish. It means that Best quality person is the Best king even of small land. That King is famous, people follow him. Without those properties or opposite properties that king cannot raise the people and cannot rule.
(Shukra Niti Rajkrityadhikar Nirupan, 1761-178) 
 The CEO must acquire following qualities if does not present –
1-Industriousness: (working energetically and devotedly, because Industriousness has following benefits –
Achieve gaols and face adversity smoothly
Increases enjoyment by increasing creativity
Improves skill and resourcefulness
Persistent is the key of success in life
2- Strength means strong enough physically and mentally that means the CEO must be first bodily healthy for being mentally healthy.
3-Bravest or Courageousness –both the characteristic means the person can take adversity smoothly and can take tough critical decision on that time and other normal time too.
4-Intelligence or logical thinking – by Logical thinking, the CEO can take unbiased decision and can examine the matter without prejudice,
References   
1-Shukra Niti, Manoj Pocket Books Delhi, page 40
Copyright@ Bhishma Kukreti, 2020
Guidelines for acquiring the     most important qualities Chief Executive Officers; Guidelines for acquiring the     most important qualities Managing Directors; Guidelines for acquiring the     most important qualities Chief Operating officers (CEO); Guidelines for acquiring the     most important qualities  General Mangers; Guidelines for acquiring the     most important qualities Chief Financial Officers (CFO) ; Guidelines for acquiring the     most important qualities Executive Directors ; Guidelines for acquiring the     most important qualities ; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities  CEO; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities COO ; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities CFO ; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities  Managers; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities  Executive Directors; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities MD ; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities Chairman ; Refreshing Guidelines for acquiring the     most important qualities President

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22