Author Topic: Articles By Dr Manju Tiwari ji Exclusively on Merapahad-डॉ मंजू तिवारी जी के लेख  (Read 5757 times)

drmanjutiwari123

  • Newbie
  • *
  • Posts: 12
  • Karma: +2/-0
                                26/11 का फ़ैसला और हमारा कर्तव्य

   26/11 को हमारे देश पर एक भारी कलंक के रूप में याद किया जाएगा। कितनी अज़ीब सी बात है कि कुछ मुट्ठी भर आतंकी युवक पाकिस्तान से भारत के लिए चलते हैं और हमारे देश की आर्थिक राजधानी (मुंबई) पर हमला करके 166  से अधिक निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं। इन 166 लोगों में वे जाबांज पुलिस अधिकारी (हेमंत करकरे, अशोक काम्टे, विजय सालस्कर, मेजर उन्नीकृष्नन, कमांडो गजेंद्र सिंह आदि अनेक ज़ाबांज) थे, जो आतकवादियों के लिए मौत का पर्याय थे और वे सभी इन आतंकी युवकों से लोहा लेते हुए देश पर शहीद हो गए।
   तीन दिनों तक हमारे देश के सैनिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इन आतंकवादियों से लोहा लिया, अधिकांश को मौत के घाट उतार दिया और एक आतंकी (कसाब) को जीवित पकड़ लिया।
   मई 2009 से इस आतंकी (कसाब) पर मुंबई की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला और सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए इस आतंकी को दोषी प्रमाणित किया, जिससे 6 मई 2010 को विद्वान न्यायाधीश तहलयानी जी ने आतंकी (कसाब) को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
   सरकारी वकील उज्ज्वल निकम और विद्वान न्यायाधीश तहलयानी ने तो अपना काम कर दिया। अब हम सभी की बारी है।
   हम सभी अपने-अपने संपर्क सूत्रों से अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों पर दबाव बनाना आरंभ करें कि आतंकी (कसाब) को फ़ांसी निश्चित रूप से हो। कसाब का हाल वह न हो जो अफ़ज़ल गुरु का हो रहा है। इसे बिरयानी नहीं बल्कि फ़ाँसी का फ़ंदा चाहिए।
   इसके लिए हम सब एक दूसरे को ई-मेल करते हुए अधिक से अधिक  लोगों को आपस में जोड़ें और माननीया राष्ट्रपति महोदया से यह अपील करें कि आतंकी (कसाब) को फ़ांसी पर चढ़ाने में अधिक औपचारिकताएं न निभाई जाएं।
   प्रिय साथियो, इस पत्र के माध्यम से मैं आप सभी से अपील करती हूं कि यदि आपमें भारतीयता की सच्ची भावना है तो आप-
   इस विषय में ब्लॉग लिखें और दूसरों को इस विषय में प्रेरित करें।
   समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं आदि में पत्र लिखकर इस विषय में जनमत तैयार करें।
   हमारे जो भारतीय साथी भारत से बाहर निवास कर रहे हैं, उनसे भी इस संबध में अपील करें।
   सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखें और उनसे अपील करें कि कसाब को फ़ाँसी दी जानी अत्यंत आवश्यक है।
   अपने इलाके के विधायक, सांसद, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद आदि के माध्यम से माननीया राष्ट्रपति महोदया/प्रधानमत्री महोदय/लोकसभा स्पीकर/विधान सभा के स्पीकर/अपने जिले के जिलाधीश/एस.एस.पी/जिला एवं सत्र न्यायालय को कसाब को जल्दी से जल्दी फ़ाँसी दिलवाने के संबंध में अपील करें।
   अपने इलाके के सरकारी, गैर-सरकारी, निज़ी, संस्थागत विदयालयों के छात्रों, अध्यापकों, प्रधानाचार्यों आदि से इस संबध में अपील पर Signature  कराकर माननीया राष्ट्रपति महोदया से कसाब को जल्दी से जल्दी फ़ाँसी दिलवाने के संबंध में अपील करें।
   सामाजिक संगठनों को पत्र लिखें और उन्हें इस विषय में जनमत    तैयार करने की अपील करें।
      ध्यान रहे ऐसा हम पहली बार नहीं करने जा रहे। इससे पहले भी इन्ही साधनों से हम लोगों ने जेसिका लाल हत्याकांड, उपहार सिनेमा अग्निकांड, नीतिश कटारा हत्याकांड तथा अन्य कई लोगों के हक़ में लड़ाई की है और पीड़ितों को न्याय भी मिला है।
   हमें यह ध्यान रखना होगा कि- "बूँद-बूँद से सागर बनता है।"

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22