मेरे ख्याल से सही नाम "लच्छू या लछुवा कोठरी" है
"लछुआ कोठारी की संतान"एक बार क्या हुआ कि लछुवा कोठारी की संतान रात को सोने के लिये गोठ में गये। सब लेट गये ठैरे। अब सबसे बड़े लड़्के ने अपने से छोटे से कहा कि दरवाजा बन्द कर दे। वह बोला मुझे डर लगती है मैं नही करता और उसने अपने से छोटे से बन्द करने को कहा फ़िर उसने अपने से छोटे को.. और इस तरह कोई भी दरवाजा बन्द करने को तैयार नहीं हुआ क्यौंकि वो रात को डरने वाले ठैरे। तब सबसे छोटा बोला भाई लोगो अगर हमारे पार एक लम्बा डंडा होता तो हम यहीं से लेटे-२ दरवाजा बन्द कर लेते। उसकी बात सबको अच्छी लगी। और सबने इस बात पर खूब बिचार किया और महाराज फ़ैसला कर लिया कि जंगल से एक लम्बा डंडा काट कर लायेंगे और लेटे-लेटे ही दरबाजा बन्द कर देंगे। फ़िर महाराज लछुवा कोठरी के वो संतान रात को जंगल गये और एक डंडा काट कर लाये। फ़िर गोठ में आकर लेट गये और सबसे छोटे भाई ने उस लंबे डंडे से दरवाजा बंद कर दिया और सब चैन से सो गये। ऐसी ठैरी हो महाराज लछुवा कोठारी की संतान।