जब परिवार वालों ने देखा कि लडके किसी काम के नहीं है तो परेशान होकर उनके मां-बाप ने सातों के लिये कपडों की 1 दुकान खोल दी. लेकिन हिसाब-किताब की जटिलता से उन्हें दूर रखने के लिये हर कपडा एक भाव रखा गया.. पांच रुपये का एक मीटर...लछुवा कोठारी ने सातों को समझा दिया... पांच रुपये में एक मीटर कपडा बेचना है....एक महीने बाद कोठारी जी दुकान पर गये...देखा दुकान का सब माल गायब!!!बोले- सारा सामान कहां चला गया? बेटों ने सीना फुलाकर कहा- बाज्यू हमने सारा सामान बेच दिया.... कमाई देखी गयी तो पता चला पूरी दुकान से सिर्फ सौ रुपये बने...ये कैसे?असल में भाई लोगों ने एक रुपये का पांच मीटर के हिसाब से कपडा बेच डाला था...खोरि फुटि!!!!
महाराज, एक बार लच्छु कोठरी का च्याला चलि ग्या बल बल्द खरीदन हुं। अब क्या हुआ महाराज कि बहुत दूर के गांव में एक बैल मिला। बहुत सोच-बिचार कर वो बैल खरीद कर अपने घर को आने लगे बल। अब रास्ते में पानी का एक तालाब मिला तो बैल पानी पीने लगा और जैसा कि होता ही है, साथ ही साथ बैल पेशाब भी करने लगा। यह देख कर एक बुध्दिमान भाई बोला "देखो भाइयो उस आदमी ने हमें धोखा दिया है और यह ’टोटा’ (छेद वाला) बैल हमें दे दिया है, देखो इसके पेट में तो पानी अटकता ही नहीं है। चलो इस बैल को वापस कर अपने पैसे ले आते हैं। जब इस बात पर वो भाई लोग बैल बेचने वाले से बहस कर रहे थी तो बाकी गांव वाले......................... हंस रहे थे और क्या?
एक बार लटू कोठारी का एक लड़का रात में किसी के घर मे चोरी करने गया ! इस घर का मालिक अगले दिन प्रदेश जाने वाला था! वह अपनी पत्नी से कह रहा था कि अब वह हियोन ( यानी जाडो के दिनों) मे आएगा! उसकी पत्नी भी हियोन नही समझ पायी जो कि लगभग लटू कोठारी के लड़को के जैसे अकल की थी ! दुसरे दिन लटू कोठारी का लड़का इसके घर चोरी करने जाता है और उस औरत से कहता है वह हियोन है ! यह औरत समझती है कि यह वही हियून है जिसके बारे मे उसका पति बोल रहा था !इस बाहने लटू कोठारी घर से चोरी कर ले जाता है! दुसरे दिन यह औरत यह घटना अपने सहेलियों से बाटती है ! कहती है दीदी, कल हमारे घर हियून आया था और चोरी कर के ले गया !इस पर सब हस्ते है !
Is vijay par kisi ne film bhi banayee hai lekin sabhi ghtnaye usme samil nahi hai. Quote from: एम् एस मेहता /M S Mehta on July 09, 2008, 03:12:16 PMएक बार लटू कोठारी का एक लड़का रात में किसी के घर मे चोरी करने गया ! इस घर का मालिक अगले दिन प्रदेश जाने वाला था! वह अपनी पत्नी से कह रहा था कि अब वह हियोन ( यानी जाडो के दिनों) मे आएगा! उसकी पत्नी भी हियोन नही समझ पायी जो कि लगभग लटू कोठारी के लड़को के जैसे अकल की थी ! दुसरे दिन लटू कोठारी का लड़का इसके घर चोरी करने जाता है और उस औरत से कहता है वह हियोन है ! यह औरत समझती है कि यह वही हियून है जिसके बारे मे उसका पति बोल रहा था !इस बाहने लटू कोठारी घर से चोरी कर ले जाता है! दुसरे दिन यह औरत यह घटना अपने सहेलियों से बाटती है ! कहती है दीदी, कल हमारे घर हियून आया था और चोरी कर के ले गया !इस पर सब हस्ते है !