Uttarakhand > Culture of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की संस्कृति

Funny Story Of Lathu Kothari's Sons - लटू कोठारी के लड़को की अद्भुत कहानी

<< < (2/9) > >>

Rajen:
मेरे ख्याल से सही नाम "लच्छू या लछुवा कोठरी" है   ??? ???


--- Quote from: khimsrawat on June 30, 2008, 03:28:35 PM ---मेहता जी जरा जल्दी लिखो जी / लाटू कोठारी/  अजू गुठारी
 ;D ;D ;D

--- End quote ---

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

जो अभी मैंने फ़िल्म देखी थी उस पर लाटू कोठारी लिखा था और कही पर इसे आटु कोठारी के नाम से भी प्रचलित है !  यह कहानी उत्तराखंड के मूर्ख कहानियो मे आती है !

कहानी नम्बर १ ..   लाटू कोठारी के भाइयो की गिनती ..

लाटू कोठारी के सात लड़के थे ! एक बार ये नौकरी के तलाश मे घर से तराई क्षेत्रो मे आते है लेकिन आपस जब ये अपनी गिनती करते है तो हर समय ये छः भाई निकलते है जिसके के कारण ये बहुत परेशान हो जाते है और समझने लगते है कि इनका एक भाई खो गया है

ऐसा क्यो हो सकता है ???? 

ऐसा इसलिए कि इनका हर भाई जब गिनती कर रहा था तो वह अपने को नही गिनता था !  काफ़ी देर बाद एक सज्जन वहां से गुजरता है ये भाई उसे प्राथना करते करते है कि उनका एक भाई कम है और कही खो गया है ! तब यह सज्जन इनको एक एक कर गिन के संतुष्ट करता है !

 

Risky Pathak:
Rajen Daa.. Thik Keh Rhe Hai...

Asli Naam Hai Lachhu Kothaari

हेम पन्त:
लच्छू कोठारी की सन्तानों की एक और प्रचलित कहानी और है.

लच्छू कोठारी की सन्तानों ने निश्चय किया कि वह काम करने के लिये शहर जायेंगे... लेकिन घर में रखी गाय-भैंसों का क्या किया जाये? उनकी देखभाल कए लिये तो एक भाई को घर में रुकना पडेगा. लेकिन सभी भाई शहर जाना चाहते थे. आब कि होलो?

लेकिन भाई साब, वो भी लच्छू कोठारी की सन्तान ठैरे...
निश्चय किया गया कि गाय के गोठ तक पानी की नाली पहुंचा दी जाये और गोठ को घास से भर दिया जाये. अब जब ६ महीने बाद सभी भाई वापस आये तो नाली टूट चुकी थी. घास कब की खतम हो चुकी थी और गाय-भैंस.....?????


भगवान को प्यारे हो चुके थे....

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

लाटू कोठारी के लड़को के दूसरी मूर्खता कहानी ..

एक बार लाटू कोठारी के लड़को मे से एक लड़के से छाती पर तिलचटा यानी बुंग बैठ गया ! तो क्या होता है सातो भाई बड़े परेशान एक भाई ने सलाह दी कि वह हिले ना! दूसरा भाई बन्दूग उठा के लाया और उस भाई से फिर से कहाँ हिलना नही !

और तब उसने गोली चला दी अपने भाई के छाती पर तिलचटा को मारने के चक्कर मे ! इस मूर्ख को यह पता नही कि बन्दूग कि गोली के उसका भाई भी मर जाएगा !

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version