Author Topic: Gauchar and gauchar Fair Uttarakhand, गौचर का ब्यवसाहिक मेला उत्तराखंड  (Read 33997 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

गौचर मेले के लिए समितियां गठित
====================

त्तराखंड के प्रसिद्ध औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक मेला गौचर को भव्य बनाये जाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं।

जिलाधिकारी चमोली नीरज सेमवाल की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में 61वें मेले के लिए स्वागत समिति में राधाकृष्ण वैष्णव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद डिमरी, विजय प्रसाद डिमरी, हरक सिंह नेगी, रिपुदमन सिंह रावत, राकेश डिमरी, धूमीलाल, एमएस लिंगवाल, शिशुपाल सिंह कनवासी, कर्नल राजेन्द्र सिंह नेगी, कर्णप्रयाग गौचर, नंदप्रयाग, जोशीमठ नगर पंचायत व पालिका अध्यक्ष सभी ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख, अध्यक्ष व्यापार मंडल गौचर रणवीर चौधरी, रमेश मैखुरी, धीरेन्द्र भंडारी, धन सिंह पुंडीर, मनोज नेगी, राजेन्द्र लाल, दलवीर कनवासी, देवेन्द्र गुंसाई के अलावा अध्यक्ष जिला पंचायत चमोली, जनपद के चारों विधायक सड़क सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष व बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट आमंत्रित सदस्य बनाये गये हैं। शांति व्यवस्था समिति में पुलिस उपाधीक्षक चमोली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमोली, चौकी इंजार्च गौचर, महिपाल नेगी, डा.मोहन मिश्रा, एनसीसी आफीसर गौचर, सांस्कृतिक समिति में जिलाशिक्षाधिकारी चमोली, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र गोपेश्वर, ताजवर बिष्ट, मुकेश नेगी, अध्यक्ष नगर पंचायत गौचर, अध्यक्ष हिमतरंग कला संगम गौचर, प्रधानाचार्य राइंका गौचर, रंगकर्मी कांति प्रसाद डिमरी, सुरेश लाल, दलवीर कनवासी, प्रबंधक जीएमवीएन कर्णप्रयाग, दिनेश कुमार, बृजेश बिष्ट, नवीन टाकुली, बृजेन्द्र बिष्ट सदस्य बनाये गये। जबकि प्रचार प्रसार समिति में जिला सूचना अधिकारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष, दिगपाल गुसाई, एलपी लखेड़ा, लक्ष्मी प्रसाद, अरूण मिश्रा, दिनेश थपलियाल, विनय बहुगुणा, दिनेश जोशी, बीपी बमोला को रखा गया है। खेलकूद समिति में संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, बिरेन्द्र सिंह नेगी, जीवन सिंह सजवाण रखे गये। विद्युत व पेयजल के लिए अधिशासी अभियंता, प्रबंधक हिम ऊर्जा, नरेन्द्र नेगी, सुनील पंवार को जिम्मेदारी दी गयी है। यातायात संचालन के लिए एआरटीओ कर्णप्रयाग, पंडाल व्यवस्था व मंच संचालन के लिए संयोजक उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग, रमेश सिदोली, पूर्ण सिंह नेगी, दिनेश थपलियाल, राकेश सेमवाल, समीर मिश्रा को रखा गया है। इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था, चिकित्सा, राईफल शूटिंग, आडिट समितियों का गठन कर संयोजकों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।

Source dainik jagran news

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
भारत मेलों एवं सांस्कृतिक आयोजनों का देश रहा है । मेले किसी भी समाज के न सिर्फ लोगों के मिलन के अवसर होते है वरन संस्कृति, रोजमर्रे की आवश्यकता की पूर्ति के स्थल व विचारों और रचनाओं के भी साम्य स्थल होते है । पर्वतीय समाज के मेलों का स्वरूप भी अपने में एक आर्कषण का केन्द्र है । उत्तराखण्ड में मेले संस्कृति और विचारों के मिलन स्थल रहे है । यहां के प्रसिद्ध मेलों में से एक अनूठा मेला गौचर मेला है ।तिब्बत में लगने वाले दो जनपदों पिथौरागढ व चमोली में भोटिया जनजाति के लोगों की पहल पर शुरू हुआ यह मेला उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में जीवन के रोजमर्रे की आवश्यकताओं का हाट बाजार और यही हाट बाजार धीरे-धीरे मेले के स्वरूप में परिवर्तित हो गया ।

चमोली जनपद में नीति माणा घाटी के जनजातिय क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी एवं जागृत जनप्रतिनिधि स्व0 बालासिंह पॉल, पानसिंह बम्पाल एवं गोविन्द सिंह राणा ने चमोली जनपद में भी इसी प्रकार के व्यापारिक मेले के आयोजन का विचार प्रतिष्ठित पत्रकार एवं समाजसेवी स्व0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल के सम्मुख रखा ।

 गढवाल के तत्कालीन डिप्टी कमीश्नर के सुझाव पर माह नवम्बर,1943 में प्रथमबार गौचर में व्यापारिक मेले का आयोजन शुरू हुआ बाद में धीरे-धीरे आद्यगिक विकास मेले एवं सांस्कृतिक मेले का स्वरूप धारण कर लिया । मेले में पहले तिथि का निर्धारण हर वर्ष भिन्न-भिन्न होता था, परन्तु आजादी के पश्चात गौचर में मेले का आयोजन भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के अवसर पर 14 नवम्बर से एक सप्ताह की अवधि का किये जाने का निर्णय लिया गया ।

यह मेला संस्कृति, बाजार, उद्योग तीनों के समन्वय के कारण पूरे उत्तराखण्ड में लोकप्रिय बन गया है । मेले में जहां रोज की आवश्यक वस्तुओं की दुकाने लगाई जाती है वहीं जनपद में शासन की नीतियों के अनुसार प्राप्त उपलब्धियों के स्टॉल भी लगाये जाते है ।

 मेले में स्वास्थ्य, पंचायत, सहकारिता, कृषि, पर्यटन आदि विषयों पर विचार गोष्ठियां होती है तथा मेले में स्वस्थ मनोंजरंन, संस्कृति के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है । इस हेतु प्रत्येक वर्ष पर्यटन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा अनुदान की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है ।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

गौचर मेले में खूब थिरके लोग
===================



गौचर, निज प्रतिनिधि: गौचर औद्योगिक विकास मेले में लोग उमड़ रहे हैं। स्टालों पर हो रही खरीदारी से चहल-पहल रही। मेले में लगे मौत के कुंआ, विशालकाय चरखियों में बच्चे, वृद्ध, महिलायें और युवा आनंद लेते रहे।

मेले की तीसरी शाम महाविद्यालय कर्णप्रयाग, जयगोपीनाथ कला संगम गोपेश्वर, लोकजागृति संस्था, प्रीती कला मंच, उत्तराखंड सूचना व संस्कृति विभाग, नीति घाटी कला मंच के नाम रही।

मंच पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के ओ सुआ तेरी.., व कला संगम गोपेश्वर रंगकर्मियों की गोपीनाथ जी की गढ़-वंदना जयगोपीनाथ तेरी जय जयकार.., हरिया रूमाल... सहित लोकजागृति ने नंदा देवी वंदना से दर्शकों को थिरकने पर विवश किया। वहीं, गैरसैंण की गायिका दुर्गा की प्रस्तुति का ज्यू नि लगदू तुमारो बिन..को भी दर्शकों ने खूब सराहा, जबकि विकलांग हास्य कलाकार सुरेन्द्र कमांडर की प्रस्तुति पर भी दर्शक लोटपोट रहे।

सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि केन्द्रीय महाविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के कुलसचिव डा.उदय सिंह रावत ने कहा मेले में पाश्चात्य संस्कृति की झलक चिंता का कारण बनती जा रही है।

इस मौके पर तहसीलदार सीएस चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह सगोई, रमेश सिदोला, राकेश सेमवाल, भगवती रावत आदि ने सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब हौसलाआफजाई की।

बॉक्स:

पटियाला बैंक की शाखाएं खुलेंगी

मुख्य मेला पांडाल में लगे बैंकर्स व उद्योग गोष्ठी में लोगों ने कई सुझाव रखे। स्टेट बैंक पटियाला के प्रताप कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में बैंक की नई शाखाएं गोपेश्वर, रूद्रप्रयाग व अल्मोडा में खुलनी हैं। लीड बैंक मुख्य प्रबंधक गोपेश्वर महिपाल सिंह ने बैंक की विभिन्न जानकारिया दी। बैंर्कस गोष्ठी के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

उद्योग गोष्ठी में उद्यमियों ने रखे सुझाव

उद्योग गोष्ठी में जनपद के लघु उद्यमियों ने विभिन्न कठिनाईयों के बारे में बताया। उद्योग केन्द्र चमोली के महाप्रबंधक ने बताया कि शासन से उद्यमियों के लिए कई योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र ंिसह सगोई, भुवन नौटियाल ने विचार रखे, संचालन भगवती रावत, विमला देवी व राकेश सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया।

कनवासी, डिमरी व भाष्कर जीते

खेल मैदान में बैंडमिंटन युगल का पहला मैच कनवासी ब्रदर्श गौचर व आशुतोष सेमवाल के बीच खेला गया जिसमें कनवासी ब्रदर्श ने 21-18, 21-8 से विजयश्री हासिल की। दूसरे मैच में रमेश डिमरी व हेम पुजारी की जोड़ी ने 21-12, 21-16 से नीरज टीम को हराया। तीसरे मैच में भाष्कर की टीम ने अनूप गुसाई की टीम को पराजित किया।

खत्याड़ी इलेवन ने आईटीबीपी को रौंदा

बालीबाल मैच में कपीरी पट्टी की खत्याड़ी इलेवन ने आईटीबीपी गौचर आठवीं वाहिनी गौचर को करारी शिकस्त दी, जबकि गोल्डन टाऊन गौचर व मनोज पाल फ्रेडस गोपेश्वर के बीच हुआ गौचर विजेता रहा। वहीं, कैरम का फाईनल मैच बिष्ट इलेवन के नाम रहा। अर्जुन भंडारी व दीपक बिष्ट की जोडी ने यह मुकाबला 2-1 से जीता। प्रतियोगिताओं को संपन्न करने में क्रीडा अधिकारी संजीव कुमार, आनंद लाल, केके सती, योगेन्द्र बत्र्वाल, प्रकाश शैली, जयकृत बिष्ट का सराहनीय योगदान रहा।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6915169.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गौचर विकास मेले में खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान
कर्णप्रयाग : आगामी 14 नवंबर से होने वाले औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में इस बार खेलों को विशेष तरजीह देकर स्थान पाने वाले विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। मेलाधिकारी मो.नासिर की अध्यक्षता में खेल उपसमिति की हुई बैठक में मेला अवधि में होने वाले 18 खेल स्पर्धाओं को अंतिम रूप दिया गया। मेलाधिकारी नासिर ने कि मेले के दौरान होने वाली विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में स्थानीय खेल प्रतिभाओं को विशेष तरजीह दी गयी है और समिति की ओर से फुटबाल की विजेता टीम को 20 हजार उपविजेता 15 हजार, बालीबाल विजेता को 15 हजार, उपविजेता 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

  साथ ही कैरम, शतरंज, खो-खो महिला व पुरुष, बैडमिंटन, महिला व पुरूष गोलाफेंक, महिला व पुरुष कबड्डी, क्रॉस कंट्री दौड़, महिला व पुरूष फर्राटा दौड़ व 800 मी. सहित रस्सा कस्सी खेल स्पर्धाओं को शामिल कर मेले में स्थान पाने वाली स्थानीय खेल प्रतिभाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार सीएस चौहान, नायब तहसीलदार गोविन्द प्रसाद आर्य, कुशला गैरोला, प्रकाश शैली आदि उपस्थित थे।


Source Dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गौचर मेले का रंगारंग आगाज
===================


उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध 62 वें गौचर औद्योगिक विकास मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। मेले का उद्घाटन कृषि पशुपालन आपदा प्रबंधन व प्राविधिकी शिक्षामंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

सोमवार दोपहर हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचे काबीना मंत्री रावत को भाजपा कार्यकर्ता परंपरागत वाद्ययंत्रों की थाप पर मेला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल तक लाए। मंत्री रावत ने सर्वप्रथम गो-सदन जाकर गायों को चारा खिलाया और कहा कि पंचायत ने गौ-सेवा केंद्र खोलकर सराहनीय कार्य किया है। बाद में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के चित्र व मेलास्थापक स्व.पत्रकार गोविन्द प्रसाद नौटियाल की मूर्ति का माल्यार्पण कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, आपदा प्रबंधन व प्राविधिक शिक्षा में किये जा रहे कल्याणकारी कार्यो की जानकारी मेलार्थियों को देते बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले दो माह में किये गये कार्य का परिणाम सामने आने लगे हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व जीएमवीएन अध्यक्ष अनिल नौटियाल ने काबिना मंत्री के सम्मुख क्षेत्र की समस्याओं को रखा। मेलाधिकारी, उपजिलाधिकारी मो.नासिर ने मेले की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते अतिथियों का अभिनंदन किया। रमेश चंद्र सिदोला के संचालन में हुए कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश नेगी, तारा थपलियाल, अनुसूया प्रसाद भट्ट, प्रेमबल्लभ भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद डिमरी, अनूप नेगी, नवीन नवानी, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ग्रामीण बोले बंदरों को भगाओ

गौचर : काबीना मंत्री के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी ग्राम पंचायत रानौ की ग्राम प्रधान कमला भंडारी ने जैसे ही बंदरों को यहां से भगाओ का उद्घोष किया, तो उपस्थित लोगों ने तालियां बजाई और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि बंदरों व सुअरों के आतंक से निजात दिलाया जाना जरूरी है। इस संबंध में कई बार प्रशासन व वन विभाग से फरियाद की जा चुकी है, लेकिन नेतागण कोरी घोषणाएं कर रहे हैं।

Dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
औद्योगिक विकास व सांस्कृतिक मेला गौचर की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दर्शकों ने देर रात तक आनंद उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दीं।

सोमवार देर रात तक चली प्रतियोगी प्रस्तुतियों में सीनियर वर्ग में राबाइंका गौचर प्रथम, राइंका गौचर द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि जूनियर में राइंका गौचर प्रथम, आर्दश पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग को दूसरा स्थान मिला। सब जूनियर में सिटी मांउटेशरी व केशवाज स्कूल गौचर प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर व हिमालयी चिल्ड्रन ऐकेदमी कर्णप्रयाग दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, प्राथमिक वर्ग में केशवाज स्कूल गौचर प्रथम, राप्रावि पनाई द्वितीय व शिवालिक पब्लिक स्कूल गौचर तीसरे स्थान पर रहा। लोकगीत जूनियर वर्ग में राबाइंका गौचर प्रथम, आर्दश पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग द्वितीय रहा। सब जूनियर में केशवाईज पब्लिक स्कूल गौचर प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर गौचर द्वितीय व राजकीय आर्दश विद्यालय गौचर को तीसरा स्थान मिला।

फैंसी शो में रीना रही प्रथम

रात्रि में हुई फैंसी शो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग राबाइंका गौचर की छात्रा रीना मैखोलिया प्रथम, विमला पंवार व राइंका गौचर का छात्र उमाकांत शैली दूसरे स्थान पर रहे, जबकि राइंका गौचर का छात्र आशीष नेगी तृतीय रहा। जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में राबाइंका गौचर की रिया चौधरी प्रथम, आयुषी कंडारी द्वितीय रही।

पशुपालकों ने किया प्रतिभाग

मंगलवार को कार्यक्रमों में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी चमोली के तत्वावधान में हवाईपट्टी में हुई पशु प्रदर्शनी के गाय वर्ग में पशुपालक ताजवर सिंह कनवासी निवासी बंदरखंड को प्रथम, जयपाल सिंह पनाई द्वितीय व शिवराज सिंह गौचर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बछिया वर्ग की प्रतियोगिता में पशुपालक विजया देवी प्रथम, मदन सिंह चौधरी द्वितीय व भगवत सिंह भंडारी तृतीय रहे। भैंस वर्ग में पशुपालक महिपाल सिंह प्रथम, लक्ष्मण सिंह द्वितीय व विमला देवी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। उन्नत सांड प्रतियोगिता में पशुपालक जसदेवी प्रथम, त्रिलोक सिंह द्वितीय निवासी बंदनखंड व रघुवीर लाल पनाई तीसरे स्थान पर रहे।

क्रास कंट्री दौड़ में कविता रही प्रथम

मेले के दूसरे द्वितीय राष्ट्रीय राजमार्ग के गलनाऊं से मेलास्थल गौचर तक हुई आठ किमी क्रास कंट्री दौड़ के महिला वर्ग में कविता कोठवाल प्रथम, कांति दूसरे स्थान पर रही जबकि पुरुष सीनियर में अनिल कुमार प्रथम, गजेन्द्र दूसरे स्थान पर रहा। जूनियर क्रॉस कंट्री में संदीप राणा प्रथम, राकेश सिंह द्वितीय रहा।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8492262.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गौचर मेले में लोक संस्कृति की छटा
===================


मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या हिमतरंग लोककला कला संस्था गौचर, जयगोपीनाथ कला संगम गोपेश्वर व प्रसिद्ध लोकगायक श्रीमंगलेश डंगवाल व गायिका संगीता डोढि़याल के नाम रही। संगीता ढ़ोडियाल ने टिहरी की रानी पौड़ी की दीवानी.., मी छन्नो माया कू..., मोहन रंगीलो.., गौचर बाजार गाडी.. तथा लोकगायक मंगलेश डंगवाल के लोकगीत व लोकनृत्य सेरा गांव की बांद, लबरा छोरी.. की प्रस्तुति दी।

पत्रकार वार्ता में किए सवाल-जवाब

प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. षणुमुगम की अध्यक्षता में गौचर मेले में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने जलसंस्थान, जिला पंचायत, लोनिवि, स्वास्थ्य, वन, समाजकल्याण आदि विषयों पर सवाल-जवाब किए। प्रभारी जिलाधिकारी बी.षणुमुगम ने कहा कि जिन योजनाओं में धांधलियां सामने आयी हैं, उनकी जिलास्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिला सूचना अधिकारी नितिन उपाध्याय के संचालन में हुई पत्रकार वार्ता में एडीएम हरीश चंद्र कांडपाल, पुलिस उपाधिक्षक स्वतंत्र कुमार के अलावा सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गौचर में वाद्य यंत्र प्रशिक्षण केंद्र खुला
====================



कर्णप्रयाग। रविवार को हिम तरंग लोक कला संस्था ने गौचर में वाद्य यंत्र प्रशिक्षण केंद्र खोला है। केंद्र का शुभारंभ पूर्व सूबेदार खुशाल सिंह एवं डीके नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित करने के साथ किया।

 उन्होंने कहा कि वाद्य यंत्र प्रशिक्षण केंद्र से प्रतिभाओं को पहाड़ के पौराणिक एवं आधुनिक वाद्य यंत्र देखने, सुनने एवं सीखने का मौका मिलेगा।संस्था के अध्यक्ष दिनेश बर्त्वाल ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में हारमोनियम, तबला, ढोलक, गिटार, ड्रम सेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भविष्य में ढोल-दमाऊं व शहनाई प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।


संस्था के सचिव प्रदीप चौहान, सह सचिव प्रदीप लखेड़ा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, हर्षवर्द्धन सिंह चौहान, सुशील राज, पुष्कर चौधरी, उमेश यादव, दर्शन कंडारी, विमला देवी, आशा देवी, हरीश मिश्रा, केएस असवाल आिद मौजूद थे।


Source Amarujala

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22