स्नान मन्त्र - स्नान करते हुए उच्चारण करें-
गंगे च यमुने चैव, गोदावरी, सरस्वती
नर्मदे, सिन्धु, कावेरी, जलेस्मिन सन्निधिम कुरू.
स्नान की शुरुआत पैरों से करते हुए फिर शरीर में ऊपर की तरफ़ पानी डालते हुए अन्तत: सिर पर पानी डालना चाहिये. इससे शरीर का तापमान वातावरण के तापमान के साथ आसानी से ढल जाता है.