कुत्ते और सियार का रोना और बिल्लियों का लड़ना बहुत अशुभ माना जाता है। बिल्ली का रास्ता काटने को भी लोग अशुभ मानते हैं, कई लोग तो उस रास्ते से फिर जाते ही नहीं हैं और किसी और के जाने का इंतजार करते हैं, यदि कोई नहीं गया तो खुद ही एक पत्थर आगे फेंक देते हैं और मानते हैं जो भी विपत्ति आयेगी, वह इस पत्थर पर ही आयेगी।