Author Topic: Superstition In Uttarakhand Culture - उत्तराखंड के समाज मे फैले अंधविश्वास  (Read 32946 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



मैंने यह भी सुना है!

खाने वकत ज्यादे बाते नहीं करना, वरना खाने का पाचन नहीं होगा 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



चन्द्र एव सूर्य ग्रहण से सम्भंदित:

   मुझे याद है बचपन में, मै देखता था जब चन्द्र ग्रह होता था लोग पूजा करते थे और और ग्रहण से समय थाली बजा कर कहते थे"

   "चन्द्र को छोडो" यानी छाड़ चन्द्रा .. छाड़

लोगो का मानना था की चन्द्र को राहू केतु पकड़ लेते है जिसके उसके रोशनी कम हो जाती है!

विज्ञान का रहस्य आप जानते होंगे ! सूर्य और चन्द्रमा मे बीच मे प्रथ्वी के आने से सूर्य की किरणे चन्द्रमा तक नहीं पहुचती है!

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0

तल्ला हणुली को बैगर द्युलो छाड़ नैय्या छाड़.





चन्द्र एव सूर्य ग्रहण से सम्भंदित:

   मुझे याद है बचपन में, मै देखता था जब चन्द्र ग्रह होता था लोग पूजा करते थे और और ग्रहण से समय थाली बजा कर कहते थे"

   "चन्द्र को छोडो" यानी छाड़ चन्द्रा .. छाड़

लोगो का मानना था की चन्द्र को राहू केतु पकड़ लेते है जिसके उसके रोशनी कम हो जाती है!

विज्ञान का रहस्य आप जानते होंगे ! सूर्य और चन्द्रमा मे बीच मे प्रथ्वी के आने से सूर्य की किरणे चन्द्रमा तक नहीं पहुचती है!

हलिया

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 717
  • Karma: +12/-0
अगर अति-बृष्टि के साथ ओले पड़ रहे हों तो उल्टा तवा आँगन में रख देते हैं.  ओले गिरने बंद हो जायेंगे.

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
ये भी अंध विश्वास है कि- जैसे कहीं यानी लम्बे समय के लिए जाओ तो जाते समय दूध नहीं पीते हैं !

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गावों मैं अगर आप कहीं रात में सफ़र कर रहे हों तो उस समय दुसरे साथी को अऊ (आओ ) नहीं कहते हैं ,एसा कहने से भूत प्रेत आपके साथ  आ जाते हैं !

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड के गावों में अगर कभी आपके घर में कुछ बना रहे हों जैसे कि स्वाला-पकोड़ा , तो इनको बनाने के लिए कई मात्रा में टैंक कि कड़ाई में तेल चदाया जाता है और अगर आप उस समय वहां पर बैठे हो तो,आप उठकर नहीं जा सकते जब तक कि तेल कि कड़ाई चूल्हे से नीचे न उतार देते ,कहतें हैं अगर तेल कड़ी चुलेहे में हो और आप वहां से उठकर चले गए तो तेल आधा हो जाता है ये कहतें हैं हमारे बुजुर्ग !

shailesh

  • MeraPahad Team
  • Jr. Member
  • *****
  • Posts: 51
  • Karma: +5/-0
हमारे यहाँ एक कहावत और हुई,
सर बड़ा सरदार का , पैर बड़ा गंवार का
तो इसके मुताबिक आप सरदार (संता - बंता टाइप ) और गवाडी भी ठेरे !  :P  ;D

ऐसा माना जाता है बचपन मे जिसका सिर बड़ा होता है, वो बहुत विद्वान होता है |
जिसके कान छोटे होते है उसकी आयु कम होती है|

लेकिन मेरा तो सिर भी बड़ा और पैर भी, मै क्या ठैरा फिर  ???


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अगर आप कहीं किसी शुभ काम के लिए जा रहे हो,और घर से निकलते समय कोई आपके सामने खाली गागर लेकर आ जाय तो उए भी असुभ माना जाता है

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
मासिक धर्म के समय महिलाओं से छुआ-छूत करने का रिवाज आज भी पहाड़ों में चल रहा है. वैसे मेरे हिसाब से सम्पूर्ण हिन्दू धर्म में इन दिनों महिलाओं को मन्दिर आदि के अन्दर जाने के लिये शुद्ध नहीं समझा जाता है.

पहाड़ों में मासिक धर्म के दिनों में महिला खाना नहीं बनाती, अन्य लोगों का पीने वाला पानी नहीं छूती और उसे अपनी धिनाली (गाय-भैंस का दूध आदि) नहीं खिलाई जाती. वैसे जंगल और खेतों के काम करने पर कोई मनाही नहीं है. अगर कोई अन्य आदमी इस दौरान महिला को छू गया तो गौमूत्र डालकर वह शुद्ध हो जाता है.

संयुक्त परिवारों के टूटने से अब इस अन्धविश्वास को मानना सम्भव नही हो पाता क्योंकि एकल परिवार में महिला अगर रसोई न संभाले तो सब भूखे रह जायेंगे.

एक तथ्य यह भी है कि मासिक धर्म के दिनों में ग्रामीण महिलाओं की बहुत थोड़ी सी जिम्मेदारियां कम हो जाती है जिससे उन्हें कुछ आराम करने का मौका मिल जाता है.


The biggest one is "Alag Hona"  for female.  "Alag Hona"  mean to make seperate a married lady during her Montly course. in olden time it was littel bit ok because that time there was nothing to protect the bleeding of that duration and give a rest.  Medically it is true that during the MC ladies face some problems and weekness. but in current time all are working and having a lot of other things to  protect this problem. Now all must avoid this.

Vijay chandra Tiwari


 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22