Author Topic: Upcoming Festivals - आने वाले स्थानीय त्यौहार  (Read 66718 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कांडा मेला में हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
-========================


गढ़वाल का प्राचीन और ऐतिहासिक दो दिवसीय कांडा मेला शुक्रवार को श्रीनगर से 16 किमी. दूर कामदाह पर्वत पर स्थित श्री मंजूघोष महादेव मंदिर में संपन्न हो गया। मेले के दूसरे अंतिम दिन विभिन्न गांवों से आए 13 निशान मंदिर में चढ़ाने के साथ ही श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की।


पहला निशान उफल्डा का और अंतिम निशान सेमू गांव से आया था। मेले के दूसरे और अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले में उमड़ पड़े, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में कोतवाल अनिल जोशी को अपने पुलिस बल के साथ दिनभर मशक्कत करनी पड़ी। देर सांय तक भी मेला स्थल पर लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालु थे। दिल्ली, ऋषिकेश, मेरठ, देहरादून, सहारनपुर सहित अन्य शहरों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे थे।


बड़ी संख्या में वाहनों के साथ श्रद्धालुओं के पहुंचने से शुक्रवार को देहलचौरी से सापला बैंड तक वाहनों की कतारों के साथ ही बार-बार जाम भी लगता रहा। ग्राम प्रधान कांडा राधाकृष्ण बमराड़ा अपने सहयोगियों के साथ मेले में व्यवस्था बनाए रखने में जुटे थे। अरकणी बैंड से 6 किमी. दूर मेला स्थल तक पुलिस बल तैनात किया गया था।

 व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कोतवाल अनिल जोशी फोर्स के साथ इस छह किमी के क्षेत्र में बराबर गश्त भी करते रहे। मंदिर के पुजारी पंडित द्वारिका प्रसाद भट्ट, पंडित प्रेमबल्लभ भट्ट आदि ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करायी।

Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गैरसैंण कृषि मेले का रंगारंग आगाज




  गैरसैंण, : कृषि उद्यान व विकास मेला 2011 का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि संसदीय राज्यमंत्री हरीश रावत के नही पहुंचने पर वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पदम सिंह खत्री व रणजीत सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
दूरभाष से जनता को दिये अपने संबोधन में हरीश रावत ने आगामी आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग देने व देशभर के कृषि वैज्ञानिकों की मेले में भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया। मेलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख जानकी रावत ने मेले को विकास के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताया।


 स्थानीय खेल मैदान मे प्रारंभ चार दिवसीय इस मेले के उद्घाटन सत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर सांय तक बांधे रखा। विद्यामंदिर, जेएसएनएस हाईस्कूल, न्यू-होप, गुरूकुल विद्या निकेतन, राजकीय बालिका हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालयों ने जहां बेहतरीन झांकियों का प्रदर्शन किया वहीं दूरस्थ क्षेत्र से मेले में शिरकत कर रहे महिला मंगल दलों ने भी परंपरागत गीत व नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।


 मेले में कृषि, उद्यान, वन, स्वास्थ्य, पशुपालन, समाजकल्याण, स्टेट बैंक, ग्राम्या, भुवनेश्वरी महिला आश्रम, राष्ट्रीय सेवा नियोजन सहित कई विभागों के स्टाल सजे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी, महेश नेगी, भुवन नौटियाल, देवीदत्त कुनियाल, चंदन नेगी, प्रीतम रावत, सुरेश बिष्ट, खिलाफ सिंह, दिनेश गौड, प्रेम संगेला, मुकेश नेगी, पृथ्वीपाल सिंह चौहान सहित बडी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभा का संचालन बदरी प्रसाद काला ने किया।
Source Dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
लोकगीत और नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध
=====================

चकराता, जा.का.: नवयुवक मंगल दल द्वारा ग्यास पर्व पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव व सिल्वर जुबली कार्यक्रम में दर्शकों ने लोकनृत्य और गीतों का लुत्फ उठाया। महोत्सव में कुमांऊनी और गढ़वाली संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

कालसी के डिमऊ गांव में नवयुवक मंगल दल की ओर से ग्यास पर्व पर आयोजित महोत्सव का शुभारंभ संस्कार सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों ने मां नंदा सुनंदा की वंदना से की। लोक गायिका किरन किरोला व गायक महीपाल मेहता ने चाचरी व हे घस्यारी पाणी पिला दे..गीतों से समा बांधा। लोकनृत्य छपेली से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जौनसार बावर सांस्कृतिक लोक कलामंच के निर्देशक नंदलाल भारती की टीम ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। मीना राणा ने जमना को पाणी अगलाड़ा की माछी.., आया दी गांव दा तू मेरे..गीतों पर श्रोता झूमने लगे। मनु वंदना ने हांऊ बाबा जांदी ना शाउरे की जीऊ मेरो लागीना, देऊरा मोहना.., यो जो सिली सिली होदी हवा.गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रेशमा शाह ने लाडो बेटी प्यारी थी, इजा बावा की हांऊ., तीरवा आया घरे स्वामी.., नादरिया तू जीए रोई बसी गीतों से समा बांध दिया। मीना राणा व संजय कुमोला ने हुस्न पहाड़ों का. गीत सुनाकर वाहवाही लूटी। जौनसारी बावर की झेंता, रासो, तांदी नृत्य को दीवान प्रेमी और सीताराम चौहान ने प्रस्तुत किया।

 इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ लोनिवि के मुख्य अभियंता स्तर प्रथम ललित मोहन ने किया और गीत संध्या का जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता विनोद भाकुनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान ईई विनोद भाकुनी, अनिल चंदोला और वीसी विनवाल को सम्मानित किया।


Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
श्रीनगर। प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आकर्षक झांकियों और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शानदार आगाज हो गया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भुवचंद्र खंडूरी ने जन समुदाय का आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण का आह्वान किया। उन्हाेंने धार्मिक मेले के स्वरूप में आ रहे परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों में डिस्को प्रथा का बढ़ रहा प्रचलन संस्कृति के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।

 जन सेवा अधिकार और लोकायुक्त को उन्होंने उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रत्येक आदमी को राज्य के विकास में योगदान देना होगा। उन्होंने नगर की विकास योजनाओं के लिए पालिका परिषद को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

गोला बाजार में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने मुख्यमंत्री खंडूरी को एफिलिएटिंग विवि का अधिनियम पास करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा केंद्रीय विवि बनने के बाद छात्रों के सामने आ रही समस्या का इससे समाधान हो जाएगा।

 विधायक बृजमोहन कोटवाल ने सरकार की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री खंडूरी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन ने मुख्यमंत्री के समक्ष श्रीनगर में डिग्री कालेज की स्थापना करने और नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 25 लाख रुपये दिए जाने की मांग रखी। अतिथियों का स्वागत करते हुए सभासद जितेंद्र रावत ने नगर क्षेत्र में बढ़ रही घरेलू गैस, प्रगतिविहार, अलकनंदा विहार, तिवाड़ी मोहल्ला में सीवर लाइन और पार्किंग की समस्या को रखा।

मौके पर युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्री खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भारतभूषण कुकरेती, राकेश ध्यानी, भगत सिंह डागर, बीना आदि मौजूद रहे।
•बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आकर्षक झांकियों रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शानदार आगाज
•निराशा लगी हाथ
बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन करने यहां पहुंचे मुख्यमंत्री खंडूरी से पालिका प्रशासन को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन पांच लाख रुपये के अलावा अन्य कोई घोषणा न किए जाने पर लोगों के हाथ निराशा लगी।
बच्चों की प्रशंसा की
मेले के उद्घाटन अवसर पर मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री खंडूरी ने मार्च पास्ट में शामिल बच्चों के अनुशासन की प्रशंसा की। कहा बच्चों ने इस दौरान जो अनुशासन का परिचय दिया उसके वह कायल हुए हैं।

Amarujala

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान में चल रहे मंदाकिनी महोत्सव मुख्य अतिथि श्री कंडारी ने राज्य आंदोलनकारी यशोधर बेंजवाल के चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राज्य हमें शहीदों के त्याग और तपस्या से मिला है।

 उन्होंने कहा कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि वीर भूमि भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार ने कहा कि जनपद को स्वच्छ प्रशासन देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला स्थापना दिवस पर मनाया जाता है, जिसे आगामी वर्षो में और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा।

 इस दौरान बढ़ता सवरता उत्तराखंड विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। वहीं गढ़वाल स्काउट जोशीमठ के बैंड व स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

Matvar singh kandari

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बारह साल बाद होगा मां दुध्याड़ी देवी का मेला
======================


भिलंगना प्रखंड के बालगंगा घाटी के पौनाड़ा गांव में 12 वर्ष में लगने वाला 'मां भगवती दुध्याड़ी देवी' मेला 17 दिसम्बर से शुरू होगा। इसके लिए मेला समिति ने तैयारिया शुरू कर दी हैं।

 बुधवार को मेला समिति के संयोजक पूरब सिंह नेगी व अध्यक्ष नत्थीलाल रतूड़ी ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी लगाने के लिए समिति का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।



Dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
धूमधाम से मनेगी मंगसीर की बग्वाल
===================

अनघा माउंटेन एसोसिएशन और रचना सोसायटी की ओर से 26 नवंबर को मंगसीर की बग्वाल मनाई जाएगी। स्थानीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये आयोजित इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों के साथ ही देशी विदेशी पर्यटक भी शिरकत करेंगे।

गुरुवार को उत्तरकाशी प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनघा माउंटेन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी ने बताया कि बीते वर्ष राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण यह कार्यक्रम नहीं मनाया जा सका, लेकिन इस बार इसे भव्य रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जाने माने ढोलवादक सोहनलाल, हास्य कलाकार घनानंद व लोकगायक अनिल बिष्ट भी शामिल होंगे, जबकि बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की भी उम्मीद है। इस कार्यक्रम से राज्य में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की उम्मीद बंधेगी। कार्यक्रम 26 नवंबर को शाम चार बजे शुरू कर दिया जाएगा।

 भैलू पूजन के बाद वारणा कला संगम, संगराली के ग्रामीण और अन्य लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उसके बाद आइटीबीपी व पुलिस के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता होगी

। एसोसिएशन की ओर से उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पारंपरिक तरीके से नृत्य के साथ भैले घुमाकर बग्वाल मनाई जाएगी। अगर कोई गांव इस तरह का प्रयास करना चाहती है तो एसोसिएशन उसकी हर संभव मदद को तैयार है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8535368.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बंड विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
--------------------------------------------



पीपलकोटी: बंड विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। दर्शकों ने संगीता ढौंडियाल व किशन महिपाल के गीतों पर ठुमके लगाये।

एसडी मैदान में आयोजित छह दिवसीय बंड विकास मेले के तीसरे दिन लोक गायक किशन महिपाल ने हे रूढि़ मिजाज रूढि़, घुरघुरांदी घुघुती, स्याली बाम्पाली त्वै मिलण औलू नीती गमशाली गाकर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर किया।


 लोक गायिका संगीता ढौंढियाल ने झूमीगों को पाणी टिहरी की राणी पौड़ी की दीवानी, मोहना-मोहना तू रसीला आदि गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। किसान मेले में देहरादून लोक गायक भागचंद सावन, लोक गायिका मंजू सुन्दरियाल आदि ने भी गढ़वाली गीत प्रस्तुत किये।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट ने मेले के पौराणिक स्वरूप को बताते हुए कहा कि यह मेला किसानों, बुनकरों के लिए सुलभता से वस्तुओं की लेन देन का माध्यम बन गया है।

 इस दौरान विशिष्ट अतिथि सीमा सड़क संगठन के प्रभारी कमांडिग आफिसर कै. संदीप तड़ागी , देवेंद्र नेगी, शंभू सती, यद्वुवीर पंवार, विनोद पंत, राजेंद्र हटवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।


Source Dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
माघ मरोज का त्योहार शुरू
=============

जौनसार क्षेत्र में पौराणिक समय से चला आ रहा माघ मरोज मेला शुरू हो गया। इस त्योहार में विभिन्न गांवों में हजारों बकरे मारे जाते हैं।

ज्ञात हो जौनपुर, गोड़र, खाटल, जौनसार व बावर क्षेत्र का प्रसिद्व माघ मरोज त्योहार मकर सक्रांति से दो दिन पहले शुक्रवार को धूमधाम से शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने अपने कुल व ईष्ट देवता की पूजा अर्चना के बाद गांव में ढोल नगाड़े के साथ बड़े उल्लास के साथ इसकी शुरूआत की। यह मेला पूरे एक माह तक चलेगा। इस त्योहार में ससुराल से ध्याणियां व रिश्तेदार एंव आगन्तुकों की खूब खातिरदारी की जाती है तथा पंचायती चौक व गांव के सबसे बडे़ घर में सामूहिक रूप में लोक नृत्य कार्यक्रम के आयोजित होंगे। मान्यता है कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते, खेती बाड़ी का काम काज न होने पर लोग इस त्योहार को दावत के तौर व लोक संस्कृति को कायम रखने के लिए मनाते हैं।


Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बारिश से फीकी पड़ी माघ मेले की रौनक
--------------------------------------


उत्तरकाशी, जनपद में बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण क्षेत्र में आयोजित पौराणिक माघ मेले की रौनक फीकी पड़ गई है। वर्षा के कारण मेले में आए व्यापारियों को अपनी दुकाने दिनभर बंद रखनी पड़ रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पिछले 48 घंटों से लगातार हो बारिश हो रही है। इस कारण जनजीवन पटरी से उतर गया है। वर्षा के कारण पूरा जनपद शीतलहर की चपेट में आ गया है। इसका सबसे ज्यादा असर रामलीला मैदान में आयोजित प्रसिद्ध माघ मेले पर दिख रहा है। रामलीला मैदान में बारिश के कारण जलभराव की होने से बाहर से आये व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी मेले नहीं पहुंच रहे हैं, जबकि व्यापारियों के सामने दिनभर दुकाने बंद रखने की स्थिति पैदा हो गई है।

अब चरखी, मौत का कुंआ समेत अन्य व्यापारी भगवान भरोसे रामलीला मैदान ढेरा डले हुए हैं। वहीं, जिला पंचायत का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बनाए गये पांडाल में भी पानी घुस गया है। इससे कार्यक्रमों के आयोजनों में भी दिक्कत आ रही है।



Source Dainik Jagran

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22