Author Topic: Upcoming Festivals - आने वाले स्थानीय त्यौहार  (Read 68717 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
पूर्णागिरि मेला कल से शुरू
=====================

देश का सुविख्यात मां पूर्णागिरि मेला सोमवार (कल) से शुरू होगा। मेले का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत सुबह 11 बजे ठूलीगाड में करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडे ने बताया कि इस बार पूर्णागिरि मेला 21 मार्च से शुरू होगा। दो माह तक चलने वाले मेले की प्रशासन व जिला पंचायत द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मेले में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा, सफाई आदि व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है

jagran news

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बैशाखी मेले को दिया जा रहा है भव्यरूप
==============================

बैशाखी के मौके पर नंदप्रयाग स्थित अलकनंदा व नंदाकिनी नदियों के संगम पर आयोजित होन वाले बैशाखी मेले की तैयारियां जोरों पर है। 13 अप्रैल से शुरू होने वाले दो दिवसीय मेले में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे।

शुक्रवार को बैशाखी मेला आयोजन समिति के सचिव दिलवर बत्र्वाल ने बताया कि इस बार मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए क्षेत्रीय सभी स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कलामंचों के कलाकारों को भी बुलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति ने गुरुवार को अंतिम तैयारी बैठक कर जहां सभी उपसमितियों को जिम्मेदारी सौप दी है, वहीं इस बार मेले में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय संस्कृति अकादमी की टीमों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने मेलों के प्रति सरकारी उदासीनता पर रोष जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकार परंपराओं के संरक्षण की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पौराणिक मेलों के लिए धन धनावंटन में कंजूसी कर रही है। उन्होंने कहा कि मेले में वन, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, सर्व शिक्षा व उद्यान विभागों समेत कई अन्य विभागों के स्टाल लगवाकर मेले में जन सुविधाएं भी प्रदान करने के भी प्रयास किए जाऐंगे। मेले के दौरान पेयजल और विद्युत सहित अन्य व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए जिला प्रशासन समेत स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगा जा रहा है।

source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बैशाखी मेले में सुरक्षा के हों व्यापक प्रबंध
=============================

नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती में बैशाखी पर लगने वाले मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की मांग को लेकर लोगों का प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी थराली से मिला।

प्रतिनिधिमंडल के राजवीर बुटोला ने कहा कि गत वर्षो में हुई दुर्घटनों को देखते हुए मेले में कडे सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए। थाना थराली के प्रभारी बीएल भारती ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि मेले में सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल व आपदा प्रभावित टीम भी बुलाई है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता ऐहतियात बरतने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में क्षेपंस राजवीर बुटोला, प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र ंिसह, मनमोहन, दिनेश गुसाई, अनिल मनूडी आदि शामिल थे।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
जीतू बगड्वाल को किया नमन, मनौतियां मांगी
-----------------------------------------------------

बैशाखी पर्व पर बगोड़ी गांव में जीतू बगड्वाल मेला धूम-धाम से मनाया गया। मेले बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शिरकत कर उनकी बंदूक व अन्य शस्त्रों की भव्य रूप से पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।

जीतू बगड़वाल मंदिर विकास समिति की ओर से चिन्यालीसौड़ प्रखंड के बगोड़ी में आयोजित मेले में गमरी, दिचली, सुनारगांव, बादेशी,खांड, बदाण गांव, जगड़ गांव सहित अनेक गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं। मेला बगोड़ी से 2 किलो मीटर दूर घने जंगल के बीच जीतू बगडवाल के मंदिर में लगता है। मेले में शिरकत करने आये सभी ग्रामीण उनके मंदिर तथा उनके हाथों उपयोग की गई लाहौरी बंदूक एवं पौराणिक शस्त्रों की पूजा अर्चना कर अपने जीवन की सुख शांति के लिए मनौतियां मांगते हैं

Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बैशाख के पहले मेले में दिखा ग्रामीणों में उत्साह



   चम्बा : बैशाख महीना शुरू होते ही विभिन्न स्थानों पर थौल मेले का आयोजन भी शुरू हो गया है। इसी के तहत चम्बा के नागदेव पथल्ड में प्रखंड का पहला मेला शुरू हुआ, जिसमें लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।



बैशाख में लगने वाले इस पहले मेले में लोगों ने मेला स्थल पर पहुंचकर मेले का लुत्फ उठाया, साथ ही खरीददारी भी की। विभिन्न सामग्रियों से सजी दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई जहां महिलाओं, युवतियों, युवाओं ने खरीददारी की। हालांकि अब मेलों में उस तरह की भीड़ दिखाई नहीं देती जो पहले होती थी,


 लेकिन फिर भी दूरदराज गांवों के मध्य होने वाले मेलों में लोग जुट ही जाते हैं। जनपद में चम्बा के अलावा नागण, खाड़ी, जाजल, गजा, बादशाहीथौल, मदननेगी, सत्यों, कमांद, नागदेव पथ्लड आदि दर्जनों जगहों पर मेलों का आयोजन होता है।




source dainik jagran

   

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
मऊ में पूर्णिमा मेले की तैयारियां पूरी
============================


बाराकोट विकासखंड के मऊ क्षेत्र में 14 व 15 जुलाई को आयोजित होने वाले पूर्णिमा मेले की तैयारियां शुरू हो गयी है। यहां आयोजित बैठक में मेले को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला कमेटी का गठन कर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया।

इससे पूर्व बैठक में मौजूद ब्लाक खीमा मेहता ने मेले को भव्य रूप देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने मेला कमेटी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। तय किया गया कि मेले की पूर्व संध्या में 14 जुलाई की रात्रि को सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

15 जुलाई को पूर्णिमा के दिन मां भगवती का डोला मऊ गांव से भगवती मन्दिर ले जाया जायेगा तथा रात्रि जागरण होगा। मेले को नशा मुक्त रखने व शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र के युवाओं को विशेष दायित्व दिये गये हैं।

 बैठक में चमरौली, पुनियाल, गंगाली, नैत्रसलान, शीलबरूडी, चौमेल ,चामी, खेती, सिरमोली, काकड़ी, लीदू सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे हुए थे। मेले के संचालन के लिए गठित कमेटी में अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त अध्यापक प्रहलाद सिंह अधिकारी, उपाध्यक्ष हयात सिंह अधिकारी, महामंत्री केदार सिंह अधिकारी, कोषाध्यक्ष गणेश सिंह भण्डारी को मनोनीत किया गया।

 कार्यकारिणी में व्रिकम सिंह, कुन्दन सिंह, नारायण सिंह, राधा देवी, बचीराम, जोत राम, बद्री राम आदि को सदस्य चुना गया। इस दौरान उमेश सिंह, जमन सिंह, गणेश, नारायण बोहरा, उमेद सामन्त आदि ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8002610.html

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
कल यानि 13 अगस्त को जने पुन्यू का त्यौहार मनाया जायेगा साथ ही कल रक्षाबंधन भी है।  इस त्यौहार की जानकारी इस लिंक पर है|

इस त्यौहार पर जनेऊ बदलने का विधान है, जिसकी पद्दति एवं मंत्र आपको इस लिंक पर मिलेंगे।

दिनांक 18 अगस्त को घी-त्यार मनाया जायेगा, इस पर विस्तृत जानकारी के लिये फोरम में इस लिंक तथा मेरा पहाड़ पर इस लिंक पर जांय।

Raje Singh Karakoti

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 477
  • Karma: +5/-0
Many thanks for sharing these valubale informations in advance.

Regards,

adhikari harish dhoura

  • Newbie
  • *
  • Posts: 39
  • Karma: +2/-0
सबई भे-बेडीनक म्यार पहाड़ फ़ोरुमक तर्फे जनु-प्युनु (रक्षाबन्दन) हार्दिक शुभकामनाये I

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कौसानी में आयोजित होगा कृष्ण जन्माष्टमी मेला
================================

कौसानी: लक्ष्मी आश्रम कौसानी में कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। मेले को भव्य व आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मेला आयोजित किया जाएगा। तथा अगले दिन कौसानी में कृष्ण की भव्य झांकी निकाली जाएगी। मेले को आकर्षक व भव्य बनाने के लिए विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में श्री श्री 108 हरिगिरि महाराज, श्री श्री 108 त्रिवेणी गिरि महाराज, मोहन दोसाद, नीमा वैष्णव, बबलू अल्मियां, गणेश दोसाद, आरडी वैष्णव, मोहन कांडपाल, पूरन पांडे आदि मौजूद थे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6303251.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22