Here is a sample of our state developmet. Go through this news from Daink jAGRAN
डिप्लोमा इंजीनियर भी आंदोलन की राह परNov 05, 11:22 pm
नैनीताल। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर रोष जाहिर किया है। सरकार के रवैये से खफा महासंघ ने समस्याओं के हल को लेकर 24 नवंबर से आंदोलन का बिगुल फुंकने का ऐलान किया है।
महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष सीएस पांडेय ने बताया कि लंबे समय से राज्य के अभियंत्रण विभागों में कर्मचारी समस्याओं को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके है, लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुयी है। उन्होंने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स अब सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर देंगे। आंदोलन के पहले चरण में सभी डिप्लोमा इंजीनियर 24 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगे। उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर कर्मचारी आशंकित है, इसलिए आंदोलन में शत प्रतिशत भागीदारी जरूरी है। उन्होंने महासंघ के सभी जिलाध्यक्षों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
=========================================================
NOW SEE THIS NEWS.
==========================================================
राज्य स्थापना दिवस पर जगमगाएंगे सरकारी भवनNov 05, 11:22 pm
नैनीताल। राज्य स्थापना की आठवीं वर्षगांठ पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन सरकारी भवनों को रोशनी से जगमगाया जाएगा। साथ ही विभागों द्वारा शिविरों के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। डीएम हरिताश गुलशन ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर 8 व 9 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे स्कूली बच्चों, एनएसएस व एनसीसी कैडेटों द्वारा तल्लीताल धर्मशाला से मल्लीताल फ्लैट मैदान तक रैली निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे फ्लैट मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर सरकारी विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार व जनप्रतिनिधियों से योजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन कराया जाएगा।
8 से 9 नवंबर तक एसजीआरवाई व स्वरोजगार मिशन, सार्वभौम योजना, ऋण सह योजना व अन्य योजनाओं से संबंधित शिविर लगाए जाएंगे। शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगरपालिका हाल में अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक फोटो प्रदर्शनी व वृत्त चित्र दिखाया जाएगा। जिले में स्थापित महापुरुषों के स्मारकों व मूर्तियों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। डीएम ने कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए समितियों का गठन किया है।