Total Members Voted: 29
Voting closed: March 04, 2012, 12:51:01 PM
Dehra Dun, Jan 2 Uttarakhand government would set up 26 more helidram complexes in the hill state aiming at providing more facilities to tourists as well as common people.While inaugurating first helidram complex comprising helipad and hangar on Rajpur-Sahastradhara bypass road here today, Chief Minister B C Khanduri said the government intends to construct 26 more such helidram complexes in the state so that not only tourists but locals also can reach anywhere comfortably. These structures can be used in the event of any natural disaster also, he added.Stressing the need for strengthening the infrastructure for development of the state, Khanduri said the setting up of helidram complexes at a cost of Rs 299 lakhs would increase the number of tourists coming to the hill state, which would further strenghthen its economy. http://www.indopia.in/India-usa-uk-news/latest-news/467215/National/1/20/1
अप्रैल से शुरू होगी एयरबस सेवादेहरादून। आने वाले पर्यटन सीजन से दून के आकाश को और विस्तार मिलने वाला है। अप्रैल में दून से दिल्ली के लिए एयर बस सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। एयरपोर्ट के सूत्र एयर डेक्कन की ओर से इस आशय का पत्र मिलने की पुष्टि कर रहे हैï। इस बार का पर्यटन सीजन हवाई यात्रा के मामले मेï महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। दून से दिल्ली की सेवाओं मेï विस्तार की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं। फिलहाल दून से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एयर डेक्कन की दो उड़ाने हैï। बीच मेï एमडीएलआर ने भी अपनी सेवा शुरू की थी लेकिन खराब मौसम से होने वाले बार-बार के नुकसान के बाद कंपनी ने अपनी सेवाएं स्थगित कर दीï, जबकि एयर डेक्कन ने अपनी सेवाएं जारी रखीï। हालांकि, हवाई यात्रा के प्रति लोगों के बढ़ रहे रुझान के चलते 48-48 सीटों वाले दोनों विमानों मेï जगह मिलना प्राय: मुश्किल ही साबित होता रहा है। इसके चलते एयर डेक्कन अपनी सेवाओं को विस्तार देने वाला है। लगभग महीने भर पहले एयर डेक्कन ने अपने 66 सीटर प्लेन का संचालन प्रयोग के तौर पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे से करके देखा था। प्रयोग सफल होने के बाद अब एयरबस के संचालन की तैयारी है। एयरपोर्ट अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक एयरबस सेवा शुरू करने से संबंधित पत्र एयर डेक्कन की ओर से दिया गया है। इसमेï अप्रैल से सेवा शुरू करने की इच्छा जताई गई है। उनके मुताबिक एयरबस की सेवा शुरू होने के बाद विमान यात्रा के लिए सीटों की अनुपलब्धता की समस्या खतम हो जाएगी।