सर्वसुख संपन्न करती है गौमाता की पूजा मसूरी: श्री गोपाल गौ लोक धाम समिति मसूरी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दिव्य गौ कथा बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई। धूमधाम से निकली कलश यात्रा सिल्वरटन मैदान पहुंची जहां कथा वाचक गोपालमणि महाराज ने गौ कथा का रसपान कराया।
कथा का वर्णन करते हुए गोपालमणि महाराज ने कहा कि जिस घर में गौमाता होती है उस घर में कभी कोई संकट नहीं होता। अगर कोई परेशानी होती भी है तो गौमाता की कृपा से वह बिना नुकसान पहुंचाए स्वत: ही समाप्त हो जाती है।
उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर जो भी मानव अपनी जन्म देनी वाली मां और गौमाता की सेवा करता है, वह सर्वसुख सम्पन्न हो जाता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से गौमाता के संरक्षण और सेवा करने का आग्रह किया। इससे पहले निकली कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Source Dainik Jagran