This news is evident, how much we have done the development
पानी को दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीण
अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। विकासखंड के दूरस्थ गांव तिल्लू, जहंगी व गणेशनगर क्षेत्र में दो साल से पेयजल संकट चल रहा है। इससे क्षेत्र के विद्यालयों में मिड-डे मील पकाने में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही से पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से यह परेशानी हो रही है।
विकासखंड अगस्त्यमुनि के सुदूरवर्ती गांव तिल्लू, जहंगी के साथ गणेशनगर क्षेत्र के लिए बनी पेयजल योजना के लिए विभाग ने किसी कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है। इससे पेयजल लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। उपभोक्ता पीने के पानी को कई किमी दूर से लाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में ही विभाग को इस संबंध में अवगत कराने के बावजूद भारी भरकम बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रखरखाव के लिए पेयजल लाइन पर विभाग अपना कर्मचारी रखता तो, पेयजल संकट कम हो सकता था। प्रधान जहंगी व प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि विभाग ने एक माह के भीतर पेयजल संकट दूर नहीं किया, तो ग्रामीणों को साथ लेकर जनांदोलन शुरू करेंगे। इससे क्षेत्र के विद्यालयों में मिड-डे मील पकाने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है।