Uttarakhand > Development Issues - उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित मुद्दे !
Dhoni Uttarakhand Tiger mission ambassador- धौनी ब्रांड अंबेसडर बाघ संरक्षण
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Dosto,A good news for Uttarakhand, Indian Cricket Team Captain M S Dhoni has become Brand Ambassador Save Tiger Mission of Uttarakhand. Mr M S Dhoni, originally from Lwali village of District Almora Uttarakhand has first time become Ambassador for any project of Uttarakhand. Regards,M S Mehta
-----------------
धौनी बने आनरेरी वाइल्ड लाइफ वार्डन Sep 06, 02:24 am
देहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब वाइल्ड लाइफ वार्डन (मानद) की भूमिका में भी रहेंगे। उन्हें उत्ताराखंड में बाघ संरक्षण अभियान का ब्रांड अंबेसडर भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की इस पेशकश को माही ने सहर्ष स्वीकार किया और बाघ संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सीएम को कार्बेट नेशनल पार्क के संवर्द्धन से जुड़ा 'टाइगर एजेंडा' भी सौंपा। एक निजी कपंनी के बाघ बचाओ अभियान के तहत रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एनेक्सी में मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। माही ने मुख्यमंत्री को जिम कार्बेट नेशनल पार्क के संवर्द्धन से जुड़ा मांग पत्र 'टाइगर एजेंडा' सौंपा। एजेंडे में कार्बेट के वृहद भूभाग रामनगर व तराई क्षेत्र के वनों को एक ही फील्ड डाइरेक्टर के नियंत्रण में लाने, कोसी एवं गौला नदियों के किनारे के क्षेत्रों में वन्यजीव गतिविधियों को संरक्षण तथा राजाजी-कार्बेट के सीमावर्ती भागों को अतिक्रमण से मुक्त रखने की पैरवी की गई है। इसके साथ ही खाण्ड गांव को विस्थापित करने, राजाजी पार्क से प्रदूषण हटाने तथा टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना के बिंदु भी एजेंडे में शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी को बाघ संरक्षण अभियान के लिए वाइल्ड लाइफ वार्डन तथा उत्ताराखंड का ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की। इस पर माही ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकार करने में प्रसन्नता हो रही है। वे देहरादून में मुख्यमंत्री के अनुरोध पर आए थे। बाघ संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने महेंद्र सिंह धौनी को बताया कि सरकार वन एवं वन्य जीव संरक्षण के प्रति बेहद सतर्क है। कार्बेट नेशनल पार्क में नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 164 बाघ हैं और पूरे प्रदेश में यह संख्या करीब दो सौ है। कार्बेट पार्क में प्रति पांच वर्ग किलोमीटर पर एक बाघ है। राज्य में बाघों की मृत्यु दर भी राष्ट्रीय औसत की तुलना में आधे से भी कम है। जो एजेंडा माही ने उन्हें दिया है, उस पर सरकार ने कार्यवाही पूरी कर ली है। टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। खाण्ड गांव के विस्थापन के आदेश भी हो चुके हैं। राज्य में वनों का क्षेत्रफल व घनत्व बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हरित विकास योजना प्रारम्भ की गई है। इस अवसर पर राज्य के वन एवं पर्यावरण सलाहकार अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष अनिल बलूनी, प्रमुख वन संरक्षक आरबीएस रावत, अपर सचिव अरविंद सिंह हयांकी और विशेष कार्याधिकारी एसके द्विवेदी भी मौजूद थे।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6700932.html
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Dhoni is Uttarakhand tiger mission ambassador
DEHRADUN: Indian skipper Mahendra Singh Dhoni has been chosen brand ambassador of Uttarakhand's Tiger Conservation Mission.
He was also appointed honorary wildlife warden of Corbett National Park, Uttarakhand CM Ramesh Pokhriyal Nishank announced on Sunday.
Dhoni will succeed wildlife conservator Bijendra Singh, Corbett's honorary wildlife warden for the last 30 years. Dhoni and his wife Sakshi came to Dehradun on Saturday.
During his hour-long meeting, he gave a signed memorandum to the CM urging him to take necessary steps to ensure safety of tigers and their conservation in Uttarakhand.
Pokhriyal told the cricketer about the government's efforts to conserve tigers and other wildlife in the state. About two months ago, the state government formed a Tiger Protection Force for safety and conservation of tigers.
Dhoni also spoke to the CM about removal of illegal encroachments in Corbett Tiger Reserve (CTR)-Rajaji National Park Corridor at Ramnagar and other parts of the terai.
"Illegal encroachments will impede wildlife conservation. I urge the Uttarakhand CM to do needful," he said.
Read more: Dhoni is Uttarakhand tiger mission ambassador - India - The Times of Indiahttp://timesofindia.indiatimes.com/india/Dhoni-is-Uttarakhand-tiger-mission-ambassador/articleshow/6503558.cms#ixzz0yiHQtUo9
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Dhoni game for Corbett Park role
Uttarakhand Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank presents some books to Indian cricket captain...more photos » Indian skipper Mahendra Singh Dhoni has been appointed honorary wildlife warden for the Jim Corbett National Park and will also be brand ambassador for tiger conservation in Uttarakhand. Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank made the announcement in Dehradun on Sunday. "We believe Mahendra <ins><ins></ins></ins> related stories
* Police seek Dhoni's help in anti-Maoist campaign in Jharkhand Singh Dhoni's association with Jim Corbett National Park and with tiger conservation will help the campaign in a big way," the CM said after Dhoni accepted his offer. Dhoni was in the capital for the 'Tiger Agenda' that demands greater consolidation of the Corbett landscape and protecting corridors along the Terai Arc.
"I have come to request the CM to ensure a safe environment for tigers," he said, adding: "I look forward to the corridors of Corbett-Rajaji being widened and strengthened."
From the CM's residence Dhoni's headed for his in-laws' house.
Hundreds of people, including schoolgoing children, braved the downpour and waited outside Sakshi Dhoni's house for a glimpse of the 'star couple'.
http://www.hindustantimes.com/Dhoni-game-for-Corbett-Park-role/Article1-596430.aspx
Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:
This is a very good news for Uttarakhand. Alteast Dhoni has started doing something for this state.
God job!
विनोद सिंह गढ़िया:
क्रिकेटर, एक्टर और रिपोर्टर के रूप में नजर आए माही
सीएम से सवाल पूछे, स्पॉट फिक्सिंग पर बोले
देहरादून। भारतीय क्रिकेट में ध्रुव तारे की तरह चमक रहे महेंद्र सिंह धोनी रविवार को एक साथ क्रिकेटर, एक्टर और रिपोर्टर के रोल में नजर आए। उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा की चमक बिखेरी। हालांकि, एक एड फिल्म की शूटिंग में संवाद बोलने के दौरान उनके माथे से खूब पसीना छूटा।
माही सुबह १० बजे विशेष वैन से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वह एक निजी चैनल और मोबाइल फोन कंपनी के सेव टाइगर प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इसी सिलसिले में चैनल के रिपोर्टर के साथ ही धोनी ने भी मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बाघों की सुरक्षा में सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सवाल दागे। लॉन में लगभग पौन घंटे तक हुए इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री ने पूरी गंभीरता के साथ माही के सवालों के जवाब दिए और उन्हें संतुष्ट किया। इसके बाद माही ने क्रिकेट में स्पॉट फिक्ंिसग पर हुए सवालों के जवाब दिए।
आखिर में माही अपने एक्टर के रोल में नजर आए। उन्होंने पहले संवाद याद किए। फिर, छह-सात रिटेक के बाद शॉट ओके कर दिया गया। उन्होंने बाघों को बचाने के लिए तीन उपाय सुझाए। एक-बाघों को शिकारियों से बचाया जाए। दो-जंगल में गंदगी न हो। तीन-वन विभाग में खाली पदों को तुरंत भरा जाए। माही बार-बार संवाद भूल रहे थे। इन्हीं छह-सात लाइन का संवाद बोलने के लिए उन्हें छह-सात रिटेक देने पड़े। उस वक्त आसमान में बादल थे। फिर भी उनके माथे और हाथों से पसीना छूट रहा था। हालांकि, धोनी चेहरे पर मुस्कुराहट कायम रखे थे।
फिक्सिंग पर हो कठोर कार्रवाईदेहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि क्रिकेट मैच में फिक्सिंग से बड़ा जुर्म कोई नहीं है। इसमें जो भी दोषी पाएं जाए, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो। धोनी ने एक बातचीत में कहा कि फिक्सिंग से क्रिकेट सरीखा महान खेल दागदार बनाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। वह निजी तौर पर ऐसे लोगों के खिलाफ हैं। इससे खेल की विश्वसनीयता पर भी आंच आती है। स्पॉट फिक्सिंग मामले में जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम उछल रहे हैं, उनका दोष साबित होता है तो यह खेल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। आईसीसी को ऐसे मामलों को रोकने के लिए निश्चत तौर पर आगे आना चाहिए।
AMAR UJALA Dehradun
Navigation
[0] Message Index
[#] Next page
Go to full version