"जो गैरसैण राजधानी बनाने की बात करेगा वो ही उत्तराखंड पर राज करेगा "
ये वाक्य कुछ जाना पहचाना लग रहा है,क्योंकि हर चुनाव में यही तो बातें होती हैं,गैरसैण को उत्तराखंड की राजधानी बनायेंगे, पहाड़ों में जो लोग कच्चे मकानों में रहते हैं उन्हें पक्के मकान देंगे
, बिजली देंग ,पानी देंगे,सड़क देंगें, यही सब चोर नेता राजनेता बकवास करतें हैं, क्योंकि इनको वोट की भीख चाहिए और उस वोट की भीख के लिए ये कुछ बातें कर सकते हैं चाहे वो,------"जो गैरसैण राजधानी बनाने की बात करेगा वो ही उत्तराखंड पर राज करेगा
" ये भी बोलेंगें वोट के लिए ,"जो गैरसैण राजधानी बनाने की बात करेगा वो ही उत्तराखंड पर राज करेगा " गैसें राजधानी की बात करेंगे जरूर करेंगे लेकिन चुनाव होने तक,बाद में सब भूल जायेंगे की क्या बाते और वादे किये थे इन्होने !
"जो गैरसैण राजधानी बनाने की बात करेगा वो ही उत्तराखंड पर राज करेगा " गैरसैण राजधानी बनाने की बातें सभी करेंगे लेकिन क्या गैरसैण को ये भ्रष्टाचारी,राजधानी का ताज पहनाएंगे, ये तो सिर्फ अपना ताज ढूंडने निकल पड़ते हैं !
जय हिंद,जय उत्तराखंड