Dosto,
Here is good news.. This is like dream to come true.. Now there will regular flight from Naini Saini Pithoragarh. This was the long outstanding demands of people.
नैनीसैनी हवाईपट्टी से 26 जनवरी से शुरू होगी नियमित सेवा (Flight Services in Pithoragarh, District, Uttarakhand).
नैनीसैनी हवाईपट्टी से 26 जनवरी 2016 से नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाएगी और 1 दिसंबर से हिमालय दर्शन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। रविवार को नैनीसैनी हवाईपट्टी के विस्तारीकरण के बाद रनवे ट्रायल के लिए यहां पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि ट्रायल सफल रहा है। अब इस हवाईपट्टी से उड़ान शुरू करने की कोई बाधा नहीं रह गई है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल दस सीटर विमान चलाया जाएगा। बाद में 22 सीटर विमान संचालित करने की योजना है, यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो तुरंत ही 42 सीटर विमान यहां से शुरू किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि 19 नवंबर से हल्द्वानी से भी अलग से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि नैनीसैनी हवाईपट्टी से उड़ान शुरू होने पर इस क्षेत्र का पर्यटन विकास होगा और क्षेत्रीय लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी। उन्होंने 1 दिसंबर से शुरू होने वाली हिमालय दर्शन हेली सेवा का व्यापक प्रचार करने को कहा।
M S Mehta