This is good news.
उच्च हिमालयी गांवों में टै्रक्टर से होगी खेती
धारचूला : उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित गुंजी और गब्र्याग में अब ट्रैक्टरों से खेती होगी। हांलाकि ये गांव अभी सड़क से नहीं जुड़ सके हैं। शुक्रवार को आइटीबीपी की सातवीं वाहिनी के ट्रांजिट कैम्प गोठी में बीएडीपी के तहत सीमांत गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सहायता प्रदान की गई। सेनानी केदार सिंह रावत ने गुंजी और गब्र्याग गांव को एक-एक ट्रैक्टर प्रदान किया। इसके अलावा बूंदी, रौंककांग, कूटी सहित सात गांवों को एक-एक पेयजल टैंक, कीटनाशक छिड़काव पंप, रबर पाइप, कृषि सामग्री आदि वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा मई माह में ग्रामीणों को सोलर स्ट्रीट पैनल लाइट दी जाएगी। सहायता वितरण कार्यक्रम में जगत सिंह बुदियाल, अरुण सिंह गब्र्याल, मनराज सिंह रौंकली, चैत सिंह कुटियाल, गजेन्द्र सिंह गुंज्याल, कुंदन सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।