वनों को आग से बचाने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
=============================
जखोली : वनों की अग्नि से सुरक्षा करने के लिए उत्तरी जखोली रेंज जाखणी ने विभिन्न गांवों में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा संकल्प लिया।
जखोली क्षेत्र के जखवाडी, रणधार, सन, कोट, थापला, सिरवाडी, बधाणी में आयोजित गोष्ठी में ग्रामीणों ने वनों के संरक्षण एवं संवर्द्धन का संकल्प लिया। वन पंचायत सरपंच बालकृष्ण सेमवाल ने ग्रामीणों को प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव से जगाने का उल्लेख किया।
गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील वनों को अग्नि से बचाने के लिए आग्रह किया गया। कहा कि जन सहभागिता एवं सहयोग के बिना वनों की सुरक्षा अधूरी है। वन सभी लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वनों से ही शुद्ध एवं प्राणदायी वायु मिलती है। इसके साथ ही जंगलों से इमारती लकड़ियां एवं चारा पत्ती भी मुहैया कराती हैं। इस अवसर पर वन दारोगा श्रीकृष्ण सकलानी, बादर बुटोला, देवेन्द्र नेगी, प्रेम लाल, प्यारे लाल उनियाल उपस्थित थे। गोष्ठी का समापन प्रधान सिरवाडी पिंकी देवी ने किया।
Source Dainik Jagran