दावाग्नि से धधके कई जंगल
बुधवार, 30 अप्रैल 2014
Pithoragarh
Updated @ 5:31 AM IST
अस्कोट। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी तेज होने लगी है। क्षेत्र के थाम, गर्ब्या, गचौरा समेत कई जंगलों में पिछले दो दिन से आग धधक रही है। वन विभाग ने आग बुझाने और वनों को आग से बचाने के लिए कोई तैयारी नहीं की है।
अस्कोट क्षेत्र के आसपास के जंगलों में शनिवार की शाम से आग धधक रही है। थाम, गर्ब्या, गचौरा, खोलियागांव, भागीचौरा के जंगलों में फैली आग को बुझाने के लिए वन विभाग ने अभी तक कोई तैयारी नहीं की है। वन रेंजर केआर टम्टा मौके पर वन कर्मियों की टीम मौजूद होने की बात कह रहे हैं।
फोटो 29 पीटीएच 7 पी