वृक्षों के अंधाधुंध कटान ने बढ़ाया जल संकटAug 06, 11:33 pm
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति द्वारा श्रीकोट गंगानाली के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर और समीपवर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के फलदार और छायादार वृक्षों के 100 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिल्पकार कल्याण समिति की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वक्ताओं ने कहा कि पेड़ों के अंधाधुंध कटान ने जल संकट बढ़ा दिया है। श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र तेजी से एक बड़े शहर का रूप लेता जा रहा है। अभी से यहां के पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए युद्धस्तर पर प्रयास और कार्य किया जाना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर सामाजिक संस्था को वृक्षारोपण अभियान चलाना चाहिए। कार्यक्रम में हयात सिंह झिंक्वाण, बीएल भारती, हरीश चंद्र आर्य, एसएल भारद्वाज, एसएल खरे ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीकोट हयात सिंह झिंक्वाण, दिनेश चंद्र, बुद्धिबल्लभ चमोली, सिद्धि लाल, समिति के संरक्षक एसएल भारद्वाज, महासचिव हरीश चंद्र आर्य, भागचंद शाह, उपाध्यक्ष एसएल खरे, कोषाध्यक्ष बीएल भारती और रघुवीर प्रसाद, रमेश खरे सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रमुख रूप से पौधों का रोपण किया।