हम लोगों को यह समझना होगा और सभी को समझाना होगा कि बांज केवल वृक्ष ही नहीं है, बल्कि यह हमारा मित्र वृक्ष है, जहां< बांज के पेड़ की मजबूत जड़े जमीन नहीं कटने देती वहीं उसकी नम पत्तियां पौष्टिक चारे के काम आने के साथ ही अपने आस-पास नमी को एकत्र करता है, जिससे बांज के जंगल का पानी बहुत ठंडा होता है। साथ ही बांज के पेड़ में अनेक औषधीय गुण होने के कारण इसके जंगल के पानी में मिनरल्स भी बहुतायत में होता है।
इसलिये इसका संरक्षण बहुत आवश्यक है.....बांज हमारी संस्कृति में भी बसा है रचा है, अगर हम इसकी अनदेखी करेंगे तो नुकसान हमारा ही होगा। बांज के साथ ही उतीस, देवदार, बुरांस और काफल के पेड़ों के संवर्धन और संरक्षण की आज बहुत जरुरत है।