Author Topic: How To Save Forests? - कैसे बचाई जा सकती है वनसम्पदा?  (Read 53440 times)

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
उत्तराखण्ड के कुछ इलाकों मुख्यत: पिथौरागढ में सेना की पर्यावरण फोर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है... सेना से अवकाश प्राप्त लोगों को लेकर बनाई गई यह Ecological Task Force(ETF) अब तक लाखों पेङ लगा कर बंजर पहाङों को हरियाली से ढक चुके हैं...   Deccan Herald में छपी एक रिपोर्ट

http://www.deccanherald.com/Content/Feb102009/environmet20090209117492.asp

Greening the Kumaon hills
 
 
 
The Ecological Task Force unit of Pithoragarh has been striving to green the near-barren hills of Kumaon, writes Tanushree Podder
 

I was surprised to see a hefty soldier tending to a sapling, as I took in the vista before me in the  Pithoragarh valley. Then I noticed another and yet another. The hill was dotted with men in olive green, busy with shovels and saplings.

The soldiers were fighting an enemy of a different kind in the near-barren hills of Kumaon, which over a period of time has undergone severe degradation due to indiscriminate felling of trees for timber, over-grazing of grasslands, rampant cultivation combined with poor agricultural practices and soil erosion.

This had altered the rainfall pattern in the region and the wildlife was vanishing. The Kumaon Hills were witnessing illegal cutting of trees.  The jungles were losing all the fauna.  There were sudden climatic changes in the region and temperatures had risen to over 35 to 40 degrees. Annual rainfall and snowfall pattern reduced drastically.
 
Alarmed at the ecological degradation taking place in the Himalayan areas and adjoining hills, Dr Norman Borlough of Wheat and Maize Centre, Mexico, suggested to the late prime minister Indira Gandhi to involve the Indian Army to restore the ecological balance on a war-footing.

Nine ecological Task Force units
It was decided that a Territorial Army (TA) unit be raised for the purpose, enrolling ex-servicemen from the region on ‘Home and Hearth’ concept.  This gave birth to nine Ecological Task Force (ETF) units in the country.

Pilot project in Jhulaghat
Work began in earnest as the ETF unit in Pithoragarh was assigned a Pilot project in Jhulaghat and Dharchula in Pithoragarh district of Uttarakhand.

The Himalayan axis runs southeast to Northwest in the region adjacent to the Tibetan International border.  The region gives rise to many rivers, emanating from the district’s glaciers.  The river Maha Kali forms the international boundary between India and Nepal.  Many hydroelectric projects are planned on the river downstream.

This was to work as a test case for a monumental project conceived by the government. If this succeeded, the region could be turned green over a period of time. And the test case succeeded beyond anyone’s expectation.

The brown hills transformed into verdant hills covered with pine forests and thick undergrowth.

In just five years, between 2001 and 2006, over 3300 hectares of barren land in the area were greened. The project had a telling effect on the ecological reversal of Jhulaghat region.

Enthused by the results, the ETF was assigned yet another challenging task: to afforest barren hills along river Ram Ganga water shed in Pithoragarh district. It was more challenging than the previous one as this area is devoid of any vegetation. The time frame given is 2007 to 2013.

With camps set at Jakh and Chopra Village, battle hardened Kumaonis have set out to achieve the impossible.

The ETF - Pithoragarh unit has set a difficult target of afforestating 500 hectares of land in a year by planting 4.5 lakh saplings with a survival rate of 75-80 per cent.

What is remarkable is that the ETF doesn’t just plant trees; it ensures they survive, by taking care of them for a span of time.

They undertake soil and water conservation schemes, pasture development and also create eco-awareness in the children by organising campaigns in schools and villages of the region.

Two more firms for ETF
So impressed was the State government by the achievements of the men in uniform that it sanctioned two additional companies for the ETF at Pithoragarh. The Uttarakhand government has agreed to provide budgetary support for the functioning of two additional companies for five years till the completion of the project.

The companies are to achieve a target of 400 hectares of land for afforestation and plantation of 3.5 to 4 lakh saplings a year.

The companies that began work in June 2008 have already begun greening the inaccessible and inhospitable terrain in Pithoragarh and Almora districts by afforesting 400 hectares of barren land and planting four lakh plus saplings in a record time in a cost effective manner.

Checking soil erosion
The Task Force has begun preventing soil erosion by the nallahs and rivers and restricting over-grazing by goat and cattle.

This has been achieved by the planting of nearly 82.59 lakh trees and the construction of 1700 check dams, 340 retaining walls and 26 barricades that have succeeded in preventing soil erosion.

In certain areas, the locals have wilfully damaged certain trees like Chir, as the villagers don’t find them useful.

Some of the damage has been controlled by enlisting the help of village panchayats.

The hills are greener and man-animal conflicts have come down. Census figures indicate that the numbers of leopards, Himalayan bears, barking deer and mountain deer have gone up in the past few years.

The heartening news is that temperatures have come down. An indicator is the heavy snowfall in Pithoragarh in 2005-06. The last snowfall in the area was way back in 1994.

Awards
The unit received General BC Joshi award for outstanding field work in Himalayan region by Centre for Development of Eco-Technology (C- DET), University of Roorkee on 11 Jan 1998.

The unit also bagged the Anirudh Bhargava environmental award-2002 instituted by Indian National Trust for Art and Culture Heritage (INTACH) and the Bioved Environment Conservation Award-2007 from Government of India.
 




   

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
इस बार पहाङों में लोग सूखे से बदहाल हैं. काश्तकार बर्बाद हो चुके हैं, क्योंकि इस साल जाङों में बारिश या बर्फ का दीदार नहीं हुआ.

मुन्स्यारी के कुछ पहाङ जो फरवरी-मार्च तक बर्फ से ढके रहते थे, इस समय वहां लगी आग से लोग भविष्य के प्रति काफी चिन्तित हैं... क्योंकि अगर यही हाल रहा तो आने वाले 5-10 सालों में ही मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिलेंगे..

अब भी अगर लोग जागरुक हो जायें और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को समझे तो शायद "Global Warming" के महादानव को कुछ साल के लिये टालना संभव हो पायेगा....

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

The way deforestation is going on in UK, in coming days,  serous water problem may  arise in different parts of UK. Even we see in our village area, natural sources of water are drying which are called Naulas in local language. It is very sad to see that  forest are being cut at a larger scale.  Many factors are responsible for the high of deforestation. Like :

1)   Increasing population
2)   Lack of awareness amongst people in remote areas about the importance of trees.
3)   For booking, gas should be availale in all parts of the UK so that  some decease may  come in deforestation
4)   Education should be imparted on importance amonst the people.

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
इस बार पहाङों में लोग सूखे से बदहाल हैं. काश्तकार बर्बाद हो चुके हैं, क्योंकि इस साल जाङों में बारिश या बर्फ का दीदार नहीं हुआ.

मुन्स्यारी के कुछ पहाङ जो फरवरी-मार्च तक बर्फ से ढके रहते थे, इस समय वहां लगी आग से लोग भविष्य के प्रति काफी चिन्तित हैं... क्योंकि अगर यही हाल रहा तो आने वाले 5-10 सालों में ही मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिलेंगे..

अब भी अगर लोग जागरुक हो जायें और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को समझे तो शायद "Global Warming" के महादानव को कुछ साल के लिये टालना संभव हो पायेगा....



पिथौरागढ़: मौसम की बेरुखी से सभी लोग हैरान हैं। हिमालय का जो भू-भाग इन दिनों बर्फ से लकदक रहता था, वहां बुग्यालों (घास के मैदान) में आग धधक रही है। वातावरण में धुआं फैला हुआ है। अधिकांश हिमालयी चोटियों पर कालिमा नजर आने लगी है। पेयजल और सिंचाई का संकट अभी से गहराने लगा है। शीतकाल समाप्ति पर है, लेकिन अभी तक वर्षा और हिमपात न होने से पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। नदी, नालों का जल स्तर लगातार कम होने से पेयजल और फसलों की सिंचाई का संकट पैदा होने लगा है। पिथौरागढ़ नगर में ही कई हैंडपम्पों ने पानी देना बंद कर दिया है। नौलों, धारों में भी पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। अप्रैल और मई माह में पेयजल का बड़े संकट की आशंका पैदा हो गई है। गूलों में पानी कम होने से सिंचाई के लिए अभी से मारामारी की नौबत आ गई है। गूलों का पानी क्षेत्र में सिंचाई के लिये नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे घाटियों वाली उपजाऊ भूमि में भी फसल सूखने के कगार पर है। उधर उच्च हिमालय और उच्च मध्य हिमालय में भी स्थिति बेहद डरावनी बन गई है। शीतकाल में हिमालय की प्रमुख चोटियों पर कालिमा नजर आ रही है। हिम रेखा खिसककर काफी ऊपर पहुंच गई है। शीतकाल में हिमपात से बनने वाले सीजनल ग्लेशियर तो दूर इस बार प्रमुख ग्लेशियरों का आकार तक घटने लगा है। उच्च हिमालयी भू-भाग स्थित बुग्याल जहां इस मौसम में कई फिट बर्फ जमी रहती थी वहां आग लगी हुई है। जिससे पारिस्थितिकीय बुरी तरह प्रभावित होने लगी है। मौसम के इस रंग के लिए कुछ मौसम विज्ञानी ग्लोबल वार्मिग तो कुछ पश्चिम विक्षोभ का सक्रिय न होना मान रहे हैं।
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Due to high rate of deforstation, the change in climate is clearly visible. Now-a-days, Burash Flower has Blossomed in UK just before two months of its natural times.

So awareness should be spread to on Saving the Forest.

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0


काफल ने फीका किया मिठाई का स्वाद

जागरण कार्यालय, नैनीताल: जलवायु परिवर्तन के कारण समय से पहले पक चुका पर्वतीय कंदमूल काफल सरोवर नगरी में मिठाई से भी अधिक दामों में बिक रहा है। समय से पहले पके काफलों पर रस भले ही कम हो लेकिन खरीदने वालों की कमी नहीं है। दो सौ रुपये प्रति किलो कीमत होने के बावजूद काफल का स्वाद लेने वाले स्वयं को भाग्यशाली समझ रहे हैं। उल्लेखनीय है इस साल बारिश व बर्फबारी न होने के कारण पर्वतीय अंचलों में जलवायु परिवर्तन का असर साफ नजर आ रहा है। बुरांश जहां समय से पहले खिलकर खुशबू बिखेर रहा है, वहीं काफल लोगों के मुंह में मिठास घोल रहा है। आम तौर पर अप्रैल-मई में पकने वाला काफल जनवरी-फरवरी में ही बाजारों में धूम मचा रहा है। मौसम विज्ञानी इससे भले ही चिंतित हों लेकिन काफल बेचकर आजीविका चलाने वालों की बल्ले-बल्ले हो रही है। पिछले 15-20 साल से काफल व अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के कंदमूल व अन्य फल बेचकर आजीविका चलाने वाले हस्तिनापुर, हरियाणा निवासी रामपाल सिंह के अनुसार समय से पूर्व पके काफल का दाम वर्तमान में दो सौ रुपये प्रति किलो है। ऊंचे दाम के बावजूद ग्राहक काफल बड़े चाव से खरीद रहे हैं। उसने बताया कि काफल को वह 160 रुपये प्रति किलो की दर से रानीखेत मार्ग पर स्थित पाडली से खरीदे हैं। रामपाल के मुताबिक पदमपुरी व शहरफाटक आदि क्षेत्रों में भी काफल पक गए हैं। औषधीय गुणों को देखते हुए ग्राहक भी कीमत को नजरअंदाज कर रहे हैं। मौसम का यही रुख रहा तो बाजारों में काफल की आमद बढ़ने का अनुमान है। बहरहाल सरोवर नगरी में काफल ने मिठाई के दामों को पीछे धकेल दिया है।
 

Mohan Bisht -Thet Pahadi/मोहन बिष्ट-ठेठ पहाडी

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 712
  • Karma: +7/-0
kya khabar di hai bhai sachi mai maja aagaya .. aur kafal ka naam sun kar to waise hi muh mai se pani aa gaya..

jaldi jaata hoon kafal khane ab..



काफल ने फीका किया मिठाई का स्वाद

जागरण कार्यालय, नैनीताल: जलवायु परिवर्तन के कारण समय से पहले पक चुका पर्वतीय कंदमूल काफल सरोवर नगरी में मिठाई से भी अधिक दामों में बिक रहा है। समय से पहले पके काफलों पर रस भले ही कम हो लेकिन खरीदने वालों की कमी नहीं है। दो सौ रुपये प्रति किलो कीमत होने के बावजूद काफल का स्वाद लेने वाले स्वयं को भाग्यशाली समझ रहे हैं। उल्लेखनीय है इस साल बारिश व बर्फबारी न होने के कारण पर्वतीय अंचलों में जलवायु परिवर्तन का असर साफ नजर आ रहा है। बुरांश जहां समय से पहले खिलकर खुशबू बिखेर रहा है, वहीं काफल लोगों के मुंह में मिठास घोल रहा है। आम तौर पर अप्रैल-मई में पकने वाला काफल जनवरी-फरवरी में ही बाजारों में धूम मचा रहा है। मौसम विज्ञानी इससे भले ही चिंतित हों लेकिन काफल बेचकर आजीविका चलाने वालों की बल्ले-बल्ले हो रही है। पिछले 15-20 साल से काफल व अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के कंदमूल व अन्य फल बेचकर आजीविका चलाने वाले हस्तिनापुर, हरियाणा निवासी रामपाल सिंह के अनुसार समय से पूर्व पके काफल का दाम वर्तमान में दो सौ रुपये प्रति किलो है। ऊंचे दाम के बावजूद ग्राहक काफल बड़े चाव से खरीद रहे हैं। उसने बताया कि काफल को वह 160 रुपये प्रति किलो की दर से रानीखेत मार्ग पर स्थित पाडली से खरीदे हैं। रामपाल के मुताबिक पदमपुरी व शहरफाटक आदि क्षेत्रों में भी काफल पक गए हैं। औषधीय गुणों को देखते हुए ग्राहक भी कीमत को नजरअंदाज कर रहे हैं। मौसम का यही रुख रहा तो बाजारों में काफल की आमद बढ़ने का अनुमान है। बहरहाल सरोवर नगरी में काफल ने मिठाई के दामों को पीछे धकेल दिया है।
 


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

The way forest are being cut by the people, the coming days Kafal will also be hardly seen.

Kahan se khayoge kafal jungle hi nahi rahe to.

kya khabar di hai bhai sachi mai maja aagaya .. aur kafal ka naam sun kar to waise hi muh mai se pani aa gaya..

jaldi jaata hoon kafal khane ab..



काफल ने फीका किया मिठाई का स्वाद

जागरण कार्यालय, नैनीताल: जलवायु परिवर्तन के कारण समय से पहले पक चुका पर्वतीय कंदमूल काफल सरोवर नगरी में मिठाई से भी अधिक दामों में बिक रहा है। समय से पहले पके काफलों पर रस भले ही कम हो लेकिन खरीदने वालों की कमी नहीं है। दो सौ रुपये प्रति किलो कीमत होने के बावजूद काफल का स्वाद लेने वाले स्वयं को भाग्यशाली समझ रहे हैं। उल्लेखनीय है इस साल बारिश व बर्फबारी न होने के कारण पर्वतीय अंचलों में जलवायु परिवर्तन का असर साफ नजर आ रहा है। बुरांश जहां समय से पहले खिलकर खुशबू बिखेर रहा है, वहीं काफल लोगों के मुंह में मिठास घोल रहा है। आम तौर पर अप्रैल-मई में पकने वाला काफल जनवरी-फरवरी में ही बाजारों में धूम मचा रहा है। मौसम विज्ञानी इससे भले ही चिंतित हों लेकिन काफल बेचकर आजीविका चलाने वालों की बल्ले-बल्ले हो रही है। पिछले 15-20 साल से काफल व अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के कंदमूल व अन्य फल बेचकर आजीविका चलाने वाले हस्तिनापुर, हरियाणा निवासी रामपाल सिंह के अनुसार समय से पूर्व पके काफल का दाम वर्तमान में दो सौ रुपये प्रति किलो है। ऊंचे दाम के बावजूद ग्राहक काफल बड़े चाव से खरीद रहे हैं। उसने बताया कि काफल को वह 160 रुपये प्रति किलो की दर से रानीखेत मार्ग पर स्थित पाडली से खरीदे हैं। रामपाल के मुताबिक पदमपुरी व शहरफाटक आदि क्षेत्रों में भी काफल पक गए हैं। औषधीय गुणों को देखते हुए ग्राहक भी कीमत को नजरअंदाज कर रहे हैं। मौसम का यही रुख रहा तो बाजारों में काफल की आमद बढ़ने का अनुमान है। बहरहाल सरोवर नगरी में काफल ने मिठाई के दामों को पीछे धकेल दिया है।
 


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
पहाड़ का जीवनदायी वृक्ष बांज का अस्तित्व खतरे मेंMar 11, 01:02 am

जैंती (अल्मोड़ा): पहाड़ में बांज के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सदियों से ग्रामीणों का यहां के जल, जंगल व जमीन से गहरा नाता रहा है। यहां के जल व जमीन को बचाये रखने में बांज के घने जंगलों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, लेकिन वर्तमान में माफिया तंत्र द्वारा विकास के नाम पर बांज के वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। वन महकमा प्राय: देर से पनपने वाले बांज के स्थान पर चीड़ आदि का रोपण ग्रामीणों के विरोध के बावजूद करते जा रहा है।

इस संबंध में राज्य वानिकी पुरस्कार प्राप्त सरपंच पान देव थुवाल का कहना है कि जब तक ग्रामीणों की जंगलों से सीधी भागीदारी नहीं होगी, तब तक बांज क्या किसी भी वृक्ष को अकेले सरकार के भरोसे नहीं बचाया जा सकता। उनका मानना है कि बांज के वृक्ष से ग्रामीणों को चारा पत्ती, खेती के औजार व खाद पानी मिलता है, लेकिन इन जंगलों पर सीधे सरकारी हस्तक्षेप से लोग चोरी हुए जंगलों को काटते हैं। यह वन पंचायत डामर का उदाहरण देकर बताते हैं कि यहां वन पंचायत ने ग्रामीणों को विश्वास में लिया। परिणाम स्वरूप पिछले 17 वर्षो से मौरनौला जंगल में वनाग्नि की एक भी घटना नहीं हुई।

प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग के प्राचार्य डा.जीएस खाती बताते हैं कि बांज सर्वाधिक जल शोषक है। अत: इसे पनपने के लिए अच्छी मिट्टी एवं उत्तरी ढलान आवश्यक है। डा.खाती ओक प्रजाति के बांज के पौधों के रोपण पर बल देने की बात कहते हैं। ताकि ग्रामीणों के इससे रेशम भी प्राप्त हो सके। सिविल सोयम वन प्रभाग के एसीएफ बीएस शाही का मानना है कि बांज के वृख के समाज को कई फायदे हैं, इसलिए समाज में इसके दुश्मन भी कई हैं। बांज के वृक्षों का पुन: उत्पादन कम होने की वजह भी खाती जी का कहना है कि इसका बीज जमीन में गिरने के एक सप्ताह के अंदर खराब हो जाता है। जिससे प्राकृतिक पुनरउत्पादन नहीं हो पाता। जंगल को अपना मायका समझने वाली क्षेत्र की महिलाओं की राय इससे भिन्न है। उनका मानना है कि जंगलों से ग्रामीणों के सारे हक-हकूक छीन लिये गये हैं।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal.html?pgn_current=2

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
हम लोगों को यह समझना होगा और सभी को समझाना होगा कि बांज केवल वृक्ष ही नहीं है, बल्कि यह हमारा मित्र वृक्ष है, जहां< बांज के पेड़ की मजबूत जड़े जमीन नहीं कटने देती वहीं उसकी नम पत्तियां पौष्टिक चारे के काम आने के साथ ही अपने आस-पास नमी को एकत्र करता है, जिससे बांज के जंगल का पानी बहुत ठंडा होता है। साथ ही बांज के पेड़ में अनेक औषधीय गुण होने के कारण इसके जंगल के पानी में मिनरल्स भी बहुतायत में होता है।
       इसलिये इसका संरक्षण बहुत आवश्यक है.....बांज हमारी संस्कृति में भी बसा है रचा है, अगर हम इसकी अनदेखी करेंगे तो नुकसान हमारा ही होगा।   बांज के साथ ही उतीस, देवदार, बुरांस और काफल के पेड़ों के संवर्धन और संरक्षण की आज बहुत जरुरत है।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22