Author Topic: How To Stop Migration From Uttarakhand? - उत्तराखंड से विस्थापन कैसे रोके?  (Read 82752 times)

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 353
  • Karma: +2/-0

The above issues seems to have become incureable diseases. Govt is only focusing for 2010 election and not taking these crucial issues seriously.

There are no oppose from Uttarakhand CM's statement on this issue., it is surprise !


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
        From:  PauriGarhwal@yahoogroups.com [mailto:PauriGarhwal@yahoogroups.com] On Behalf  Of Dr Biharilal Jalandhari
  Sent: Tuesday, November 16, 2010 5:48 PM
  To: PauriGarhwal@yahoogroups.com; uttrakhandmahasabha.punjab@gmail.com;  uttaranchalsamajmumbai@gmail.com
  Subject: Re: [PGGroup] CM
निशंक Says- पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहा पलायन चिंता का विषय नहीं, बल्कि गौरव की बात है।
         
 
     महोदय पलायन  उत्तराखंड के लिए अभिशाप बनकर उभर रहा है ! आज के विकाश्वादी युग में पलायन के  क्या मायने माने जा सकते हैं ! उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जिन क्षेत्रीय संसाधनों के आधार पर योजनायें बनाई जानी थी और पहाड़ों में  नए नए रोजगार के साधन विकसित किये जाने थे उनपर इन दस  वर्षों में इंच भर भी काम नहीं हुआ ! हाँ यह जरूर हुआ की सिडकु जैसी बहुप्रतीक्षित  योजनाओं का कुछ लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए अवश्य शुभारम्भ किया गया ! विकास में  मायने में हमें उत्तर और पुर्बोत्तर के राज्यों के सामान भोगोलिक परिस्थिति में उनके विकास की गति के साथ तुलना कर प्रेरणा लेनी चाहिए ! परन्तु उत्तराखंड के नेताओं में जबतक समेटने की नीति  रहेगी तबतक उत्तराखंड की विकास सम्बन्ध में  सोच ही नहीं बन सकती ! हम उत्तराखंड से बाहर रहकर केवल अपनी माथा पची ही कर सकते  हैं उत्तराखंड में विकास की बात करने के लिए हमें पहले अपने वजूद बनाना होगा  क्योकि हमारा तो अपने गाँव में पितरों का झोपड़ा जमीदोश हो गया है ! मुख्य मंत्री देश  काल और परिस्थिति को देखकर ही इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं ! हम ने उत्तराखंड से बाहर आकर ही सीखा है परन्तु अब जरुरत है उस सीखी हुयी विद्या का सदुपयोग उत्तराखंड  के विकास को आगे बढ़ाने में करने की !
         पहले हम दूसरे के  लिए काम करते थे अब समय आ गया है अपने लिए अपने क्षेत्र में काम करने की.....आयें .....बढ़ें ....साथ चले ...अभाउम सभा  के साथ .....
   डॉ बिहारीलाल जलंधरी
         09650188494, 09650199494,

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
fromSubhash Kandpal <subhash@tisindia.com>
reply-toyounguttaranchal@yahoogroups.com
toyounguttaranchal@yahoogroups.com
dateWed, Nov 17, 2010 at 3:57 PM
subject[YU - All India Society] RE:CM निशंक Says- पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहा पलायन चिंता का विषय नहीं, बल्कि गौरव की बात है।
mailing list<younguttaranchal.yahoogroups.com> Filter messages from this mailing list
mailed-byreturns.groups.yahoo.com
signed-byyahoogroups.com
unsubscribeUnsubscribe from this mailing-list
hide details 3:57 PM (4 hours ago)
Images are not displayed.
Display images below - Always display images from subhash@tisindia.com                                                                                       
उत्तराखंड से हो  रहे लगाता पलायन को मेरे ख्याल से केवल सरकार से जोड़ना उचित नहीं होगा. सरकार की  उदासीनता के साथ साथ इसमें हम लोगों(उत्तराखंडी) की भी अहम् भूमिका है. अपने  ब्याक्तिगत अनुभव के आधार पर मैंने ये अनुभव किया कि हमारे ऐसे बहुत सारे लोग  (परिवार) हैं जिन्होंने फिर कभी उत्तराखंड की और मुड़ने का प्रयास नहीं किया. रोजगार  के लिए पलायन एक अलग बात है और स्थायी पलायन अलग बात है. आज उत्तराखंड के विभिन  गांवों मे देखने को मिल सकता कि आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों ने अपने पूर्वजों  की जमीन जायदाद या तो बेचकर अन्य शहरी क्षेत्रों को अपना निवास बना दिया है या फिर  कभी भी वापस लौटने मे रुचि नहीं दिखाई है. आज भी हमारे बीच मे कई लोग हैं  जिन्होंने अपने गाँव और अपने वर्तमान  कर्मस्थली से पूरा सामंजस्य बिठाये  हुए हैं. आज भी बहुत सारे क्षेत्र ऐसे देखने को मिलते हैं जहाँ मूलभूत सुख  सुविधाएँ होने के बावजूद भी लोग वहां पर रहना पसंद नहीं करते है, भले ही इसका प्रतिशत कम हो.  आज भी हमारे बीच मे कई ऐसे युवक युवती हैं जिनका जन्म और शिक्षा दीक्षा दिल्ली  जैसे मेट्रो शहरों मे हुई हैं लेकिन जब उनसे ये पूछा जाता है कि क्या कभी अपने  गाँव जाना होता है तो बहुत सारों का जवाब न मिलता है. इसके जिम्मेदार एक तरफ से हम  भी है और हमें भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और आने वाली पीड़ी को इसके प्रति  आकर्षित करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि उनका लगाव अपनी पैत्रिक भूमि के प्रति बना  रहे.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
from   Preetam Singh Lingwal <preetam.lingwal@gmail.com>
reply-to   PauriGarhwal@yahoogroups.com
to   PauriGarhwal@yahoogroups.com
cc   kumaoni-garhwali@yahoogroups.com
date   Tue, Nov 16, 2010 at 9:25 AM
subject   Re: [PGGroup] CM निशंक Says- पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहा पलायन चिंता का विषय नहीं, बल्कि गौरव की बात है।
mailing list   <PauriGarhwal.yahoogroups.com> Filter messages from this mailing list
mailed-by   returns.groups.yahoo.com
signed-by   yahoogroups.com
unsubscribe   Unsubscribe from this mailing-list
   
hide details Nov 16 (2 days ago)
   
Images are not displayed.
Display images below - Always display images from preetam.lingwal@gmail.com
 

Dear M S Mehta,

Greetings!

Kindly don't get stunned with Political statements. Be cool, ... ... ..
just see what good thing we can contribute to our state.... & do not take
out unnecessary thing from a political statements... they keep changing
it....

Take his statement as challenge & when you are satisfied with your stay in
Metro City / 2 tier city go back & stay in your own village for more than
40days.......

Five minutes of demonstration is better than an hour of talk.

regards
Preetam Singh LIngwal

Uttaranchal Certified Organic Food in Mumbai..........GITC
2010/11/15 M S Mehta <msmehta@merapahad.com>

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
Dear Mehta Ji,
 
I have observed few odd combinations causing degradation in quality of education in mera pahad like there are schools but no teachers, there are teachers but no students, there are students but no schools, there are schools but no students. This is all due to ill governance. Tech institutes are being allowed to open like mushrooms, (I Bold/Underline).
 
Thanks to BRO, otherwise where are the Roads.
 
Kindly make me understand Preetam ji's email, as I am not yet understand. I join you to condemn (Dr.?) Nishank's statement on migration. He has not yet understand the brain drain from uttarakhand. 

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

खांड गांव के नौ परिवार असमंजस में
============================

खांड गांव संख्या तीन के नौ परिवार सरकार की विस्थापन प्रक्रिया से असमंजस की स्थिति में हैं। विस्थापन के लिए तैयार की गई दूसरी सूची में भी नौ परिवारों को शामिल न किया जाना लोगों की समझ में नहीं आ रहा है।

मोतीचूर एलीफैंट कॉरीडोर की जद में आ रहे जोहर खांड गांव-3 के विस्थापन की प्रक्रिया में यहां लगातार हो रहे हादसों के बाद कुछ तेजी आई है। हाल में ही खांड गांव के तीन लोगों की हाथी के हमले में मौत के बाद प्रशासन की कवायद धरातल पर उतरने लगी। प्रशासन ने गांव के 32 परिवारों के विस्थापन की अंतिम सूची तैयार कर उन्हें प्रस्तावित पुनर्वास स्थल लालपानी विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी, मगर इसी गांव में कॉरीडोर की परिधि में रह रहे नौ परिवारों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। खांड गांव के विस्थापन को लेकर वर्ष 2002 में प्रारंभिक सर्वेक्षण किया गया था। इसके बावजूद भी यहां नौ अन्य परिवारों को बसाया गया, मगर यहां से विस्थापन की सूची में उन्हें शामिल नहीं किया गया। वर्तमान में उक्त परिवार भी कॉरीडोर की जद में आते हैं और उसी समस्या से पीड़ित हैं। ऐसे में शासन स्तर पर हो रही विस्थापन की कार्रवाई से वह बेहद नाराज हैं। प्रभावित परिवारों का आरोप है कि विस्थापन प्रक्रिया में भेदभाव किया जा रहा है। विस्थापन की सूची में शामिल नहीं हो पाए जगवीर परमार, हरभजन पंवार, अनिल रावत, शूरवीर कंडियाल, जगदीश उनियाल, श्रीमती विजया व लक्ष्मी देवी आदि ने सूची में शामिल 32 परिवारों के साथ विस्थापन की प्रक्रिया में शामिल करने की मांग करते हुए पार्क प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6936938.html

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
पलायन से संकट में पड़ी पंडिताई
« Reply #136 on: December 16, 2010, 02:43:44 AM »
पलायन से संकट में पड़ी पंडिताई   हल्द्वानी। पहाड़ों पर पंडिताई करने वालों पर जबरदस्त संकट में हैं। यजमानों के पलायन और पाश्चात्य संस्कृति के चलन के चलते जजमानों में रोजी-रोटी की समस्या गहराने लगी है। पचासों गांवों तक फैला पूजा-पाठ का पेशा कस्बों और छोटे-छोटे शहरों में सिमट गया है। कभी यजमानों की पलकों पर बैठे रहने वाले पंडित जी आज पेट के खातिर पत्थर तोड़ने को मजबूर हैं। पहाड़ों पर पलायन की चौतरफा मार पड़ी है। पूजा-पाठ का पवित्र का काम करने वाले पूजारी भी इससे अछूते नहीं हैं। पिछले दस सालों में गंगोलीहाट, देवीधूरा, दन्यां, चंपावत और पिथौरागढ़ में कई पंडितों ने अपने पारंपरिक पेशे से तौबा कर ली है। डीडीहाट, बेरीनाग और कनालीछीना जैसी तहसीलों में पंडितों को महीनों किसी कर्म-कांड के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिन पंडितों के पास पुरखों की जमीन थी उन्होंने खेती को प्रमुख व्यवसाय बना लिया है। काम न मिलने के कारण कई पंडित मजदूरी करने को मजबूर हैं। बेरोजगारी का हाल देखते हुए नई पीढ़ी भी इसमें रुचि नहीं ले रही है। इसी का परिणाम है कि पहाड़ों पर संस्कृत विद्यालय भी बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जीडी त्रिपाठी कहते हैं कि यजमानों के पलायन और राजआश्रित होने की इच्छा के कारण आज पंडिताई संकट में पड़ गई है। पहाड़ के गांवों में काम न मिलने के कारण अब पंडित हरिद्वार और नैनीताल की ओर पलायन कर रहे हैं। पिथौरागढ़ में चालीस सालों से पंडिताई कर रहे लीलाधर उप्रेती बताते हैं कि पिछले दस सालों में पूजा-पाठ के काम में तेजी से गिरावट आई है। पहाड़ी जिलों के कई गांवों में आज पूजा के लिए गोमूत्र तक नहीं मिल पाता है। पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण भी पंडिताई के पेशे को चोट लगी है। बीस साल से बागेश्वर और आसपास के इलाकों में पूजा-पाठ संपन्न कराने वाले भुवन कांडपाल कहते हैं कि उन्होंने अब कृषि को अपना मुख्य व्यवसाय बना लिया है।  मैदानी क्षेत्रों की ओर पलायन कर चुके यजमानों के आमंत्रण पर ही अब वे पूजा-पाठ करते हैं। चंपावत जिले के एक बड़े क्षेत्र में पंडिताई करने वाले हरिदत्त पुनेठा कहते हैं कि आज पहाड़ के दूरस्थ गांवों में केवल गरीब लोग रह गए हैं। पंचेश्वर की तरह कई इलाके हैं जहां मीलों पैदल यात्रा करनी पड़ती है। बावजूद इसके भर पेट भोजन के लिए दक्षिणा नहीं मिल पाती।   http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
Banking on the young
Shishir Prashant / Dehradun December 21,2010, 0:09 IST
Union Bank, Punjab National Bank and State Bank of India to set up skill development institutes in Uttarakhand.
When Union Bank Chairman and Managing Director M V Nair came to Dehradun two years ago, he was concerned by the migration of talented youth from the hills of Uttarakhand.
Nair soon met then Chief Secretary S K Das and floated the idea of setting up a new training institute at Dehradun, to impart knowledge and hone the skills of the youth in agriculture, horticulture, forestry and various entrepreneurial fields, so that they could set up their own units.
Now, Nair’s dream project is expected to take final shape, as Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank has agreed to provide adequate land for the training institute.
Union Bank is not alone in setting up such a skill development institute. Punjab National Bank (PNB) too has approached the state government to set up a farmers’ skill enhancement centre on similar lines.
Other banks are also eager to launch similar new innovative projects under their corporate social responsibility (CSR) initiatives.
“We are ready to invest around Rs 10 crore in our proposed project, through which we will try to check the scourge of migration from the hills. The chief minister is now showing a lot of enthusiasm in our project,” said J P Bahuguna, deputy general manager of Union Bank here.
Union Bank already has a well-trained and qualified team of agriculturists who are improving the skills of farmers in the Sahaspur area of Dehradun district. It was due to the efforts of this team that farmers in Shankarpur village of Sahaspur block are now reaping good dividends.
For example, Madhu Singh is now earning an annual income of Rs 50,000-60,000 by growing gerberas at his fields at Shankarpur village, which has been adopted by the Union Bank.
According to V K Srivastava, circle head of the PNB here, the bank is also ready to invest Rs 10-15 crore in its proposed farmers’ training institute at Dehradun. PNB is seeking six to seven acres of land from the government for this purpose.
The PNB institute will provide training to farmers in tractor repair, poultry farms, polyhouses, composting and basic computer skills. “A majority of the people in Uttarakhand are working in the agriculture sector. We are committed to providing the best knowledge to farmers through our CSR programme,” said Srivastava. The institute will have a capacity of training nearly 80-90 people at a time.
State Bank of India (SBI) has also taken up a similar project through the Central government’s sponsored scheme in at least nine districts of Uttarakhand, said S P Kalara, assistant general manager of SBI here.
Source - epaper.business-standard

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 
This is very-2 shocking news. If is true, a big failure for Uks Govt.
===============================================
 
  जन शून्य गांवों पर अलग-अलग मत     Dec 20, 11:22 pm      शंकर सिंह भाटिया, देहरादून
यदि जनगणना विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तराखंड के अब तक 1065 गांव जन शून्य हो चुके हैं। यदि सिर्फ 1991 से 2001 के बीच जन शून्य हुए गांवों पर गौर करें तो तीन विभाग अलग-अलग आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। जनगणना विभाग के अनुसार इस दौरान 89 गांव जन शून्य हुए, संख्या निदेशालय के अनुसार इसी काल खंड में 58 गांव जन शून्य हुए हैं, जबकि राजस्व विभाग द्वारा विधान सभा के पटल पर रखे गए आंकड़ों के अनुसार 160 गांव इस दौरान जन शून्य हुए हैं।
जनगणना विभाग केंद्रीय एजेंसी है, जो प्रत्येक दस वर्ष में जनगणना करता है। इस एक दशक में जन शून्य हो चुके गांवों का सबसे बेहतर आंकलन इसी विभाग के पास होना चाहिए। यदि जनगणना विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इन आंकड़ों के अनुसार सन् 2000 में बने वर्तमान उत्तराखंड राज्य की वर्तमान सीमा में अब तक कुल 1065 गांव जन शून्य हो चुके हैं। इन गांवों में कभी आबादी थी। जनगणना विभाग ने बीसवीं सदी के अंतिम दशक 1991-2001 में जन शून्य हो चुके गांवों के आंकड़े अलग से दिए हैं। इस दशक में 89 गांव उत्तराखंड में जन शून्य हुए हैं।
अर्थ एवं संख्या निदेशालय से सूचना के अधिकार में मांगे गए आंकड़ों के अनुसार सन 1991-2001 के दशक में राज्य में 58 गांव जन शून्य हुए हैं। जबकि सितंबर में विधानसभा सत्र के दौरान एक सदस्य के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा है कि 1991-2001 के दशक में राज्य में 160 गांव जन शून्य हुए हैं।
उत्तराखंड जबरदस्त पलायन के दौर से गुजर रहा है। एक छोटे से राज्य में इतनी बड़ी संख्या में गांवों का जन शून्य होना इस पलायन की सच्चाई सामने लाता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि तीन सरकारी विभाग एक ही काल खंड में जन शून्य हो चुके गांवों के बारे में अलग-अलग आंकड़े क्यों पेश कर रहे हैं। तीन विभागों के आंकड़ों में जब एकरूपता नहीं है तो इसका मतलब है कि आंकड़ों को लेकर कहीं गड़बड़ी है। इतने गंभीर मामले पर सरकारी विभागों का यह रवैया कई सवाल खड़े करता है।
जन शून्य गांवों के मामले में तीनों विभागों के जिलेवार आंकड़े भिन्न-भिन्न हैं। राजस्व विभाग के अनुसार 1991-2001 के बीच ऊधमसिंह नगर जिले में 15 गांव जन शून्य हुए हैं। जबकि संख्या निदेशालय और जनगणना विभाग के अनुसार इस दौरान ऊधमसिंह नगर जिले में एक भी गांव जन शून्य नहीं हुआ। हरिद्वार तथा देहरादून जिलों को लेकर भी तीनों विभागों के बीच इसी तरह की मत भिन्नता है।
सवाल यह उठ रहा है कि यदि सरकारी विभाग पलायन के इस भयावह रूप को लेकर एक मत नहीं हैं, तो पलायन रोकने के लिए कारगर नीति किस तरह बनेगी और कैसे क्रियान्वित हो पाएगी।
 
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7060813.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Some of the issues of Uttarakhand have become like uncureable disease. Migration is one of them. Practically speaking the, the objective behind formation of Uttarakhand state to stop migration from hills. Unfortunately, our Govts could not even mitigate the migration, forget completely stoppoing of migration from hills.

We are the people responsible for this.. somewhere. ?

Where we have to this ...

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22