one of the reasons.
सौंरा-जवाड़ी: पेयजल संकट के कारण पलायन जारीMay 17, 11:30 pm
रुद्रप्रयाग। दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत वाले जिला पंचायत क्षेत्र सौंरा-जवाड़ी में प्रतिदिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इस कारण लोगों का पलायन शुरू हो गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए विभागीय लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए शीघ्र समस्या का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
दर्जनों ग्राम पंचायतों वाले जिला पंचायत क्षेत्र सौंरा-जवाड़ी में वर्षो से पेयजल की समस्या चली आ रही है। इस वजह से क्षेत्र में पलायन बदस्तूर जारी है। वर्ष 2006 में लस्तर गाढ़ से सौंरा जवाड़ी क्षेत्र के लिए स्वीकृत पेयजल योजना भी अधर में लटकी हुई है। योजना स्वीकृत होन के दो वर्ष बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत जवाड़ी, दरमोला, तरवाड़ी, कालापहाड़, स्वीली, सेम, डुंगरी रौठिया, गागड़, गवाणा, डुंगरा, घेघड़, सौंदा, तिमली, कफना, सौंरा, सतनी, बांसी, पपड़ासू, रतनुपर, मेदनपुर, पिनगढ़ी, कांडा तथा क्वीला गांव पड़ते है। हजारों की आबादी के बीच अब तक ऐसी पेयजल योजना का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। इसके विपरीत इन गांव के लिए स्वीकृत योजना विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ी हुई है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी ने सूबे के मुख्यमंत्री को समस्या का ज्ञापन देते हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि समय रहते समस्या का निराकरण नहीं होता तो समस्त क्षेत्रीय जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।