Author Topic: How To Stop Migration From Uttarakhand? - उत्तराखंड से विस्थापन कैसे रोके?  (Read 115683 times)

Sunder Singh Negi/कुमाऊंनी

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 572
  • Karma: +5/-0
dil ka aalam me kya batun tumhe.

abhi-abhi gaon se aaya hun gaono me asubidha to hai lekin us asubidha ka apna hi ek alag anand hai.

haste-haste katange raste.

4-5 K .M. ki doori to kya. 40-50 K .M. ki doori tay karke aaya hun wo bhi delhi se turant jakar.
mene wahan ke logo ko jara saa bhi ye mahasoos nahi hone diya ki me dilhi se aaya hun.
(yaani jaisa desh wesaa vesh)

apni bhasha apne log.

waha ke logo ke saath apni bhasha me baat karna or wahi ki panaawe me dhal jana.

( yaani ekdam gaon ka aadami)

bahoot se se logon ne mujhse pucha kya kaam karte ho?

mene behichak bataya, jhadu pocha karta hun, chay banata hun, paani pilata hun. bartan dhota hun.
tapti garmi me market me jata hun, subaha 7 baje se raat 11 baje tak kaam karta hun.

to bahut se longo kahana tha ki tumhare sahar se to hamara gaon hi acha hai.

( note ye mere kaam ki sachaayi hai)

Sunder Singh Negi/कुमाऊंनी

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 572
  • Karma: +5/-0
sachayee se hi palayan rukega. hum karte kuch or hai bayan kuch or karte hai. jis se gaon ke sidhe sadhe logon me sahar aane ki utsukta badti hai.

ranbeer

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 54
  • Karma: +1/-0
hello negi ji...........i am ranbeer kathait.................

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
नेगी जी आपने सही बात कही है. शहरों से गांव जाकर लोग कुछ ज्यादा ही बाहरी दिखावा करते हैं. जिससे गांव के लोग भ्रमित हो जाते हैं.

लेकिन पलायन तो तब ही रुक पायेगा जब गांवों में ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

sachayee se hi palayan rukega. hum karte kuch or hai bayan kuch or karte hai. jis se gaon ke sidhe sadhe logon me sahar aane ki utsukta badti hai.

ranbeer

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 54
  • Karma: +1/-0
hello negi ji, i am an uttaranchali, are you in delhi, if yes, can you let me know something about uttaranchali, those who are in delhi..............i mean what would you like to say about uttaranchali...............

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


One more thing, I would like to add. We should only not wait for Govt to start some initiative so that some employment opportunities can be generated.

Self employment is also an area where there is need to take initiative by individual level and help from Govt side can be caught.

Govt should encourage for self employment and should loan and other facilities whosoever want to take employment generating related initiative. 

ranbeer

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 54
  • Karma: +1/-0
hello Mehta ji, i am an uttaranchali, are you in delhi, if yes, can you let me know something about uttaranchali, those who are in delhi..............i mean what would you like to say about uttaranchali...............

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Go through news .
===================

उत्कंडा: ग्रामीणों की मजबूरी बनी पलायन

चम्बा(नई टिहरी गढ़वाल)। सरकार भले ही हर गांव को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व यातायात की सुविधा देने का दावा कर रही है, लेकिन आज भी कई गांव ऐसे है जहां सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। नरेन्द्रनगर प्रखंड का उत्कंडा गांव सुविधाओं के अभाव में गांव में तेजी से पलायन हो रहा है।

पृथक उत्तराखंड बनने के बाद भी उत्कंडा गांव की न दिशा बदली न दशा। चम्बा-ऋषिकेश मार्ग के खाड़ी से यह गांव 10 किमी दूर है। गांव की सबसे बड़ी समस्या इसके सड़क से न जुड़ना है। घास, लकड़ी हो या राशन ग्रामीणों को कंधों पर ढोना पड़ता है। कभी इस गांव में 50 परिवार निवास करते थे, लेकिन अभावों के चलते ग्रामीणों ने यहां से पलायन कर दिया है और आज गांव में 20 परिवार रह रहे हैं। गांव में न शिक्षा की व्यवस्था है और स्वास्थ्य की। प्राइमरी के बाद यहां के बच्चों को जाजल या चौंपा आना पड़ता है। स्वास्थ्य सुविधा न होने से ग्रामीणों को 50 किमी दूर नरेन्द्रनगर या ऋषिकेश जाना पड़ता है। विद्युतीकरण के नाम पर यहां लाइन तो पहुंचाई गई है लेकिन माह में दस दिन ही उजाला होता है। पेयजल सुविधा के नाम पर प्राकृतिक स्रोतों के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

ग्राम प्रधान मुसद्दी लाल का कहना है कि उनकी जो समस्याएं हैं उस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। यहां तक की चुनाव के समय इस गांव में कोई वोट मांगने तक नहीं आता। अदरक, पिंडालू, राजमा जैसी नकदी फसलों के लिए प्रसिद्ध गांव के लोगों की मांग है कि उन्हें सबसे पहले सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। विधायक नरेन्द्रनगर ओम गोपाल रावत का कहना है कि वह इस गांव की समस्या से वाकिफ हैं तथा चौंपा, पिपलेथ से उत्कंडा सड़क निर्माण को वित्तीय स्वीकृति दिला चुके हैं तथा अन्य जो समस्याएं हैं उनके निस्तारण के लिए वह प्रयासरत हैं।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6512058.html

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
लगता है उत्तराखण्ड के लिये पलायन नियति बन गया है, गांव के गांव खाली हो रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग अपनी सामर्थ्यानुसार पलायन करने को मजबूर हैं। प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून के आस-पास के गांव भी इससे अछूते नहीं है, ्दैनिक जागरण में शंकर सिंह भाटिया की एक रिपोर्ट प्रस्तुत है।
 
 
 तो पहाड़ों का क्या हाल होगा    शंकर सिंह भाटिया, देहरादून देहरादून जिले में रायपुर ब्लाक के अंतर्गत तिमली मानसिंह गांव तीस साल पहले उजड़ना शुरू हुआ था। अब इस गांव में सिर्फ खंडहर ही बचे हैं। गांव की जमीन बंजर हो चुकी है। यदि राज्य की राजधानी के निकटवर्ती गांव का यह हाल है तो पहाड़ों के दूर दराज के गांवों का क्या हाल होगा, अनुमान लगाया जा सकता है। तिमली मानसिंह गांव की देहरादून से मोटर मार्ग और पैदल दूरी करीब बारह किमी है। राजधानी से इतने करीब बसे गांव का पूरी तरह से पलायन हो जाना हमारी सरकारों की गांव विरोधी नीति पर अंगुली उठाती है। सवाल उठ रहा है कि क्या हमारी सरकार की नीतियां गांव विरोधी है। इसलिए एक-एक कर गांव खाली होते जा रहे हैं। तिमली के निकटवर्ती बौंठा गांव की निवासी कमला देवी और बसंती देवी कहती हैं कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सड़क है। यदि गांवों में पहुंचने के लिए सड़क बन जाए तो सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बौंठा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की तीन कक्षाओं में सिर्फ सत्रह बच्चे अध्ययनरत हैं। इस बिखरे हुए गांव में अभी लोग पूरी तरह पलायित नहीं हुए हैं। हालात बताते हैं कि कोई भी गांव में नहीं रहना चाहता। तिमली मानसिंह गांव से करीब तीस साल पहले पलायन शुरू हुआ था। वहां के लोग देहरादून तथा मालदेवता में आकर बस गए थे। पहले वे गांव में आ जाकर खेती कर लेते थे। अब वे इतना लंबा सफर पैदल तय करने को तैयार नहीं हैं। इस कारण गांव में घर पूरी तरह खंडहर हो चुके हैं, जबकि खेत जंगल में बदल गए हैं। गंभीर सवाल सरकार की नीतियों को लेकर उठ रहा है। हालांकि इस गांव का पलायन संयुक्त उत्तर प्रदेश के दौरान ही हो चुका था। सरकार की नीतियां जैसी तब थी, वैसी ही आज भी बनी हुई हैं। कैबिनेट मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान पलायन का सवाल सबसे प्रमुखता से उठता था। दस साल बाद हालात और बदतर हुए हैं। आश्चर्य तब भी होता है जब आज के तिमली गांव में आयोजित हुए कार्यक्रम में कई तरह की घोषणाएं हुई, विकास की कई रूपरेखाएं तय की गई लेकिन इस पूरे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सड़क पर कोई नहीं बोला। यह संपूर्ण क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां तक सड़क पहुंचने में वन भूमि का हस्तांतरण सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। ठीक यही हालत उत्तराखंड के दूरदराज के उन गांवों की भी है, जहां सड़क पहुंचाने में वन भूमि का हस्तांतरण बाधक बना हुआ है। पूरे राज्य में सालों से हजारों सड़क मार्ग वन भूमि हस्तांरण न हो पाने की वजह से अधर में लटके हुए हैं। जब राज्य के सबसे विकसित शहर देहरादून के निकट बसे गांवों का यह हाल है तो दूरदराज के सीमावर्ती गांवों का क्या हाल होगा। गांव की बदहाली का मॉडल बन गए उत्तराखंड को अपने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से कुछ सबक अवश्य सीखने चाहिए।

lpsemwal

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 56
  • Karma: +2/-0
Dear Pant ji/Mehta ji,
Pl. find some photo and reports on the model:
A formal note of welcome was presented for all the participants and the purpose of the workshop was explained as an Opening for the forum through a Presentation on the model by Director, SJS, Shri L.P. Semwal
DIRECTOR, SJS, SHRI L.P. SEMWAL - WHY A NEW APPROACH FOR THE DEVELOPMENT OF INDIA’S FARMERS IS NEEDED?
The Context for Agriculture Value Addition And Marketing was explained as
• Marginalized and small farmers tend to get caught in the powerful grip of middlemen, informal lenders and other intermediaries.
• Lack of Collective Action on part of farmers.
• Private sector hesitant of giving ownership of the value chain to the farmers and is exploitative in nature.
• Farmer Loan and grant schemes, do not have the desired effect.
3
• As a result, most loan and grant schemes are in effect only patchy solutions rather than structural.
Limitations Of The Present Legal Forms Of Farmer Collectives were recounted as
1. In India, the most popular form of legal structures for farmer groups are Co-operatives, Self-Help Groups and Producer Companies.
2. These forms of collectives are designed to make farmers stronger and protect them from exploitation by middle men or other buyers.
3. But reasons for their limited success are

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22