पुलिस का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत (Jagran yahoo) Dec 20, 01:02 am
दन्यां (अल्मोड़ा): चंपावत से कैदियों को अल्मोड़ा ला रहा उत्ताराखंड पुलिस का वाहन अंतर जनपदीय सीमा पर बाटुली के पास करीब डेढ़ सौ फिट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में कैदी समेत तीन पुलिस कर्मियों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा नगर से करीब 25 किलो मीटर दूर भनोली तहसील में पड़ोसी जिले चंपावत की सीमा से लगे बाटुली क्षेत्र में हुआ। बताते हैं कि चंपावत से कैदियों को अल्मोड़ा ले जा रहा पुलिस का वाहन यूए-03-0941 बीती शनिवार शाम करीब आठ बजे अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल इमर्जेसी 108 सेवा व तहसील मुख्यालय को इत्ताला दी। प्रभारी डीएम डीएस गब्र्याल, एसडीएम भनोली एनएस डांगी, एसडीएम लोहाघाट टीएस मर्तोलिया, एसपी राम शरण जयंत, सीओ कमल राम, तहसीलदार एनएस जीना, प्रभारी चिकित्साधिकारी धौलादेवी केसी पंत घटनास्थल पर पहुंचे।
घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। इनमें कैदी इंद्र बहादुर निवासी नेपाल, पुलिस का वाहन चालक नर सिंह धौनी व कांस्टेबिल पंकज सिंह तब तक दम तोड़ चुके थे। गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबिल हेम चंद्र चौनलिया, कासटेबिल पप्पू राणा, कैदी मनोज सिंह अधिकारी इमर्जेसी 108 सेवा से पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।